A mysterious sea Creature एक ऐसा रहस्यमयी समुंद्री जीव जो दाँत तो हाथी जैसे,पर नाम एक्सपर्ट्स के लिए भी चुनौती।
A Mysterious Sea Creature रहस्यमयी समुंद्री जीव, नाम एक्सपर्ट्स के लिए भी चुनौती

सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक ऐसे अनोखे रहस्यमयी समुंद्री (A mysterious sea creature) जीवे जो कि मर चुका है. इस जीव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
दरअसल आपको बता दें यूके के वेल्स में ब्रॉड हैवन साउथ ब्रीच (Broad Haven South Beach in Pembroke shire, Wales) पर सुबह टहलते कुछ लोगों ने एक ऐसे जिव को देखा जो समुद्र किनारे पर पड़ा मिला। इस जीव की लंबाई 23 फुट, वजन 32 किलो और शरीर का कुछ पता नहीं चल पा रहा है, कि किस जीव का शरीर है. ये ऐसा जीव है जिसका ना तो शरीर पर सिर है, ना कुछ इस तरह से पता किया जा सकता है कि यह व्हेल मछली है या शार्क है या कुछ और.

जब लोगों ने इसे समुद्र किनारे देखा तो UK Cetacean Stranding Investigation Programme एक्सपर्ट की टीम को इसकी सूचना दी. टीम ने इसकी जांच करना शुरू कर दिया। एक्सपर्ट मिस्टर वेस्टफील्ड (Matthew Westfield) कहना है इस तरह का जीव रहस्यमई है, ये जीव समुद्र किनारे पड़ा होने की वजह से काफी सड़ चुका है, और यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस जीव की मौत समुंदर के अंदर ही हो चुकी थी. पर यह शरीर किस जीव का है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है.
एक्सपर्ट की टीम ने जब इस शरीर को चारों तरफ से चेक किया तो कुछ अजीबोगरीब दांत देखने को मिले। यह दांत बहुत भयंकर और हाथी जैसे बड़े बड़े दांत हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, कि शायद ये किसी जीव का आधा ही शरीर हो. इतने बड़े दांत वाला शरीर इस तरह से कैसे हो सकता है. यह जानना एक्सपर्ट के लिए भी चुनौती है.
इस रहस्यमई जीव का पता लगाने हेतु टीम ने इसकी जांच करना शुरू कर दी है. यह शरीर काफी सड़ चूका है. सड़ने की वजह से बड़े बड़े गड्ढे हो चुके है और बुरी स्मेल आना शुरू हो चुकी है.
अब देखना यह है इस जीव को क्या नाम देते हैं फिलहाल यह एक रहस्यमई जीव है और कुछ नहीं। Viral News
तस्वीरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें