बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? | ऑनलाइन अर्जी लगाने की विधि, नियम, फीस क्या हैं? | Bageshwar Dham Arji Kaise Lagaye

b l kumawat

b l kumawat

बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? | ऑनलाइन अर्जी लगाने की विधि, नियम, फीस क्या हैं? | Bageshwar Dham Arji Kaise Lagaye

Bageshwar Dham

Bageshwar Dham Arji Kaise Lagaye:- जैसा की आप लोगों को मालूम है कि बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) आज के समय में चर्चा का विषय बना हुआ है I यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपनी समस्या का निवारण करने के लिए आते हैं I अगर आप भी अपनी समस्या का निवारण करना चाहते हैं तो आपको बागेश्वर धाम में सबसे पहले अर्जी लगानी होगी I (Bageshwar Dham Arji) तभी जाकर आप बागेश्वर धाम में अपनी समस्या का निवारण करवा पाएंगे I Bageshwar Dham Arji Online कैसे लगाएंगे अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको अर्जी कैसे लगाएं से संबंधित सभी प्रकार के चीजों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे .

जैसे- बागेश्वर धाम अर्जी क्या हैं? (Bageshwar Dham me Arji Kaise Lagaye) बागेश्वर धाम अर्जी नियम, बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाये? बागेश्वर धाम अर्जी कैसे लगाई जाती है? बागेश्वर धाम अर्जी लगाने की विधि अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आकर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं

Bageswar Dham Sarkar (MP)

देखिये तो आपके लिए क्या आवश्यक हैं ? hide
बागेश्वर धामअन्य लेख एवं जानकारी
बागेश्वर धाम कहाँ हैंयहाँ से देखें
बागेश्वर धाम का रहस्य एवं सच्चाई जानेयहाँ से देखें
बागेश्वर धाम अर्जी कैसे लगाएंयहाँ से देखें
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जीवन परिचययहाँ से देखें
बागेश्वर धाम टोकन लिस्ट 2023यहाँ से देखें

बागेश्वर धाम अर्जी क्या हैं? | Bageshwar Dham Kya Hai

बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर (Bageshwar Dham Chhatarpur) जिले में स्थित एक मशहूर धार्मिक स्थल है और यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपनी समस्या का निवारण करने के लिए आते हैं I अगर आप भी अपने जीवन से जुड़ी कोई भी समस्या का समाधान चाहते हैं तो बागेश्वर धाम जरूर जाएं हम आपको बता दें कि बागेश्वर धाम भगवान हनुमान जी के उग्र अवतार बालाजी का मंदिर है I अगर आप भी यहां पर अपनी कोई समस्या का निवारण करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अर्जी (Bageshwar Balaji Arji) लगानी पड़ेगी I  तभी जाकर आपके अर्जी के मुताबिक आपके समस्या का निवारण बागेश्वर धाम के प्रमुख संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के द्वारा किया जाएगा जो आजकल चर्चा का विषय बने हुए हैI

Bageshwar Dham Arji Kaise Lagaye

आर्टिकल का नामबागेश्वर धाम की अर्जी
साल2023
कौन से राज्य में स्थित हैमध्यप्रदेश में
बागेश्वर धाम में दरबार कब लगता हैमंगलवार और शनिवार के दिन
बागेश्वर धाम Google mapclick here
बागेश्वर धाम फेसबुकclick here
बागेश्वर धाम का रहस्य क्या है?यहाँ से जाने
बागेश्वर धाम कहाँ हैं? पता, जाने का रास्ता, सब जानेयहाँ से जाने

बागेश्वर धाम अर्जी कैसे लगाई जाती है?

बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के लिए सबसे पहले आपको छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम जाना होगा वहां पर आपको एक टोकन प्राप्त होगा टोकन प्राप्त करने के लिए आपको एक निश्चित तारीख को बुलाया जाएगा I  जिसके बाद आप उस तारीख को जाएंगे I  जिसके बाद आपको बागेश्वर धाम से टोकन प्राप्त होगा I टोकन के द्वारा ही आप यहां पर अर्जी लगा पाएंगे I

बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाये?

Bageshwar Dham me Arji Kaise Lagaye:- बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के लिए आपको बागेश्वर धाम जाना होगा . वहां पर आपको एक टोकन (Bageshwar Dham Token) प्राप्त होगा I उसके बाद ही आप की अर्जी यहां पर जमा कर लिया जात है I और फिर एक निश्चित तारीख को बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा अर्जी के अनुसार मुताबिक लोगों की समस्या का निवारण होता है I

बागेश्वर धाम अर्जी नियम | Arji Rules of Bageshwar Dham

बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएंगे तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रियाओं का अनुसरण करना होगा जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-

  • Bageshwar Dham में अर्जी हेतु सबसे पहले एक लाल कपडा लें और इसमें नारियल को लपेट दे .
  • इसके बाद आप अपने अर्जी जिस चीज के लिए डाल रहे हैं . उसके बारे में मन में सोच कर लाल कपड़ा और नारियल को एक साथ लपेटगे .
  • इस के बाद आप को भगवान बागेश्वर धाम सरकार का एक माला का जाप (ॐ बागेश्वराय नमः) करना है। और आपको नारियल को अपने पूजा स्थल पर रख देना है।
  • इस प्रकार Bageshwar Dham में आप की अर्जी डालने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

बागेश्वर धाम अर्जी लगाने की विधि

बागेश्वर धाम अर्जी लगाने की विधि काफी सहज है . सबसे पहले आपको अपने घर में एक लाल कपड़ा और नारियल लेना होगा उसके बाद आप मंत्र बोलना है, : ॐ बागेश्वराय नमः। इस मंत्र की एक माला करनी है।

  • इसके बाद आपको लहसुन प्याज़ खाना छोड़ देना है I
  • इस विधि को आप अपने घर में कर सकते हैं I
  • इसके बाद आपने जिस नारियल का इस्तेमाल विधि करने के लिए किया था I
  • उस नारियल को अपने पूजा घर में रख दे।
  • जब भविष्य में आप कभी भी बागेश्वर धाम जाएंगे तो उस नारियल को धाम में जाकर बांध दें I
  • यदि आप धाम पर नहि आ पा रहे है तो नारियल को घर पर ही बांधे रहे।

बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं ऑनलाइन | Bageshwar Dham Arji Online

देखिए ऐसा है, बागेश्वर धाम बालाजी सबके मन की मुराद जानते हैं और इस मुराद को आप घर बैठे अंतर्मन से ध्यान करते हैं। तो निश्चित तौर पर बागेश्वर धाम बालाजी आपकी मनोकामना अवश्य सुनेंगे। तथा उसे पूर्ण करेंगे। यदि आप घर बैठे ऊपर बताई गई विधि का प्रयोग कर सकते हैं। आपके द्वारा गंभीर समस्याओं को WhatsApp or Facebook, website के माध्यम से बागेश्वर धाम में अर्जी लगा सकते हैं। नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक और ऑनलाइन लिंक का Bageshwar Dham Arji Online हेतु प्रयोग कर सकते हैं।

Bageshwar Dham Online Links
Bageshwar Dham Mobile Number8982862921
Bageshwar Dham WhatsApp Number8120592371
Bageshwar Dham Facebook IDयहाँ क्लिक करें
Bageshwar Dham YouTubeयहाँ क्लिक करें
Bageshwar Dham Official Websitehttps://bageshwardham.co.in/

FAQ Bageshwar Dham Arji Kaise Lagaye

Q. बागेश्वर धाम जाने से पहले क्या करें?

Ans.बागेश्वर धाम जाने से पहले अगर आप चाहे तो घर से अर्जी लगाकर जा सकते हैं, क्योंकि अगर आप बागेश्वर धाम जाकर वहीं पर अर्जी लगाते हैं, तो आपको टोकन लेना पड़ता है|

Q. बागेश्वर धाम का दरबार कब लगता है?

Ans.वैसे बागेश्वर धाम का दरबार सप्ताह के सातों दिन लगता है, लेकिन सप्ताह में पड़ने वाला मंगलवार का दिन और शनिवार का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है| यही वजह है कि मंगल और शनिवार का दिन बागेश्वर धाम का मुख्य दरबार माना जाता है|

Q. बागेश्वर धाम जाने में कितना खर्च आता है?

Ans .बागेश्वर धाम कहां पर है इसकी जानकारी ऊपर हमने विस्तार से बताया हुआ है| इसलिए आप अपने घर से बागेश्वर धाम जाने की बीच की दूरी के हिसाब से ट्रेन से आने-जाने का खर्च, बाकी अन्य खर्चों को जोड़ सकते हैं|

Q. बागेश्वर धाम का मंत्र क्या है?

Ans. बागेश्वर धाम का मंत्र : ओम बागेश्वराय नमः

Q. बागेश्वर धाम के गुरु का क्या नाम है?

Ans.बागेश्वर धाम का संचालन वर्तमान समय में पंडित धीरेंद्र कृष्ण जी कर रहे हैं, लेकिन बागेश्वर धाम के गुरु पंडित धीरेंद्र कृष्ण जी की माता श्रीमती सरोज को माना जाता है|

Q. बागेश्वर धाम का व्हाट्सएप नंबर क्या है?

Ans. Bageshwar Dham Ka WhatsApp Number : 8982862921/8120592371

Q. बागेश्वर धाम में घर से अर्जी कैसे लगाई जाती है?

Ans. मंगलवार के दिन अपने घर पर लाल वस्त्र में नारियल को बांधकर बागेश्वर धाम की अर्जी लगाई जाती है| अर्जी लगाने की विस्तारपूर्वक तरीका इस आर्टिकल में बताया गया है, जिसे आप पढ़ सकते हैं|

