Monkey viral video स्त्री का गुस्सा देख बन्दर लाइन हाजिर हो गया।

By | February 18, 2021
Monkey Viral Video

Monkey viral video स्त्री का गुस्सा देख बन्दर लाइन हाजिर हो गया।

Monkey viral video and Beautiful Cow’s Cub

Monkey Viral Video

Monkey Viral Video

Monkey viral video दोस्तों Social Media पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो की आईआरएस अमन प्रीत ने अपने ट्विटर अकॉउंट पर ट्वीट किया है। इस वीडियो में एक महिला सब्जी काट रही है और पास में एक बन्दर भी बैठा है। महिला सब्जी काट कर बन्दर के पास रखें पात्र में दाल रही है और बन्दर तेजी से काम करते हुए सब्जी के टुकड़े करने में लगा हुआ है।
इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे है. 12 घंटे में इस वीडियो को 10 हजार बार देखा जा चूका है। आईआरएस अमन प्रीत ने वीडियो के कैपशन में लिखा है “स्त्री है किसी से भी काम करवा सकती है।” लोग भी इस वीडियो पर कमैंट्स में कुछ न कुछ लिख रहे है।
दोस्तों बता दे की एक बन्दर प्रजाति ऐसी होती है, जो बहुत ज्यादा चंचल होती है। बन्दर एक जगह पर बैठ कर कोई काम कर ले ये, कभी होता नहीं पर वीडियो के अनुसार शायद बन्दर स्त्री के खौप में काम कर रहा है। ये एक मनोरंजन का विषय है इसे जरूर देखना चाहिए।

एक व्यक्ति ने अपने घर में एक खूब सूरत गाय के बछड़े को तिलक लगाकर और घुंघरू बांध ओर खूब सूरत बना दिया है। इस शख्स का कहना है की ये एक साधरण गाय का बछड़ा है जो काफी खूब सूरत है। गाय रोज 4-5 लीटर दूध देती है। इसका दूध अमृत के सामान है। देखें ये वीडियो 

लोग जानवरों से प्यार करने के बहुत वीडियो शेयर करते है पर ये वीडियो हर कोई पसंद करेगा क्योकि बछड़ा बेहद सुन्दर लग रहा है। मालिक ने बहुत ही शार्ट वीडियो शेयर की है जिसे अब तक 7 लाख लोग देख चुकें है और 45 हजार लोग यह वीडियो को लिखे कर चुके है। ये वीडियो काफ़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

Viral Video देखने के लिए यहां क्लिक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *