200+ Holi Shayari in Hindi 2023 | होली शायरी 2 लाइन (Holi Ki Shayari)

b l kumawat

Holi Shayari in Hindi
Holi Shayari in Hindi

b l kumawat

200+ Holi Shayari in Hindi 2023 | होली शायरी 2 लाइन (Holi Ki Shayari)

Happy Holi, Holi

Holi Shayari in Hindi 2023:- जैसा की आप लोगों को मालूम है कि 8 मार्च को भारत में होली का त्यौहार धूमधाम और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन सभी लोग एक दूसरे को रंग लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं एक दूसरे को देंगे I ऐसे में अगर आप भी होली के दिन अपने दोस्तों को फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से होली की शायरी (Holi shayari 2 Line) भेजना चाहते हैं, लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है क्या आपको किस प्रकार की होली पर शायरी अपने दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए

तो हमारा आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि हम आपके लिए होली शायरी (Holi Shayari in Hindi) का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए हैं I इसलिए हम इस आर्टिकल में होली शायरी से संबंधित सभी चीजों के बारे में आपको विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे जैसे – Hindi Shayari For Holi, होली शायरी 2 लाइन, Holi Shayari in HindiShayari for Holi in Hindi, Happy Holi Shayari राधा कृष्ण होली शायरी अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आकर तक बने रहे हैं आइए जानते हैं-

Holi Shayari in Hindi 2023

होलिका दहन6 मार्च 2023 सोमवार (राजस्थान में)
होली (धुलण्डी)7 मार्च 2023 मंगलवार (राजस्थान में)
होलिका दहन7 मार्च 2023 मंगलवार (पूर्वी भारत)
होली (धुलण्डी)8 मार्च 2023 बुधवार (पूर्वी भारत)

Hindi Shayari For Holi

जमाने के लिए आज होली है,
मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है…
Happy Holi

मोहब्ब्बत के रंग तुम पर बरसा देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हे भीगा देंगे आज
तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज.
Happy Holi

Happy Holi 2023सीधे लिंक
होली का आध्यात्मिक, सांस्कृतिक महत्वयहाँ पढ़ें
होलिका दहन का समययहाँ पढ़ें
होली क्यों मनाई जाती है?यहाँ पढ़ें
होली पर निबंध हिंदी मेंयहाँ पढ़ें
होली गीत लिरिक्स इन हिंदीयहाँ पढ़ें

सब रंगो को मिला कर पानी में, सतरंगी नदियाँ बहाई हैं…
कर देंगे सबके चेहरों को लाल होली की ऐसी खुमारी छायी है
लगा दो रंग आज कोई बचके ना जा पाए क्युकी सबसे सतरंगी होली आयी है

इस बार होली ऐसी मनाऊँगा, खुद को करके काला पीला,
तेरी गली पहुँच जाऊँगा.. तू सोचती रह जाएगी,
और तेरे भाई के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा….
Happy Holi

सूरज की पहली किरण में 7 रंग हो,
बागों में फूलों की खुशबू संग हो,
आप जब भी खोलें अपनी पलकें,
आपके चहरे पर होली का रंग हो..Happy Holi

Happy Holi 2023सीधे लिंक
हैप्पी होली पर सुविचारयहाँ पढ़ें
होली की शुभकामनाएं हिंदी मेंयहाँ पढ़ें
राधा कृष्ण होली कोट्स हिंदी मेंयहाँ पढ़ें
परिवार के लिए होली की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देशयहाँ पढ़ें
होली की शायरीयहाँ पढ़ें
 होली पर कविता हिंदी मेंयहाँ पढ़ें

पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार।

लाल हो या पीला, हरा हो या नीला,
सुखा हो या गिला, एक बार रंग लग जाये,
तो हो जाये रंगीला… HAPPY HOLI

होली शायरी 2 लाइन | Holi Shayari 2 Line

कुछ लोगों की मेहनत को देख के लगता है की,
 इन पर कुछ नया करने का रंग चढ़ा है I – Happy Holi

“रंग का खुमार ऐसा बरस रहा है,
हर कोई होली खेलने को तरस रहा है I –
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

दुनिया के रंगों पर मत नाचो,
अपने रंग पर दुनिया को नचाओ।

रंगीन होने में थोड़ा वक्त लगेगा,
लेकिन तू रंग चढ़ने दे खुद पर खुद का I

होली के इस त्यौहार पर, हमने हवा में रंग उड़ाया है,
आज कोई ग़म ना करना, खुशियों का मौसम आया है।

Holi Shayari in 2 Line in Hindi

होली में रंगों की बहार, हर दिल में हो प्यार,
ऐसा है होली का त्यौहार। – Happy Holi

मेहनत के रंगों से जो होली खेलते हैं,
उनकी जिंदगी रंगीन हो जाती है I

उठाकर हाथों में पिचकारी,
प्रेम के रंग से रंग दो दुनिया सारी I

रंग ऐसा लगा खुद पे खुद का,
की कोई और रंग चढ़ ना पाये।

जंग करनी है तो कर खुद के संग,
कुछ इस तरह रंग खुद पे खुद का रंग

अपने किरदार में कुछ ऐसा रंग भर ले,
जो भी तुमसे मिले उसकी आत्मा रंगीन हो ले।

Holi Shayari in Hindi

रंगों की ना होती कोई जात
वो तो लाते बस खुशियों की सौगात
हाथ से हाथ मिलाते चलो
होली हैं होली रंग लगाते चलो

पिचकारी की आई बाजारों में बौछार
हर कोई मांगे अनोखी पिचकारी हर बार
बच्चो को होता त्यौहारों से प्यार
वही तो बनाते त्यौहारों को गुलज़ार

रंगों के होते कई नाम
कोई कहे लाल कोई कहे पीला
हम तो जाने बस खुशियों की होली
राग द्वेष मिटाओं और मनाओ होली

होली रे होली रंगो की टोली
आओ मिलकर हम करें हमजोली
दोस्त हो या दुश्मन सब के संग खेले होली
हैप्पी होली

निकलो गलियों में बना के टोली,
भीगा दो आज हर लड़की की चोली,
मुस्करा दे तो उसे बाहों में भर लो..
वरना निकल लो कह के हैप्पी होली।

सूरज की पहली किरण में 7 रंग हो,
बागों में फूलों की खुशबू संग हो,
आप जब भी खोलें अपनी पलकें,
आपके चहरे पर होली का रंग हो..
Happy Holi

भगवान् करे हर साल चाँद बन के आये ,
दिन का उजाला बन के आए …
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हँसी ,
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आये

Shayari For Holi in Hindi

रंग तेरे प्यार का कैसे उतारूं अपने रूह से
तेरे रंग में रंगी ज्यादा खूबसूरत लगती हूं
चढ़ा रहे तुम पर भी मेरे प्यार का रंग
इसी आशा के साथ कहती हूं

भर जाएं खुशियों से सबकी झोली
ऐसी खुशियों भरी हो अपकी होली
होली की ढेर सारी शुभकामनाएं

जैसे होली में रंगो की बरसात होती है
वैसे ही आपके जीवन में खुशियों की बरसात हो
होली बहुत-बहुत मुबारक हो

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार,
हमने तह दिल से यह पैगाम भेजा है।

होली पर शायरी हिंदी में

राधा के रंग और कन्हैया की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना बोली,
मुबारक हो आपको खुशियों भरी

ऐसे मनाना होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
ये है मौका अपनों को गले से लगाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।

गुलजार खिले हो परियों के,
और मंजिल की तैयारी हो,
कपड़ों पर रंग के छीटों से,
खुशरंग अजब गुलकारी हो।

होली की शायरी | Holi Ki Shayari

सभी रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली,
जीवन में खुशियाँ भर देती है,
बस इसीलिए ख़ास है होली।

रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियां से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार

हम आपके दिल में रहते हैं
इसलिए आपकी खबर रखते हैं
कोई हमसे पहले विश ना करदे आपको इसलिए
एक दिन पहले आपको हैप्पी होली विश करते हैं..

Happy Holi Shayari

क्या खूब सजी है रंगोली
खुशियों से भरी रहे आपकी झोली
महकती रहे आपकी ठिठोली
मुबारक हो आपको Happy Holi

पक गई सरसों पक गई गेहूं की बाली
धरती ने ओढ़ ली है सुनहरी लाली।
मुबारक हो आपको होली
यह खुशियों के रंगों वाली।

अपनों का सदा साथ रहे
हर खुशी आपके पास रहे
होली के इस पावन पर्व पर
आपके जीवन में सदा उल्लास रहे
होली का त्योहार आपको मुबारक हो।

गुल ने गुलशन से बहारों ने चमन से
आपको पैगाम भेजा है हमने रंगों की खुशबू से
आप को सलाम भेजा है Happy Holi festival

खुशी का नया सवेरा आया है भंवरों ने कलियों से कहलाया है
मुबारक हो आपको होली प्रेम का पर्व आया है

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरह से
हैप्पी होली

लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार
सूरज की किरण खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली

राधा कृष्ण होली शायरी | Radha Krishna Holi Shayari

मथुरा की खुशबू गोकल का हार
वृन्दावन की सुगंध बरसान का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

हे कान्हा जिंदगी लहर थी
आप साहिल हुए न जाने कैसे
हम आपके काबिल हुए
न भूलेंगे हम उस हसीन पल को
जब आप हमारी छोटी सी
जिंदगी में शामिल हुए

मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन,महिमा उनकी दुनिया गाये…!!

 ओ कान्हा मार दे मुझ पर पिचकारी की धार
कर दे मुझ पर तू प्यार के गुलाल की बोछार
कर दे सराबोर पूरा मेरे तन-बदन को ऐसे
भीग जाए मेरा तन-मन सूखी जमीन के जैसे.

राधा कृष्ण की होली शायरी

होली के इस पवन पर्व पर राधा कृष्ण प्रेम की तर्ज पर प्रस्तुत हैं बेहतरीन शायरी यह शायरी अपनों को साझा जरूर करें और राधा कृष्ण प्रेम रंग में घुल जाएं।

मथुरा की खुशबू गोकल का हार
वृन्दावन की सुगंध बरसान का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

हे कान्हा जिंदगी लहर थी
आप साहिल हुए न जाने कैसे
हम आपके काबिल हुए
न भूलेंगे हम उस हसीन पल को
जब आप हमारी छोटी सी
जिंदगी में शामिल हुए

तेरे मेरे बीच कान्हा जो गुजर गयी रातें  जो गुजर गयी रातें
आ उनको फिर से इक बार जगा लें बिसर गयी जो बातें

मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी कान्हा
लोग कहते तू है मेरा दीवाना
तुझ पर निहाल मैं तुझ पर निछावर
प्रेमी बावला तुझको कहे सब
पर तू तो है मेरा सांवरा सयाना.

आज है होली मेरे गिरधर
रंग ले मुझे अपने प्यार में
डूब जून कुछ ऐसे तुझमे
कोई देख ना पाए संसार में.

जब भी तेरी सूरत देखूं बन्सीवाले
जिन्दगी मेरी मुस्कुराने लगी है
ये मेरी दीवानगी है या प्रेम की इन्तहा
हर तरफ तेरी सूरत नजर आने लगी है.

हो रही सब और रंगों की बोछार
पड़ने लगी चहुँ और गुलाल की फुहार
चन्दन की खुसबू जैसे तेरा प्यार
मुबारक हो कान्हा तुझे होली का त्योंहार.

Leave a Comment