Q. बागेश्वर धाम की मान्यता क्या है?

Ans.ऐसा मान्यता है कि बागेश्वर धाम की परिक्रमा करने दुख और तकलीफ दूर हो जाती है बागेश्वर धाम का मंदिर 300 साल पुराना है, लेकिन 1887 में बाबा सेतु लाल गर्ग द्वारा इसका जीर्णोद्धार किया गया था I

12 thoughts on “बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? | ऑनलाइन अर्जी लगाने की विधि, नियम, फीस क्या हैं? | Bageshwar Dham Arji Kaise Lagaye”

  1. Gram bhulankheri post samrol tesil manohar thana distic jhalawar raj rajsthan arji number 2 and samasya to aap jante ho

    Reply
  2. ऊं बागेश्वराय नम:
    बाबा जी मेरी आर्थिक स्थिति मजबूत कीजिए ,मेरा सारा पैसा वापस दिला दीजिए, सभी मुकदमे खत्म करवा दीजिए, पत्नी ,बच्चों,और मेरा स्वास्थ्य ठीक कर दीजिए मान सम्मान और शोहरत आगे बढ़े, राजनैतिक उच्च पद का लाभ मिले

    Reply
  3. ऊं बागेश्वराय नम:

    बाबा जी !

    मेरी प्रार्थना

    मेरी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कीजिए ,मेरा सारा पैसा वापस दिला दीजिए, सभी मुकदमे खत्म करवा दीजिए, पत्नी ,बच्चों,और मेरा स्वास्थ्य ठीक कर दीजिए मान सम्मान और शोहरत आगे बढ़े, उच्च पद का लाभ मिले

    Reply
  4. Om sri bhageshwarya namah
    Baba Ji koi kaam nahi ho raha hai kuch v karte h safalta nahi milti hai
    Aarthik rup se bahut kamjore ho gye h karj v paresan kr dia h kaam dhande me safalta of karja se Mukti or samaj me Samman mile or mata ka swath thik rahe aisi kripa kare 🙏 Jai bala ji Jai Bageshwar dham ki jay

    Reply
  5. ऊं बागेश्वराय नम:
    बागेश्वर बाला जी के चरणों में कोटि कोटि प्रणाम सन्याशी बाबा जी के चरणों में कोटि कोटि नमन करता हु ,बाबा मेरे ऊपर कृपा कीजिये मेरे घर परिवार में सुख शामृधि बना रहे आपके माध्यम से एवम पुरे सृष्टि का कल्याण हो आपके माध्यम से जय बागेश्वर बाला जी महाराज की जय
    सन्याशी बाबा की जय

    Reply
  6. 🙏🏻🙏🏻🙏🏻ऊं बागेश्वराय नम:
    बागेश्वर बाला जी के चरणों में कोटि कोटि प्रणाम सन्याशी बाबा जी के चरणों में कोटि कोटि नमन करता हु ,बाबा मेरे ऊपर कृपा कीजिये मेरे घर परिवार में सुख शामृधि बना रहे आपके माध्यम से एवम पुरे सृष्टि का कल्याण हो आपके माध्यम से जय बागेश्वर बाला जी महाराज की जय🙏🏻🙏🏻

    Reply
  7. ऊं बागेशवराय: नमः ऊं हीं हनुमंते नमः ऊं संन्यासी देवाय नमः हे पूजनीय स्वामी आचार्य आपके चरणों में सत सत नमन कोटी कोटी प्रणाम
    मेरा अर्जी स्वीकार हो प्रभू मेरे पुत्र देवेन्द्र को ग़लत संगति से दूर रखें हमेशा फोन की लय दुर करें उनको शासकीय नौकरी में योग्य द्वितीय श्रेणी अधिकारी के पद पर नियुक्त करें।
    हे प्रभू मेरी आथिर्क तंगी को दुर करें मेरी गरीबी मिटाये मुझे उधारी बड़ी से मुक्ति दिलाये ।
    हे प्रभू मुझे लोगों का ईरशिया चलन से मुक्ति दिलाये हेमराज के द्वारा गंदी गंदी गाली गलौज किया उनके पिताजी श्यामलाल व मोतीराम के द्वारा मेरे प्रति कुटरचना कर भूमि संबंधि वाद विवाद करने में है मुझे कायरतापूवक व्यवहार कर त्रिषकार कर रहे प्रभू इनसे मुक्ति दिलाये प्रभू जय जय संन्यासी बाबा जय जय बागेश्वर धाम की मेरी अर्जी स्वीकार हो प्रभू

    Reply
  8. बाबा मेरी सारी समस्या दूर कर दीजिए
    और मेरी गाड़ी जल्दी मेरे पास आ जाए
    जय श्री राम
    जय बागेश्वर धाम सरकार की

    Reply

Leave a Comment