अच्छे व्यवहार ने जान बचाई Best Relationship

Admin

Updated on:

Admin

अच्छे व्यवहार ने जान बचाई Best Relationship

Behave, Nice Behave, Relationship, Relationship stories

कहते हैं, पैसा हर वक्त हर जगह पर काम नहीं आता और अच्छा व्यवहार हर क्षण काम आता है | इसकी कीमत इतनी महान है, कि पैसे से नहीं खरीदी जाती और सस्ता इतना की हर गरीबी इसे अपना सकता है।

 

साहिल एक अच्छीMNC कंपनी में काम करता था | वह सभी से प्रेम पूर्वक व कुशल व्यवहार करता था | उसका किसी से कोईद्वेश नहीं था और नहीं उससे किसी व्यक्ति से परेशानी थी | वह अपना काम बड़ी सूझ बूझ से करता था |

एक दिन साहिल ठेले पर से कुछ सब्जियां खरीद रहा था, तभी एक व्यक्ति वहां पर आया और ठेले वाले से बातों –  बातों में  ही झगड़ने लगा। उसने उस गरीब की कॉलर पकड़ ली | तभी साहिल ने कहा,“अरे सर, आप इस गरीब को क्यों पीट रहे हो, आखिर इसने आपका क्या बिगाड़ा है”| वह व्यक्ति कहता है,“इसने मुझे खराब  सब्जियों के साथ पैसा भी ज्यादा ले लिया  और फिर झूठ और बोलता है, कि पैसा ज्यादा नहीं लिया”|

साहिल ने पूछा, इसने आपसे कितने रुपए ज्यादा लिए बताइए? उस व्यक्ति ने कहा,“इसने मुझसे ₹100 ज्यादा लिए और सब्जियां भी सही नहीं थी”| साहिल  ने कहा,“आप इसे छोड़ दीजिए और इसे बोलने दीजिए”| तब ठेलेवाला (भावुक होकर) कहता है, “साहब आपको कोई गलतफेमी हुई है, मैं ईमानदारी पर ही चलता हूं| मैंने कभी किसी का बुरा नहीं सोचा है”|

साहिल ने दोनों को समझा दिया था| कुछ दिनों बाद साहिल अपनी बाइक से किसी काम से जा रहा थाकि अचानक किसी कार से टकराने की वजह से उसका एक्सीडेंट हो गया | इसी समय वह ठेले वाला सब्जियों से  भरी एक गाड़ी लेकर आ रहा था, उसने देखा, कि यह तो साहिल साहब है |

उसने साहिल को संभाला और हॉस्पिटल लेकर गया। 2 दिन बाद साहिल को होश आया | तब तक साहिल का सारा परिवार वहां आ चुका था। और उन्होंने ठेले वाले का खूब शुक्रियादा किया | इतने में हॉस्पिटल में किसी लेडीज के चीखने की आवाज सुनाई दी | साहिल और परिवार वालों ने देखा, एक महिला अपने पति की लाश को लेकर डॉक्टर से उसे बचाने की मांग कर रही थी |

डॉक्टर कह रहा था,“मैडम इन्हें जल्दी हॉस्पिटल अगर कोई ले आता तो इनकी जान बच जाती, परंतु अब कुछ नहीं हो सकता, आप इन्हें ले जाइए”| जब साहिल ने उस औरत को डाडंस बंधाने उसके पास गया और उस व्यक्ति को देखते ही पहचान गया | वह व्यक्ति वही था,जो ठेले वाले से उस वक्त बतमिजी से लड़ रहा था|

साहिल को व्यवहार की कीमत पता चल चुकी थी | वह ठेले वाले के पास जाकर धन्यवाद कहता है।तभी ठेले ने कहा, “साहब आपको याद है, एक दिन एक व्यक्ति आपके सामने मुझे पीट रहा था”| साहिल ने कहा,“हां याद है” | ठेले वाले ने कहा,“उसका एक्सीडेंट हो गया, रास्ते में मैंने देख लिया था, परंतु मैं थोड़ा लेट हो रहा थातो मैंने  एम्बुलेंस को बुला कर उसे हॉस्पिटल भिजवा दिया था | अब पता नहीं वह कैसा है”|

साहिल ने कहा,“परंतु  तुमने तो मुझे खुद हॉस्पिटल पहुंचाया था”| ठेले वाले ने कहा,“सर आपकी बात दूसरीहैं और उसकी दूसरी | अब आप तो यह बताइए, आपकी तबीयत कैसी है ? साहिल ने कहा,“ठीक है”| यहां पर साहिल को सब समझ आ गया था कि एक – अच्छा  व्यवहार जीवन में कितना महत्वपूर्ण होता है |

 

Leave a Comment