Monkey viral video and Beautiful Cow’s Cub

Monkey viral video दोस्तों Social Media पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो की आईआरएस अमन प्रीत ने अपने ट्विटर अकॉउंट पर ट्वीट किया है। इस वीडियो में एक महिला सब्जी काट रही है और पास में एक बन्दर भी बैठा है। महिला सब्जी काट कर बन्दर के पास रखें पात्र में दाल रही है और बन्दर तेजी से काम करते हुए सब्जी के टुकड़े करने में लगा हुआ है।
इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे है. 12 घंटे में इस वीडियो को 10 हजार बार देखा जा चूका है। आईआरएस अमन प्रीत ने वीडियो के कैपशन में लिखा है “स्त्री है किसी से भी काम करवा सकती है।” लोग भी इस वीडियो पर कमैंट्स में कुछ न कुछ लिख रहे है।
दोस्तों बता दे की एक बन्दर प्रजाति ऐसी होती है, जो बहुत ज्यादा चंचल होती है। बन्दर एक जगह पर बैठ कर कोई काम कर ले ये, कभी होता नहीं पर वीडियो के अनुसार शायद बन्दर स्त्री के खौप में काम कर रहा है। ये एक मनोरंजन का विषय है इसे जरूर देखना चाहिए।
ऐसा है के अगर हम कुछ ठान लें तो इंसानों से लेकर बन्दरों तक सबसे काम करवा लेती हैं !! 😃😃।। नारी शक्ति ।। pic.twitter.com/kOuL0ckBql
— Aman Preet IRS 🇮🇳 (@IrsAman) February 16, 2021
एक व्यक्ति ने अपने घर में एक खूब सूरत गाय के बछड़े को तिलक लगाकर और घुंघरू बांध ओर खूब सूरत बना दिया है। इस शख्स का कहना है की ये एक साधरण गाय का बछड़ा है जो काफी खूब सूरत है। गाय रोज 4-5 लीटर दूध देती है। इसका दूध अमृत के सामान है। देखें ये वीडियो
Baby Punganuru cow at home. Punganuru cows are an endangered species. Very pretty to look at. They grow to a height of 3-4 ft & weigh 150-200 kgs. They give 4-5 Lts of high fat milk per day. @ParveenKaswan @IfsJagan @SudhaRamenIFS @Dept_of_AHD #SundayVideo pic.twitter.com/DKGkWLKqvZ
— S. Rajiv Krishna (@RajivKrishnaS) February 14, 2021
लोग जानवरों से प्यार करने के बहुत वीडियो शेयर करते है पर ये वीडियो हर कोई पसंद करेगा क्योकि बछड़ा बेहद सुन्दर लग रहा है। मालिक ने बहुत ही शार्ट वीडियो शेयर की है जिसे अब तक 7 लाख लोग देख चुकें है और 45 हजार लोग यह वीडियो को लिखे कर चुके है। ये वीडियो काफ़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
Viral Video देखने के लिए यहां क्लिक करें