Chat gpt kya hai | Chat GPT कैसे काम करता है? Google और Chat GPT

b l kumawat

Chat GPT Kya Hai
Chat GPT Kya Hai

b l kumawat

Chat gpt kya hai | Chat GPT कैसे काम करता है? Google और Chat GPT

बढ़ते डिजटलाइजेशन के बीच हर दिन नयी सुविधाएं देने की होड़ इस ग्लोबल मार्केट में लगी हुई है। जिसके चलते नई टेक्नोलॉजी ने आकर हर काम को और आसान बना दिया है। बढ़ते ग्लोबलाइजेशन में इंटरनेट सफर्रिंग (Internet Surfing) लोगों के बीच बढ़ी है। लोग हर जानकारी के लिए इंटरनेट का सहारा लेते है। इसी माहौल में Chat GPT ने आकर धमाल मचा दिया है। इसकी पॉपुलरीटि का आलम यह है कि कई बार तो वेबसाइट क्रैश हो जा रही है। तो अब आप सोच रहे होंगे कि Chat gpt kya hai?

आज के आर्टिकल में हम आपको Chat GPT के बारे में खास जानकारी देने वाले है। हम आपको बताएंगे कि Chat GPT की full form क्या है, चैट GPT को किसने बनाया, चैटजीपीटी कैसे काम करता है, Google और Chat GPT में क्या अंतर है, GPT का क्या अर्थ है, AI chat GPT को किसने लॉन्च किया, Chat GPT से पैसा कैसे कमाए तो इन सब जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल आखिर तक जरूर पढ़े।

धरती से आसमान कितनी दूर है 

Chat GPT Kya Hai

हम Chat GPT से जो भी पूछते हैं उसका जवाब यह लिखकर विस्तार से हमें समझाता है। यही कारण है कि अधिकांश व्यक्ति Chat GPT के हर भाषा में उपलब्ध होने का इंतजार कर रहा है। इसकी यूजर की संख्या अब तक 2 मिलियन के आसपास पहुंच चुकी है। Chat GPT में पब्लिक आधार पर डेटा का उपयोग किया जाता है। इसके साथ ही जो डाटा इस्तेमाल में लाया गया है, उसी में से यह चैट बोर्ड आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब ढूंढता है और उसके बाद सही प्रकार से उस उत्तर को सही लैंग्वेज में क्रिएट करके स्क्रीन पर दिखा देता है।

साथ ही अच्छी बात तो यह है कि आपको यहां पर यह बताने का ऑप्शन भी मिलता है कि आप इसके जवाब से संतुष्ट है कि नहीं उसके लिए वहां पर ऑप्शन मिलता है। आपके द्वारा दिए गए जवाब के हिसाब से यह अपने डेटा को लगातार अपडेट भी करता है। Chat GPT एक ऐसा फीचर है जिसके द्वारा आपको अपने द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब एक दो शब्दों में नहीं बल्कि एक पूरे आर्टिकल के रूप में मिलते है मिलते हैं।

Google Mera Naam Kya Hai

About Chat GPT in Hindi

विषय चैट जीपीटी Chat GPT
किसने विकसित कियाआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा
लाभसवाल का जवाब रियल टाइम में और आर्टिकल के रूप में मिलता है
लॉन्च कब हुआ30 नवंबर 2022
Chat GPT के CEOSam Altman
आधिकारिक वेबसाइटhttps://chat.openai.com/
भाषाअंग्रेजी (English)
प्रतियोगीGoogle Brand AI
फुल फॉर्मGenerative Pre-Trained Transformer

Chat GPT की full form क्या है?

चैट जीपीटी (Chat GPT) गूगल की तरह ही एक सर्च इंजन है जिसके द्वारा आसानी से शब्दों के प्रारूप में बात कर सकते हैं और अपने किसी भी प्रकार के सवाल का जवाब भी मिल सकता है। आपको बता दें 30 नवंबर 2022 को चैट जीपीटी को लॉन्च किया गया है। अंग्रेजी भाषा में चैट जीपीटी का फुलफॉर्म चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर (Generative Pretrained Transformer) है। फिलहाल यह अंग्रेजी भाषा में ही प्रयोग करने के लिए मौजूद है। इसके साथ ही केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ही उसका उपयोग किया जा सकता है। अभी तक इसे विश्व भर में हर भाषाओं में लॉन्च नहीं किया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि बहुत जल्द ही इसे हर भाषा में लांच किया जाएगा।

