गौतम अडानी की नेट वर्थ, घर, पत्नी, परिवार, बिज़नेस | Gautam Adani Biography in Hindi

b l kumawat

Gautam Adani Biography
Gautam Adani Biography

b l kumawat

गौतम अडानी की नेट वर्थ, घर, पत्नी, परिवार, बिज़नेस | Gautam Adani Biography in Hindi

Gautam Adani Biography in Hindi:- गौतम अडानी भारत और दुनिया के मशहूर बिजनेसमैन (Business Man) में से एक है . इसके अलावा दुनिया के तीसरे अमीर (Rich Man) व्यक्ति में इनका नाम सम्मिलित है I ऐसे में इस महान शख्सियत के जीवन के बारे में जानने की उत्सुकता हम सभी के मन में आती है कि आखिर में गौतम अडानी (Gautam Adani) इतने कम समय में इतने बड़े बिजनेस (ADANI Group) के मालिक कैसे बन गए? उनका प्रारंभिक जीवन (Gautam Adani Life) कैसा रहा, शिक्षा, (Gautam Adani Education) परिवार, घर (Gautam Adani House) कहां है? करियर की शुरुआत? उनकी पहली कंपनी, गौतम अडानी का बिजनेस, (Gautam Adani Business) कुल संपत्ति, (Gautam Adani Net Worth) सोशल मीडिया लिंक्स (Gautam Adani Social Media Links) इत्यादि अगर आप भी इन सब के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं? तो आप हमारे साथ आर्टिकल पर आकर तक बने रहें चलिए शुरू करते हैं-

Gautam Adani Biography in Hindi

आर्टिकल का प्रकारजीवन परिचय (Gautam Adani Biography in Hindi)
आर्टिकल का नामगौतम अडानी
साल2023
उम्र58 वर्ष 2022 के मुताबिक
अदानी ग्रुप के मालिक कौन है? (ADANI Group)गौतम अडानी
दुनिया के तीसरे अमीर व्यक्ति कौन है?गौतम अदानी

गौतम अडानी का प्रारम्भिक जीवन परिचय | Gautam Adani Biography

गौतम अडानी का जन्म  24 जून 1962 को अहमदाबाद, गुजरात में एक मध्यमवर्गीय जैन परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम शांतिलाल और माता का नाम शांति अदानी था। उनके घर की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी क्योंकि उनके पिता एक छोटे से व्यापारी थे और उनके घर में कुल मिलाकर 7 भाई बनते हैं जिसके कारण घर का खर्च को पूरा करने के लिए उनके बड़े भाई मनसुखभाई उत्तरी गुजरात के थरद शहर से पलायन कर गया।

पूरा नामगौतम शांतिलाल अडानी
प्रसिद्धगौतम अडानी के संस्थापक के रूप में
जन्मस्थानअहमदाबाद, गुजरात
जन्मतिथि24 जून 1962
स्कूलशेठ चिमनलाल नगीनदास विद्यालय स्कूल, अहमदाबाद, भारत
विश्वविद्यालयगुजरात विश्वविद्यालय, भारत
शैक्षणिक योगितावाणिज्य में स्नातक शुरू किया (द्वितीय वर्ष में छोड़
नागरिकताभारतीय
धर्मजैन
उम्र58 वर्ष
होमटाउनअहमदाबाद
पेशाअदानी समूह के अध्यक्ष, संस्थापक
वैवाहिकशादीशुदा
कुल संपत्ति$90.1 अरब (भारतीय मुद्रा में लगभग 11 लाख करोड़ रूपए हैं)

गौतम अडानी की शिक्षा | Gautam Adani Education

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा अहमदाबाद के शेठ सीएन विद्यालय स्कूल पूरा किया इसके बाद उन्होंने गुजरात विश्वविद्यालय में कॉमर्स की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया लेकिन दूसरे वर्ष में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी.

गौतम अडानी का परिवार | Gautam Adani Family

पिता का नामशांतिलाल अदानी
माता का नामशांता अदानी
भाई का नामविनोद अदानी
बहन का नामनाम ज्ञात नहीं
पत्नी का नाम (Gautam Adani Wife) प्रीति अदानी (Priti Adani)
बच्चों का नाम (Priti Adani Son)करण अदानी एवं जीत अदानी

गौतम अडानी का घर कहां है?  Gautam Adani House

गौतम अडानी का घर कहां है आपके मन में सवाल आ रहा है तो हम आपको बता दें कि उनका घर कई जगह पर है लेकिन उनका मूल निवास स्थान अहमदाबाद और दिल्ली में है उन दोनों घरों का पता का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

