Lion in the Hotel Viral Video From Social Media.

गुजरात के (जूनागढ़) के होटल में एक शेर रात को मेन गेट से छलांग लगाकर होटल में घुस गया। गुजरात में इन दिनों शेरो का आतंक बढ़ता ही जा रहा। शहर में आये दिन शेर जंगल से निकल कर रात को कभी खुली सड़को पर घूमने लगते है। और सड़के खली होने में देर नहीं लगती।
— Udayan Kachchhi (@Udayan_UK) February 10, 2021
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमे दिखाया गया है की एक शेर मुख्य गेट को फांदकर होटल परिषर में घुस जाता है और जब चौकीदार की नींद खुलती है तो चैकीदार बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर पता है. शेरे के विडिओ होटल में लगे CCTV camera में रिकोर्डे हो गए।
विडिओ में देखा जा सकता है शेर काफी देर तक होटल परिषर में घूमता रहता है और थोड़ी देर बाद वापस उसी रस्ते से बाहर निकल जाता है। तब तक चौकीगर अपनी कैबिन से बहार नहीं निकलता है। जब मैन गेट को फांदकर शेर बहार निकलता है। तब चौकीदार अपनी जान बचने के शुक्रियादा के साथ अपनी कैबिन से बाहर
निकलता है।
साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो और काफी पसंद किया जा रहा है जिसमे एक हाथी गणेश मंदिर परिषर में तब घूस जाता है जब मंदिर में आरती ही रही होती है. आरती के दौरान काफी लोग आरती में शामिल थे तभी अचानक एक हाथी मंदिर में घुस जाता है और झुककर प्रणाम करता है। इस वीडियो पर काफी लोगो ने रीट्वीट किया है और लिखा है की खुद गणराज आज मंदिर में पधारे है।
Ganesha himself offering prayers in a temple. #morningvibes #shared pic.twitter.com/Cogy8Ri3a2
— Praveen Angusamy IFS 🐾 (@JungleWalaIFS) February 10, 2021
हाथी का दिल छूने वाला वीडियो काफी तेजी से वायरल होने के साथ साथ हाथियों में भी श्रद्धा होती है ये दर्शाता है।
More Read