चैट जीपीटी कैसे काम करता है? | Chat GPT Working Process

Chat GPT पर अपना अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में किसी भी वेब ब्राउज़र को ओपन करना होगा। इसके बाद आपको chat.openai.com वेबसाइट पर जाना होगा। फिर वेबसाइट पर जाना होगा अब आपके सामने एक होमपेज आ जाएगा, होमपेज पर आपको लॉगिन और साइन अप दो प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे आपको इन दोनों में से साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, अब इस पेज पर आप ईमेल आईडी, गूगल अकाउंट या माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट का उपयोग कर अकाउंट बना सकते हैं, आपको अपनी इमेल एड्रेस को दर्ज करके कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी नंबर दर्ज कर वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आप का फोन नंबर वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपका अकाउंट चैट जीपीडी पर बन जाएगा। इसके बाद आप इसका उपयोग शुरू कर सकते हैं।

Google और Chat GPT में क्या अंतर है।

गूगल में ज्यादा अंतर नहीं है Chat GPT एक AI Softwere है और दूसरी तरफ गूगल एक सर्च इंजन है दोनों का ही काम लोगों को जानकारी देना है। गूगल सवाल का जवाब देता है। गूगल सवाल का जवाब खुद से नहीं देता बल्कि उस कंटें की वेबसाइट देता है बल्कि जीपीटी सवाल का जवाब पूरे आर्टिकल के रूप में देता है जिसमें पूरी जानकारी उपलब्ध की जाती है।

GPT का क्या अर्थ है। Chat gpt kya hai

GPT का फूल फॉर्म जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर (Generative Pretrained Transformer) है। अगर आप चैट जीपीटी में दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं है तो आप चैट जीपीटी को जानकारी भी दे सकते हैं। जिससे चयन जीपीटी अपने रिजल्ट में अपडेट करके दोबारा डाटा दिखाता है और उसके द्वारा लगातार रिजल्ट को अपडेट किया जाता रहता है। यूजर को चैट जीपीटी का उपयोग करने के लिए एक पैसा भी नहीं देना होगा यूजर फ्री में इसका इस्तेमाल कर सकता है।

चैट जीपीटी की मुख्य विशेषता यह है कि आपके द्वारा जो सवाल पूछे जाते हैं उनका उत्तर आपको विस्तार से एक आर्टिकल के रूप में प्राप्त होता है यानी कि एक अच्छा खासा डॉक्यूमेंट डाटा यहां पर मिलता है।

कंटेंट को तैयार करने के लिए फ्लैट जीटीबी का उपयोग किया जा सकता है। चैट जीपीटी की सहायता से निबंध, बायोग्राफी, एप्लीकेशन आदि लेकर तैयार किए जा सकते हैं। कोई भी सवाल का उत्तर रियल टाइम में प्राप्त किया जा सकता है। इसके साथ ही आपको बता दें कि इस पर उपलब्ध सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को कोई पैसे भी नहीं देने होते क्योंकि चैट जीपीटी पर उपलब्ध की गई सुविधा का लाभ मुफ्त में उठाया जा सकता है आने वाले समय में लोग अलग-अलग भाषाओं में भी इसका प्रयोग कर सकते है।

AI chat GPT को किसने लॉन्च किया। चैट GPT को किसने बनाया।

Chet GPT दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रहा है। इसकी पॉपुलरीटी का आलम यह है कि कई बार तो वेबसाइट क्रैश हो जा रही है। Chat GPT Open AI को 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया था। आप इस सर्च इंजन की तरह भी मान सकते हैं जैसे कि गूगल से कोई भी आंसर हमें मिलता है उसी तरीके से टैक्स के रूप में हमें जीटीपी से आंसर मिलता है।

इसकी शुरूआत 2015 में सैम अल्टमैन और एलन मस्क ने मिलकर की थी। यह कंपनी एक non-profit ऑर्गेनाइजेशन थी लेकिन बाद में इसे माइक्रोसॉफ्ट का सपोर्ट मिला और यह प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन में बदल गई। एलन मस्क ने ओपन एआई से 2018 में इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 2019 में माइक्रोसॉफ्ट ने Open AI में 83 हजार करोड़ का निवेश किया था। इस समय Open AI का वैल्यूएशन 20 बिलियन डॉलर के करीब है। इसका हेडक्वॉटर सेन फ्रांसिस्को में है।

Chat GPT Download kaise kare

chat gpt download करना बेहद आसान है। चैट जीपीटी को डाउनलोड करने के लिए नीचे दी जा रही प्रक्रिया फॉलो करें।
सर्वप्रथम अपने मोबाइल पर google Play Store ओपन करें
chat gpt Mobile App सर्च करें।
chat GPT Mobile App को डाउनलोड करें और इनस्टॉल करे
Sing in करें
और अपना प्रश्न टाइप करें
chat gpt Open AI Tool आपके प्रश्न के उत्तर को टेक्स्ट फॉर्मेट में टाइप करना शुरू कर देगा।

Chat GPT से पैसा कैसे कमाए।

आप चैट जीपीटी के द्वारा अपने क्लाइंट के लिए वेबसाइट या एप्लीकेशन की कोडिंग करके पैसा कमा सकते हैं। चैट जीपीडी टूल के द्वारा कोई भी कोड आसानी से लिख सकते हैं। इसके अलावा किसी कोर्ट में गलती भी आ गई है तो यहां उसको ऑटोमेटिक ठीक कर दिया जाता है।

चैट जीपीटी एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है जिसकी हेल्प से आप कोई भी क्वेश्चन करते हैं तो आपका आंसर एक टैक्स के रूप में आपको मिलेगा। चैट जीपीटी से ब्लॉग बनाकर पैसे कमाए जा सकते हैं। अगर ब्लॉगिंग करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए टूल काफी हेल्पफुल होने वाला है। चैट जीपीटी की हेल्प से आप एक अच्छा ब्लॉग बना सकते हैं और घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं। जिनके इस्तेमाल से आपको ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखने के लिए किसी राइटर की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि आपको कुछ ही सेकंड में आर्टिकल लिखकर तैयार कर देता है और बिल्कुल यूनीक कंटेंट देता है।

इसके अलावा चैट जीपीटी से असाइनमेंट कर के भी पैसे कमाए जा सकते हैं। आप सब को तो पता ही होगा कि कॉलेज और स्कूल के स्टूडेंट्स को अलग-अलग प्रकार के असाइनमेंट लिखने के लिए दिए जाते हैं जो कि अलग-अलग सब्जेक्ट के ऊपर लिखना होते हैं। बहुत से स्टूडेंट्स पैसे देकर असाइनमेंट तैयार करवाते हैं। ऐसे में आप उनके असाइनमेंट तैयार कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

आसमान के ऊपर कौन रहता हैपृथ्वी के नीचे क्या है?
Hello Google Assistantधीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जीवन परिचय
नीम करोली बाबाबागेश्वर धाम का व्हाट्सएप नंबर
बागेश्वर धाम की सच्चाईबागेश्वर धाम अर्जी कैसे लगाएं

FAQ Chat GPT Kya Hai

Q. Chat GPT के क्या फायदे क्या हैं?

Ans. Chat GPT का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब यूजर इस पर कुछ भी सर्च करता है तो उस सवाल का जवाब बिल्कुल विस्तार से प्राप्त होता है यानी कि यूजर को अपने सवाल की पूरी जानकारी हासिल हो जाती है।

Q. Google और Chat GPT में क्या अंतर है?

Ans. गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तो गूगल हमारे द्वारा सर्च किए गए सवाल से संबंधित अलग-अलग टाइम वेबसाइट दिखाता है लेकिन चेक जीपीटी में ऐसा कुछ भी नहीं होता वहां पर सीधा पूछे गए सवाल का जवाब विस्तार से मिलता है।

Q. Chat GPT कितनी भाषाओं में है?

Ans. chat GPT केवल अभी अंग्रेजी भाषा ही समझ पा रहा है और यही कारण है कि अभी लोग सिर्फ अंग्रेजी भाषा को जानते हैं वहीं इसका उपयोग कर सकते हैं। हालांकि आने वाले समय में चैट जीपीटी में अन्य भाषाओं को भी शामिल किए जाने की बात कही गई है।

Leave a Comment