
Chhoti Mehra Biography in Hindi:- अगर दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा है तो हर मुश्किल काम बहुत ही आसान हो जाता है। ऐसी ही एक शख्सियत है जिसने इस मिसाल को कायम करके लोगो को दिखा दिया कि कोई बहाना (एक्सक्यूज) सामने नही आता जब हमारा लक्ष्य अर्जुन की आंख के समान एक मछली पर हो । जी हा दोस्तो हम बात कर रहे है एक ऐसी महिला की जिसने सिर्फ अपने क्षेत्र को ही नही बल्कि पूरे भारत देश को अपनी काबिलियत से गौरांवित किया है । तो आज के इस आर्टिकल में हम बात कर रहे है छत्तीसगढ़ के कबीरधाम (kabir dham)जिले में रहने वाली “छोटी मेहरा “(Choti Mehra) के बारे में ।” छोटी मेहरा ” आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। तो चलिए एक नजर डालते है देश की इस महान शक्सियत पर …..
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जीवन परिचय
छोटी मेहरा कौन है | Who is Choti Mehra
छोटी मेहरा (Choti Mehra) छत्तीसगढ़ राज्य के कबीरधाम जिले की रहने वाली एक दिव्यांग एथलीट (Athlete) है। जिनकी सफलता के चर्चे आज हर गली मोहल्ले में गूंज रहे है । आपकी जानकारी के लिए बता दे कि छोटी मेहरा (Choti Mehra) ने हाल ही में कर्नाटक के बेंगलूरु में चल रहे अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (International Para Athletics Championships) में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए 14 मीटर चक्र फेंककर भारत को गोल्ड (Gold Medal) दिलाया है और ऐसा करके छोटी मेहरा ने न सिर्फ अपने जिले का नाम रोशन किया बल्कि पूरे देश का नाम भी रोशन किया है।
Choti ने बचपन से कभी भी अपनी फिजिकल डिसेबिलिटी (Physical Disability) को अपने लक्ष्य का कांटा नही बनने दिया। और आज उन्होंने इस मुकाम को हासिल करके ये दिखा दिया कि अगर आप किसी भी चीज को शिद्दत से हासिल करना चाहते है तो आपको उस तक पहुंचने के लिए कोई भी नहीं रोक सकता।
हॉकी खिलाडी धनराज पिल्ले की बायोग्राफी
Choti Mehra Records | छोटी मेहरा के रिकार्ड्स एवं उपलब्धिया
छत्तीसगढ के जिले कबीरधाम में रहने वाली” छोटी मेहरा” ने बड़ा काम कर दिखाया है । छोटी मेहरा ने आज जो भी उपलब्धिया (Choti mehra Records) हासिल की है जिसके चलते वो देश के हर एक नागरिक के लिए एक प्रेरणा (inspiration) का विषय बन चुकी है। आपको बता देें कि दिव्यांग एथलीट छोटी मेहरा ने पैराओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 21वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स स्पर्धा पुणे सुखनंदन निषाद के साथ में कमाल कर दिखाया था। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 3 स्वर्ण पदक और 1 कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ को ही नही बल्कि कबीरधाम जिले का भी मान बढ़ाया है ।आज कबीरधाम जिले के हर नागरिक को छोटी मेहरा के इस रिकॉर्ड पर नाज है।
वही अब हाल ही में छोटी मेहरा (Choti Mehra) फिर से चर्चे में आ गई है । आपको बता दे कि कर्नाटक के बेंगलूरु में चल रहे अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में छोटी मेहरा ने 14 मीटर चक्र फेंककर भारत को गोल्ड दिलाकर अपनी सफलता के झंडे गाड़ दिए है । छोटी मेहरा की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा,बिटिया ने 16 देशों के खिलाडिय़ों को परास्त कर यह बड़ी उपलब्धि हासिल कर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। उन्होंने बिटिया छोटी मेहरा को शुभकामनाएं देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Chhoti Mehra Social Media Links
छोटी मेहरा से जुड़ी और भी कई जानकारियों के लिए आप नीचे दिए गए social media link को भी फॉलो कर सकते है।
YouTube |
FAQ’s Chhoti Mehra Biography in Hindi
Q. छोटी मेहरा कौन है?
Ans. छोटी मेहरा (choti mehra) छत्तीसगढ़ राज्य के कबीरधाम जिले की रहने वाली एक दिव्यांग एथलीट है।
Q. दिव्यांग एथलीट छोटी मेहरा (Choti Mehra) ने पैराओलंपिक में कितने मेडल प्राप्त किए?
Ans. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर तीन स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है ।