मेरा नाम क्या है?। Google Mera Naam Kya Hai | Hello Google Assistant

b l kumawat

Google Mera Naam Kya Hai
Google Mera Naam Kya Hai

b l kumawat

मेरा नाम क्या है?। Google Mera Naam Kya Hai | Hello Google Assistant

Google Assistant

मेरा नाम क्या है गूगल? (Mera Name Kya Hai Google) Mera Naam Kya Hai Batao जैसे सवाल आपने गूगल पर कई लोगों को पूछते देखा होगा। लोग फोन या अपने टेबलेट (Tablet) को लेकर इस तरह से सवाल करते है जैसे किसी से बात कर रहे हो और उन्हें अपनी जिज्ञासा को लेकर कई जवाब भी मिलते है, लेकिन क्या आप जानते है कि लोग किस तरह से गूगल मेरा नाम क्या है? Google Mera Name Kya Hai जैसे सवाल कैसे पूछते है, क्यों पूछते है और इससे क्या फायदे है। साथ ही क्या आप भी इस फीचर (Google Assistant Features) का उपयोग कर सकते है और इसके उपयोग से अपने काम आसान कर सकते है।

इस आर्टिकल में हम इस गूगल असिस्टेंट फीचर के बारे में आपको जानकारी देने वाले है। हेलो गूगल मेरा नाम क्या है। (Hello Google Mera Name Kya Hai) मेरा नाम बताओ Mera Naam Batao, Hey Google Mera Name Kya Hai जैसे कई सवालों से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए हमारा आर्टिकल आखिर तक जरूर पढ़े। 

कैसे पूछे “हेलो गूगल मेरा नाम क्या है” Hello Google Mera Name Kya Hai 

Hello Google Mera Name Kya Hai जैसे कई सवाल गूगल के एक खास फीचर के द्वारा पूछे जा सकते है। इस खास फीचर से Searching काफी आसान हो गयी है। बढ़ते Digitalization के बीच हर काम काफी आसान हो रहा है। हर कंपनी ज्यादा से ज्यादा सुविधा अपने कस्टमर्स को देना चाहती है। जिसके चलते आए दिन कैसे कस्टमर्स को ज्यादा से ज्यादा सुविधा दी जाए इसकी होड लगी रहती है। जिसके चलते आए दिन नए फीचर्स सामने आते रहते है। वहीं सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल (Search Engine Google) के द्वारा भी गूगल नई सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

जिससे आसानी से लोग अपने मनचाहे सवालों के जवाब जान पाए। यह सुविधा उनलोगों के लिए और भी ज्यादा कारीगार है जिन्हें टाइप करने में परेशानी होती है। इसमें केवल एक माइक (Mic) को ऑन करके लोग अपने सवाल गूगल से पूछते है और पूछे गए सवाल के हर संभव जवाब जो Google पर होते है वह Google हमे बताता है। बता दे, कि इस Google Assistant Feature के द्वारा हम उन तमाम जवाबों को सुन भी सकते है। जिसके लिए हमे सिर्फ एक स्पीकर के सीम्बॉल को क्लिक करना होता है।

आसमान के ऊपर कौन रहता है

मेरा नाम क्या है? गूगल पर कैसे Srarch करें | Mera Name Kaya Hai Google से कैसे पूछे

मेरा नाम क्या है बताइए Mera Naam Kya Hai Bataiye ये भी उन कुछ जानें माने सावलों में एक सवाल है जो लोग अधिकतर अपने फोन पर पूछते पाए जाते है। तो आपको बता दे, कि गूगल असिस्टेंट फीचर (Google Assistant Feature) से ही मुमकिन है। अब आप सोचेंगे कि यह गूगल असिस्टेंट क्या है। तो गूगल असिस्टेंट के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे।गूगल असिस्टेंट क्या है?, गूगल असिस्टेंट को शुरू कैसे करे, गूगल असिस्टेंट का उपयोग कैसे करें, Google Assistant की शुरूआत कब से हुई। Google Assistant काम कैसे करता है। तो आइए जानते है आखिर क्या है गूगल असिस्टेंट:-

गूगल असिस्टेंट क्या है? | Hello Google Assistant

गूगल असिस्टेंट (Hello Google Assistant) गूगल का एक ऐसा एप्लीकेशन (Google Assistant Mobile App) है, जिसके द्वारा हम अपनी जिज्ञासा और अपने प्रश्नों को बोलकर Google पर Search कर सकते है। इसमें Google द्वारा एक MIC उपलब्ध कराया गया है। जिसपर क्लिक करके अपने प्रश्न पूछे जा सकते है। यह मुख्य रूप से मोबाइल और स्मार्ट होम डिवाइस पर उपलब्ध है। आपको बता दे, इसे गूगल के गूगल नाउ फिचर (Google Now Feature) को विकसित करके पेश किया गया है। वॉइस (Voice) के द्वारा गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) से इस तरह से सवाल पूछे जा सकते है। मेरा पूरा नाम क्या है? Mera Pura Name Kya Hai, OK गूगल मेरा नाम क्या है? OK Google Mera Name Kya Hai, गूगल हमारा नाम क्या है। Hamara Name Kya Hai Google  

Dharti se Aasman Kitna Dur Hai

Google Mera Naam Kya Hai | Hey Google Assistant

विषयगूगल असिस्टेंट
शुरूआत कब हुई18 मई 2016
फीचरप्रश्नों को बोलकर गूगल पर सर्च करना
डेवलेपरगूगल
अन्य उदाहरणसीरी, एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट
समर्थित डिवाइसएंड्राइड, IOS
भाषाC++
वेबसाइटhttps://assistant.google.com/

गूगल असिस्टेंट को कैसे सेटअप करे?। Google Assistant Setup Kaise Kare 

Google Assistant ने हम सब की Life को बड़ा ही आसान बना दिया है, क्योकि इससे किसी भी जानकारी को पाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ता बस Google Assistant को Open करो और मनचाहा सवाल पूछ लो। लेकिन उसके पहले Google Assistant को Setup करना सबसे ज्यादा जरूरी है। जिसके लिए हमे एक बेहद सरल प्रकिया (Easy Process) से गुजरना होगा, जो इस तरह है- Open Google > profile > settings > Google Assistant > hey google voice match> ok google

  • Google Assistant को अपने मोबाइल पर सेटअप करने के लिए निचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।
  • अपनी आवाज से गूगल असिस्टेंट को खोलने के लिए अपने एंड्रोइड फोन या टेबलेट पर असिस्टेंट की सेटिंग पर जाना पडेगा
  • जिसके बाद  गूगल असिस्टेंट ऐप्लिकेशन पर जाकर हम पूरा सेटअप कर सकते है।
  • इसके लिए सबसे पहले गूगल ओपन करे
  • फिर अपने फोन में दाई ओर सबसे ऊपर अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सेटिंग में जाए
  • व गूगल असिस्टेंट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सेंटिंग’ अंदर ही ओके गूगल और वॉइस मैच पर टैप करें।
  • इसके बाद ओके गूगल को चालू करें।

अब गूगल द्वारा voice Match के लिए कुछ वाक्य दिए जायेंगे जिन्हे बोलना है। जैसे Image में दिया जा रहा है।

3 से 4 इंग्लिश वाक्य को बोलना है। बस कुछ देर में Hey Google Assistant चालू हो जायेगा।

Google Assistant Mobile Application कैसे Install करें?

यदि आप उपरोक्त में दी गई प्रक्रिया से Google Assistant Setup नहीं कर पा रहे है तो निचे दी जा रही Google Assistant Mobile Application को Download कर Install कर ले।

Google Play Store पर जाएँ

  • Google Assistant सर्च करें करें
  • गूगल Assistant एप्लीकेशन को download कर ले
  • एप्लीकेशन को ओपन करें
  • Voice Match करें
  • Google Assistant को अपने प्रश्नों के अनुसार सीटिंग करें।
  • बस अब आप बोलिय Hello Google Assistant या फिर बोले Hey Google Assistant
  • अब आप जो भी पूछना चाहते है उसे बोलने से पहले Hello Google Assistant जरूर बोले।

गूगल असिस्टेंट का उपयोग कैसे करें। Google Assistant Ka Use Kaise Kare

गुगल असिस्टेंट ना सिर्फ आपको जानकारी देता है बल्कि काम पूरे करने में आपकी मदद भी करता है। अब आप सोच रहे होंगे कि गूगल असिस्टेंट को सेटअप तो कर लिया लेकिन इसका उपयोग कैसे करे, इसका सेटअप जितना आसान है उससे भी ज्यादा आसान इसका उपयोग है। बस गुगल से सवाल पूछे और काम करने के लिए कहे। इसके लिए अपनी डिवाइस पर होम बटन दबाकर रखे या Ok Google Assistant बंद है, तो इसे चालू रखने के लिए कहा जाएगा। जो ऊपर समझाया गया है। जिसके बाद कोई सवाल पूछे या निर्देश दे। आपको बता दे, गूगल असिस्टेंट की शुरूआत 18 मई 2016 हुई। यह फीचर एंड्रोइड (androide), क्रोम ओएस (chrome OS), आई ओएस (iOS), आई पेड ओएस (i paid OS)  में पाया जाता है।

गूगल असिस्टेंट के फायदे | Benefits of Google Assistant

  • गूगल असिस्टेंट की मदद से आप दैनिक जीवन के कार्यों को शेड्यूल कर सकते हैं। तथा आवश्यक समय, तिथि को अलार्म के रूप में सेट कर सकते हैं। इसी के साथ टेक्निकली फंक्शन को कंट्रोल कर सकते हैं। Google Assistant के कुछ खास Benefits हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं:-
  • Hay Google & Voice Match:- हे गूगल वॉइस मैच फंक्शन की मदद से अपनी वॉइस को Google Assistant के लिए कमांड के रूप में सेट कर सकते हैं। इस फंक्शन में आपसे वॉइस सैंपल के तौर पर कुछ सेंटेंस बोले जाने को कह जाते हैं। यह फंक्शन आपकी वॉइस को गूगल असिस्टेंट के लिए कमांड के रूप में सेट कर देता है।
  • Languages:- गूगल असिस्टेंट को मल्टीपल लैंग्वेजेस में सेट किया जा सकता है। गूगल असिस्टेंट हिंदी इंग्लिश बंगाली गुजराती तथा अन्य देश विदेश की भाषाओं को समझने एवं काम करने में सक्षम है।
  • Routine:- मल्टीपल एक्शन को कंट्रोल करने हेतु Google Assistant का प्रयोग किया जा सकता है। एक वॉइस कमांड में मल्टीपल रूटीन के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली सेवाओं को कंट्रोल किया जा सकता है।
  • Reminders:- गूगल असिस्टेंट की मदद से आप दैनिक जीवन के खास सेवाओं तथा समय पर किए जाने वाले कार्यों को सूचनार्थ रिमाइंडर सेट कर सकते हैं। समय पर गूगल असिस्टेंट द्वारा आपको मैसेज दिया जाता है।
  • Music:- गूगल असिस्टेंट आपके लिए म्यूजिक सिस्टम को प्ले कर सकता है। आपकी इच्छा अनुसार गाने बजा सकता है। आपके द्वारा दी गई वॉइस कमांड के आधार पर Google Assistant Music प्ले कर सकता है।
  • Notification & News को पढ़ना:- गूगल असिस्टेंट की मदद से फोन पर आए नोटिफिकेशन एवं न्यूज़ नोटिफिकेशन को पढ़ने की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।
  • Mobile Application App:- गूगल असिस्टेंट की मदद से मोबाइल एप्लीकेशन को खोलने की कमांड सेट की जा सकती है। जैसे ही आप Hey Google या फिर Hello Google बोलकर एप्लीकेशन का नाम बोलते हैं। तो वह एप्लीकेशन मोबाइल में ओपन हो जाएगी।
  • Weather:- Google Assistant आप की Location को Track करता है यदि आप अपने आसपास के क्षेत्र में मौसम की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो गूगल असिस्टेंट से मौसम की जानकारी प्राप्त कर सकते।
  • Call:- आपके मोबाइल में जिस किसी का नंबर सेव है। Google Assistant की मदद से उस मोबाइल नंबर पर कॉल लगाया जा सकता है। जिस पर आप गूगल असिस्टेंट को बोलकर कमांड देंगे।

गूगल द्वारा बनाए गए अन्य उपयोगी फंक्शन | Other useful functions created by Google

Google विश्व का सबसे बड़ा Search engine है। करोड़ों यूज़र्स गूगल की सभी सेवाओं का रोज उपयोग करते है। Google द्वारा बनाई गई और भी सेवाएं है जैसे:-

No.Google ServicesLive Link
1यूट्यूब (YouTube)यहां क्लिक करें
2गूगल क्लासरूम (Google Classroom)यहां क्लिक करें
3गूगल क्रोम (Google Chrome) यहां क्लिक करें
4एंड्राइड OS (Android OS)यहां क्लिक करें
5गूगल ड्राइव (Google Drive)यहां क्लिक करें
6गूगल अर्थ (Google Earth)यहां क्लिक करें
7गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store)यहां क्लिक करें
8गूगल मैप्स (Google Maps)यहां क्लिक करें
9गूगल कीप (Google Keep)यहां क्लिक करें
10यूट्यूब म्यूजिक (YouTube Music)यहां क्लिक करें
11गूगल ट्रांसलेट (Google Translate)यहां क्लिक करें
12गूगल स्लाइड्स (Google slides)यहां क्लिक करें
13गूगल शीट्स (Google Sheets)यहां क्लिक करें
14गूगल डॉक्स (Google Docs)यहां क्लिक करें
15गूगल सर्च (Google Search)यहां क्लिक करें
16यूट्यूब किड्स (YouTube kids)यहां क्लिक करें
17वेज (wedge)यहां क्लिक करें
18यूट्यूब टीवी (YouTube tv)यहां क्लिक करें
19गूगल फिट (Google Fit)यहां क्लिक करें
20गूगल न्यूज़ (Google News)यहां क्लिक करें
21गूगल पोडकाट्स (Google Podcasts)यहां क्लिक करें
22गूगल फ्लाइट्स (Google flights)यहां क्लिक करें
23गूगल ट्रेवल (Google Travel)यहां क्लिक करें
24फाइनेंस (Google finance)यहां क्लिक करें
25गूगल चैट्स (Google Chats)यहां क्लिक करें
26गूगल असिस्टेंट (Google Assistant)यहां क्लिक करें
27गूगल मीट (Google Meet)यहां क्लिक करें
28गूगल कैलेंडर (Google Calendar)यहां क्लिक करें
29गूगल जी-बोर्ड (Google Gboard)यहां क्लिक करें
30गूगल क्लाउड प्रिंट (Google Cloud Print)यहां क्लिक करें
31गूगल फोटोज (Google Photos)यहाँ क्लिक करें

FAQ’s Google Mera Naam Kya Hai

Q. क्या गूगल असिस्टेंट में जानकारी को सुना भी जा सकता है?

Ans. हां, गूगल असिस्टेंट में जानकारी को सुना भी जा सकता है। स्पीकर के साइन पर क्लिक करने पर सारी जानकारी गूगल वॉइस में सुनी भी जा सकती है। 

Q. गूगल असिस्टेंट की शुरूआत कब हुई?

Ans. गूगल असिस्टेंट की शुरूआत 18 मई 2016 हुई। यह फिचर एंड्रोइड(androide), क्रोम ओएस (chrome OS), आई ओएस (iOS), आई पेड ओएस (i paid OS)  में पाया जाता है।

Q. गूगल असिस्टेंट को कैसे सेटअप करे?

Ans. गूगल असिस्टेंट सेटअप की प्रक्रिया इस प्रकार है- Open Google > profile > settings > Google Assistant > hey google voice match> ok google

Leave a Comment