अगर आप PVT. Job में है तो ये जरुर करें।

Admin

Updated on:

Admin

अगर आप PVT. Job में है तो ये जरुर करें।

दोस्तों अगर आप प्राइवेट जॉब में है तो आज से ही संभाल लेना शुरू कर दो और हां अगर आप एक प्रोफेशनल डिग्री के साथ अच्छे लेवल पर जॉब कर रहे हैं तो बहुत ही बढ़िया है परंतु बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनकी उम्र 20 वर्ष से 35 वर्ष के बीच में है वे लोग बिना किसी प्रोफेशनल डिग्री के व छोटी मोटी कंपनी में काम कर अपना गुजारा कर रहे हैं ऐसे लोगों को आज से ही संभालना पड़ेगा क्योंकि वह लोग नौकरी में कुछ ही तनखा में काम कर सही से अपना गुजारा भी नहीं चला पा रहे हैं तो क्या वे पूरी जिंदगी यूं ही गुजरना जाते हैं उन लोगों को आज से ही यह दो कदम उठाने चाहिए

1 आत्म निरीक्षण

प्राइवेट जॉब एक ऐसी जॉब है जहां पर व्यक्ति की उम्र 40 वर्ष होने पर वह नौकरी बोझ लगने लगती है बच्चों की हाइट अपने कंधे से ऊपर होती है और तनख्वाह 25 से 30,000 खर्चा 35000 होता है तब पता चलता है कि 20 वर्ष की नौकरी में क्या कमाया और रोज बोस उसे ताने पडना कितना अजीब लगता है ना जो लोग अभी नौकरी स्टार्ट कर रहे हैं उनके पास अभी मौका है कुछ करने का जिनकी उम्र 40 वर्ष हो चुकी है वे अगर अभी नहीं संभले तो जीवन में बडा नहीं कर पाएंगे 50 वर्ष की उम्र में  उन्हें किसी कंपनी में ताने सुनकर ही गुजारनी पड़ेगी जिन लोगों के पास अभी समय है उन्हे शांति से सोचना चाहिए कि वे लोग क्या चाहते हैं उन्हें जिंदगी नौकरी करके ही गुजारनी है तो 40 वर्ष बाद क्या होगा अभी से सोच ले 40 वर्ष निकालने की जरूरत नहीं है क्योंकि प्राइवेट जॉब सिर्फ एक लालच है बस और कुछ नहीं जहां पर आप ना तो अपनी मर्जी से खर्च कर सकते हैं ना कमा सकते हैं प्राइवेट नौकरी अपने सपनों को हवन करने की एक भट्टी है जिसमें करोड़ लोग अपनी आहुति दे चुके हैं अगर आप अपने बारे में अभी नहीं सोचेंगे तो बाद में सोचने का मौका भी नहीं मिलेगा

2  खुद पर काम करें

आज से ही लक्ष्य बनाएं आपको जीवन में सबसे ज्यादा किस क्षेत्र में रुचि है आपकी स्किल क्या है आप अपने आप को कहां देखना चाहते हो इन सभी विषयों पर काम करना शुरू कर दें और हर रोज 2 से 3 घंटे अपनी नौकरी को करते हूये अपनी स्किल को इंप्रूव करना शुरू करें ताकि समय रहते आप अपने मन मुताबिक जीवन को जी सकें क्योंकि मैं जानता हूं हर इंसान के मन में कुछ ना कुछ सपने जरूर होते हैं और वे प्राइवेट नौकरी कर उन्हें कभी पूरा नहीं कर सकता इस नौकरी में आप दूसरों के सपनों पूरे करने में सिर्फ योगदान दे रहे हैं आपको वहां पर से चंग लालच के सिवा कुछ नहीं मिलने वाला प्राइवेट जॉब हमेशा व्यक्ति को बीच में रखती है ना उसे गरीब रखती हैं और ना उसे अमीर बनने देती है

अतः आज से ही सुरंग बनाने का काम शुरू कर दें सुरंग 1 दिन में नहीं बनती आपको हर रोज 2 से 3 घंटे नौकरी करते हुए काम करना है  एक दिन आपकी जीत जरूर होगी ।

 

Leave a Comment