IPS अभिषेक भारती का जीवन परिचय | IPS Abhishek Bharti Biography in Hindi

b l kumawat

IPS Abhishek Bharti Biography
IPS Abhishek Bharti Biography

b l kumawat

IPS अभिषेक भारती का जीवन परिचय | IPS Abhishek Bharti Biography in Hindi

IPS Biography

माफियाओं को जड़ से खत्म करने की राह पर चल रहे उत्तर प्रदेश राज्य में इन दिनों उमेश पाल हत्याकांड का मामला काफी गर्माया हुआ है। जब माफियाओ की बात होती है तो पुलिस का रोल भी बखुबी उभर कर आता है। इस मामले की कमान भी तेज तर्रार IPS अभिषेक भारती के हाथों कमान है। जो इस वक्त प्रयागराज के गंगानगर क्षेत्र में डीसीपी (DCP) के पद पर तैनात है। तो आज हम आपको IPS अभिषेक भारती (IPS Abhishek Bharti) के बारे में बताने वाले है। इस लेख में आप जानेंगे IPS अभिषेक भारती का जीवन परिचय, IPS Abhishek Bharti Biography, अभिषेक भारती कौन है? अभिषेक भारती का प्रारम्भिक जीवन परिचय, Abhishek Bharti Education (शिक्षा) अभिषेक भारती IPS कब बने, Abhishek Bharti Posting, अभिषेक भारती चर्चा में क्यों है? उपलब्धियां, Social Media Links जैसी कई जानकारियां देंगे तो तमाम जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल आखिर तक जरूर पढ़े।

Manish Kashyap Biography

अभिषेक भारती कौन है?। Abhishek Bharti Kon Hai

अभिषेक भारती 2018 बैच के आईपीएस (IPS) अफसर है . गंगानगर डीसीपी रहते हुए उन्होंने कई खूंखार अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गाजीपुर रहते हुए नशे के काले कारोबार के खुलासे में उन्होंने कई सख्त कार्रवाई की थी। IPS सर अभिषेक भारती का नाम इन दिनों काफी चर्चा में है इसका मुख्य कारण यह है कि यूपी पुलिस के अफसर के हाथ में अतीक अहमद को साबरमती से प्रयागराज लाने की कमान सौंपी गई थी।

माफिया अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद से साबरमती जेल से प्रयागराज लाने की जिम्मेदारी सर अभिषेक भारती को सौंपी गई थी। देश के सबसे खूंखार माफिया में शुमार अति को सुरक्षित प्रयागराज लाने का जिम्मा उन्हें मेला अभिषेक भारती के नेतृत्व में 45 सदस्य पुलिस टीम गुजरात पहुंची थी।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 

 अभिषेक भारती का प्रारम्भिक जीवन परिचय। IPS Abhishek Bharti Biography

अभिषेक भारती सर का जन्म बिहार के कटिहार में हुआ था। उन्होंने अपनी हाई स्कूल की शिक्षा कटिहार से ग्रहण की जिसके बाद इंटरमीडिएट के लिए वह पटना आ गए 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद उन्हें ब्लैककट में एक इंजीनियरिंग संस्थान में एडमिशन लिया और वहां उन्होंने बीटेक किया।

विषयजीवन परिचय 
नाम आईपीएस अभिषेक भारती
बैच2018
पहली यूपीएससी2014 
दूसरी यूपीएससी 2017 (133 रैंक)
जन्मकटिहार, बिहार
वर्तमान अंतर्गत मामलाउमेश पाल हत्याकांड, यूपी 

Abhishek Bharti Education | अभिषेक भारती की शिक्षा

अभिषेक कुमार ना तो किसी बड़े शहर से आते हैं और ना ही उनकी स्कूलिंग किसी खास स्कूल से हुई है लेकिन इसके बावजूद भी अभिषेक ने आईआईटी से लेकर आईएएस तक वह सब कुछ पाया जो कभी उनके सपने में था, हालांकि अभिषेक कुमार की यूपीएससी इतनी भी आसान नहीं रही। लेकिन Sir Abhishek Bharti ने इस राह पर चलते वक्त कभी हिम्मत नहीं हारी और तब तक का प्रयास किया जब तक उन्होंने अपने मन की रैंक प्राप्त नहीं की।

अभिषेक भारती IPS कब बने।

Abhishek Sir ने एक इंटरव्यू में बताया कि 2014 में UPSC का पहला प्रयत्न उन्होंने दिया। जहां पर उन्होंने परीक्षा का प्री भी पास नहीं किया था, वे उस टाइम जॉब कर रहे थे पहली असफलता के बाद अगले साल उन्होंने फिर से इसके लिए प्रयास नहीं किया और 2016 में नौकरी छोड़ एक बार फिर से परीक्षा दी। 2017 में UPSC के अपने दूसरे प्रयास में सभी बाधाओं को पार करते हुए अभिषेक कुमार यूपीएससी परीक्षा में सिलेक्ट हो गए उस समय उनकी रैंक 133 थी उस रैंक के अनुरूप उन्हें इंडियन रिवेन्यू सर्विस मिली थी।

जिसके बाद में नागपुर में असिस्टेंट कमिश्नर श्रेणी के पद पर काम कर रहे थे और उसी साल 2018 में अभिषेक ने एक बार फिर से कोशिश की और इस बार उनकी रैंक पिछले साल से भी ज्यादा खराब रही। उन्होंने 243 वी रैंक प्राप्त की। इसके साथ ही अभिषेक ने लगातार तीन बार मेरिट में अपनी जगह बनाई थी लेकिन इससे उनकी सर्विस अपग्रेड नहीं हो पाई लेकिन वे इरादे के पक्के थे और कभी हार नहीं मानने वाले थे।  एक बार फिर से साल 2019 में एक और कोशिश की और इस बार में टॉपर्स की सूची में अपनी जगह बनाने में सफल हुए। साल दर साल गुजरते वक्त के साथ अभिषेक कुमार के हौसले कभी भी पस्त नहीं हुए आखिरकार उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सफलता हासिल करते हुए ही माने। तो इस तरह 2018 में अभिषेक भारती ने वर्दी पहनी। 

तीसरी यूपीएससी 2018 (243 रैंक)
चौथी यूपीएससी 2019 (टॉपर लिस्ट)
वर्तमान पदगंगानगर डीसीपी (प्रयागराज)

IPS Abhishek Bharti Posting

अभिषेक भारती 2018 बैच के IPS अधिकारी है वह मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। अभिषेक सर का जीवन परिचय की बात करे तो आईपीएस अभिषेक भारती भारतीय पुलिस सेवा में कार्यरत हैं। वह आईपीएस के 2018 बैच के सदस्य है। यह एक सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में उनका तबादला कर दिया गया और एसपी ग्रामीण के रूप में गाजीपुर उत्तर प्रदेश भेजआ गया।

उन्हें घंटों योग करने की आदत थी। वह सुबह जल्दी उठकर जिम भी जाते थे। क्योंकि उन्हें अपने स्वास्थ्य की चिंता थी इस परिस्थिति में उनके लिए एमएनसी की नौकरी छोड़ना ही समझदारी थी। उन्होंने 2013 में यूपीएससी परीक्षा दी थी और बाद में उन्होंने रहस्योद्घाटन सेवा के लिए चुना गया। उन्हें लगता था कि वह फिर से कोशिश कर सकते हैं। नवंबर 2014 में यूपीएससी परीक्षा पास की और पुलिस बल के लिए चुने गए। उनका मानना था कि आईपीएस बनने के लिए भी किसी से भी अपने अधिकारों की रक्षा नहीं कराएंगे। उनका वर्तमान कार्यभार उत्तर प्रदेश के शामली में है।

IPS अभिषेक भारती चर्चा में क्यों है?

उत्तर प्रदेश राज्य में भी सरकार गुंडे-माफियाओं को लेकर काफी सख्त हो गयी है। जिसके चलते हर दिन सामने आने वाले अपराधों को जड़ से खत्म करने के लिए कई सूरमांओ को बड़ी जिम्मेदारियां दी जा रही है। वहीं यूपी में उमेश पाल हत्याकांड मामले में बड़ी जिम्मेदारी IPS Abhishek Bharti को सौंपी गयी है। यही कारण है कि अभिषेक भारती इन दिनों काफी चर्चा में है। वे उमेश पाल हत्याकांड में आरोपियों की कुंडली बनाने में जुटे हुए है। प्रयागराज में पिछले दिनो इस मामले में लगातार एक्शन देखने को मिल रहा है। माफिया से नेता बने अतिक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज तक लाने की जिम्मेदारी मिली थी। जो अपने काम को लेकर काफी मशहूर है।

अभिषेक भारती की उपलब्धियां। IPS Abhishek Bharti Achievements

मुजफ्फरनगर के रहने वाले अभिषेक भारती ने UPSC की परीक्षा पास कर साल 2018 में वर्दी पहनी। पहली पोस्टिंग से ही इन्होंने रौद्र रूप दिखाना शुरू किया। गाजीपुर में नशीले कारोबार की कटोरी, गाजीपुर ग्रामीण एसपी के पद पर रहते हुए अभिषेक भारती ने अंतरराष्ट्रीय हेरोइन तस्कर को पकड़ा था। अंकित राय उर्फ प्रवीण राय और उपेंद्र राय जैसे अपराधी आज भी अभिषेक भारती के नाम से डरते हैं. आपको बता दे, 22 फरवरी 2023 को प्रयागराज के गंगानगर का डीसीपी बनाया गया था।

ये भी पढ़े

बागेश्वर धाम का रहस्य क्या हैधरती से आसमान कितनी दूर है 
बागेश्वर धाम का व्हाट्सएप नंबरपृथ्वी के नीचे क्या है
नीम करोली बाबा का स्थानधीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 

FAQ’s IPS Abhishek Bharti Biography

Q. अभिषेक भारती कौन है? 

Ans. अभिषेक भारती 2018 बैच के IPS ऑफिसर है। जिन्हें उमेश पाल हत्याकांड में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई।

Q. अभिषेक भारती मूल रूप से कहा से है? 

Ans. अभिषेक भारती मूल रूप से बिहार से है। उनका जन्म कटिहार में हुआ था।

Q. IPS अभिषेक भारती फिलहाल कहा पदस्थ है? 

Ans. IPS अभिषेक भारती फिलहाल डीजीपी के तौर पर गंगानगर, प्रयागराज में पदस्थ है।

Leave a Comment