  1. गौतम अडानी के अहमदाबाद स्थित घर का पता: अडानी हाउस, मीठाखली क्रॉसिंग के पास, नवरंगपुरा, अहमदाबाद-380009, गुजरात, भारत
  2. दिल्ली में स्थित गौतम अडानी के घर का पता: लुटियंस, भगवान दास रोड के पास, नई दिल्ली, 110030, दिल्ली, भारत

गौतम अडानी के करियर की शुरूआत | Gautam Adani Career

1980 में उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण गौतम अडानी का परिवार थराद जा बसा। गौतम अडानी के बारे में कहा जाता है कि शुरुआत के दिनों में उनके इंग्लिश काफी खराब थी लेकिन उनके दोस्त मलय इंग्लिश काफी अच्छी थी और उन्होंने उसके साथ मिलकर पार्टनरशिप में बिजनेस शुरू किया 1978 में मुंबई आ गया और वहां पर महिंद्रा ब्रदर्स नाम की कंपनी में उन्होंने 2 साल काम किया काम करते हुए बिजनेस के सभी बारीकियों को सीखा और बाजार के ट्रेन को अभी अध्ययन किया उसके बाद आभूषणों के सबसे बड़े जावेरी बाजार में अपना खुद का डायमंड ब्रोकरेज खोल लिया इसके बाद उन्होंने 1981 में इंपोर्ट एक्सपोर्ट का बिजनेस शुरू किया और इस बिजनेस का उनको अच्छा खासा मुनाफा हुआ इसके बाद उन्होंने दूसरे प्रकार के कई बिजनेस का संचालन किया और उसमें सफलता भी प्राप्त किए

गौतम अडानी की पहली कंपनी

गौतम अडानी का पहला कंपनी डायमंड ब्रोकरेज फर्म है I

गौतम अडानी का बिज़नेस | Gautam Adani Business

गौतम अडानी के बिजनेस के बारे में अगर हम बात करें तो उन्होंने अपने करियर में कई प्रकार के बिजनेस शुरू किए और उनके माध्यम से ही आज वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बनता है उन सभी बिजनेस के बारे में हम आपको नीचे बिंदु अनुसार जानकारी देंगे आइए जानते हैं

  • 1982 में डायमंड ब्रोकरेज कंपनी की स्थापना की
  • साल 1985 में उन्होंने छोटे स्तर पर पोलिमय का आयात शुरू किया। जिसके बाद उन्होंने 1988 में अदानी एक्सपोर्ट की नींव रखी जो आज पूरी दुनिया में अडानी ग्रुप के नाम से जानी जाती है
  • साल 1991 ग्लोबलाइजेशन शुरू हुआ और इस दौर में उन्होंने मेटल्स, टेक्सटाइल और एग्रीकलचर प्रोड्क्ट बनाने की यूनिट अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करनी शुरू की।
  •  साल 1994 में गुजरात सरकार ने मुंद्रा पोर्ट के मैनेजमेंट को प्राइवेट कंपनियों के लिए खोला तो उसका कॉन्ट्रैक्ट उनकी कंपनी को मिल गया
  • साल 1995 में उन्होंने अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड खोली
  • उन्होंने 1996 अडानी पॉवर कंपनी की शुरुआत की और आज की तारीख में उनकी यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी थर्मल पावर उत्पादन करने वाली कंपनी है
  • साल 2020 में गौतम अडानी ने सोलर एनर्जी और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में कदम रखा I
  • साल 2021 में अडानी ने मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी अपने नाम दर्ज कर  मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया और वह आज की तारीख में दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं I

गौतम अडानी की कुल सम्पति | Gautam Adani Net Worth in rupees

अगर हम इनके कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो 2022 के मुताबिक इनके पास 90.1 मिलियन डॉलर भारतीय मुद्रा में लगभग 11 लाख करोड़ रूपए हैं . हालांकि समय-समय पर बाजार में इनके शेयरों में गिरावट भी दर्ज की जाती है . इसलिए इनका संपत्ति हमेशा ऊपर नीचे होता रहता है लेकिन हम अगर कुल मिलाकर बात करें तो आज की तारीख में गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं तो इस बात से या पता लगा सकते हैं कि उनके पास कितना पैसा होगा I

गौतम अडानी के सोशल मीडिया लिंक्स | Gautam Adani Social Media Links

Twitterclick here
Facebookclick here
Instagramclick here

FAQ’s

Q. अडानी की जाति क्या है?

Ans.गौतम अडानी एक गुजराती बनिया परिवार से ताल्लुक रखते है

Q. अडानी की कितनी कंपनी है?

Ans..अडानी की कुल 7 कम्पनियाँ है जिनमे अडानी पोर्ट, अडानी एनर्जी, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी पावर एवं अडानी विलमार लिमिटेड शामिल है।

Q. एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति कौन है?

Ans. गौतम अदानी

Leave a Comment