नवरात्रि का पर्व 22 मार्च 2023 से शुरू होगा और 30 मार्च 2023 को नौवीं के साथ इसका समापन होगा 9 दिन के इस उत्तम समय में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा विधि विधान के साथ की जाएगी . ऐसे में अगर आप भी इस नवरात्रि के पावन पर्व पर अपने सभी दोस्तों को Navratri Shayari in Hindi व्हाट्सएप (WhatsApp) या फेसबुक (Facebook) के माध्यम से शेयर करना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में Navratri wishes Shayari in Hindi साझा करेंगे- नवरात्रि शायरी हिंदी में नवरात्रि स्टेटस Navratri Shayari Status in Hindi तथा शुभ नवरात्रि से जुड़े सन्देश आप तक पहुचायेंगे।
दुर्गा परम सनातनी जग की सृजनहार,
आदि भवानी महा देवी श्रृष्टि का आधार.
शुभ नवरात्रि
नवरात्रि पर्व की खास पोस्ट |
चैत्र नवरात्रि 2023 घटस्थापना मुहूर्त |
नवरात्रि शायरी हिंदी में |
नवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट |
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं |
चाँद को चाँदनी, बसंत को बहार
फूलों को खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार।
हैप्पी नवरात्रि
हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश,
जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे उसके कटे कलेश.
देवी के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशियों से नहाएं,
परेशानी आपसे आँखें चुराएं,
नवरात्रि की आपको बहुत सारी शुभकामनाएं।
हैप्पी नवरात्री
दिव्य है आँखों का नूर,
करती है संकटों को दूर,
माँ की छवि है निराली,
नवरात्रि में आई है खुशहाली.
Happy Navratri
भक्तो का दुःख ये लेती हैं,
उनको अपार सुख देती हैं,
नैनो में जो माँ दुर्गा को बसाते,
बिन माँगे ही सब कुछ पाते.
नवरात्रि की शुभकामनाएँ
माँ तू हमारी तेरे लाल हम,
चरणी लगा लो माँ करो दूर गम.
जय माता दी – हैप्पी नवरात्रि
नवरात्रि पर शायरी
जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का द्वार है माँ, हमारी भक्ति का आधार है माँ, हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ.
शुभ नवरात्रि
खुशियाँ और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
जीवन में कोई मुसीबत आये भी
तो आपके सिर पर माँ दुर्गा का हाथ हो.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
कुछ ना चढ़ाओं नवरात्रि में माँ की थाली में,
पर याद रहे “माँ” शब्द ना चढ़े किसी भी गाली
माँ की कृपा है निराली,
सबके झोली में भर दे खुशहाली.
हैप्पी नवरात्रि
श्रद्धा भाव कभी कम ना करना, दुःख में हँसना गम ना करना, घट-घट की माँ जाननहारी, हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी.
जीवन के हर कदम पर फूल खिले,
इस नवरात्रि आपको हर खुशियां मिले।
शुभ नवरात्रि
जय माता दी शायरी माँ को देख खुशियों से भर गया मेरा संसार, कितना सुंदर सजा है देखों माँ कर दरबार, जन-जन का मन अब तो हर्षित है नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आये आपके द्वार। नवरात्रि की शुभ कामनाएं
माँ को देख खुशियों से भर गया मेरा संसार,
कितना सुंदर सजा है देखों माँ कर दरबार,
जन-जन का मन अब तो हर्षित है
नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आये आपके द्वार। नवरात्रि की शुभ कामनाएं
जमीन ने आसमान से कहा है,
सूरज ने जहाँ से कहा,
चाँद ने रात से कहा और
मैंने आपसे कहा – हैप्पी नवरात्रि
दूर करे भय भक्त का दुर्गा माँ का रूप,
बल और बुद्धि बढ़ाये माँ देती सुख की धूप.
घरों माँ दुर्गा का वास हो,
दुखों और संकटों का नाश हो,
मेरा माँ पर विश्वास हो
हर जगह सुख-शांति का वास् हो वास हो.
मैंने तेरा नाम लेकर ही सारे काम किये है माँ, और लोग समझते है कि, बंदा बहुत किस्मत वाला है ।
सारी रात माँ के गुण गायें ..
माँ का ही नाम जपें ..
माँ में ही खो जाएँ …शुभ नवरात्रि
इस नवरात्रि पर माँ दुर्गा आपको शांति,
सम्पति और शक्ति दे।
नवरात्रि की शुभकामनाएं।
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई..
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई।
माँ की आराधना का ये पर्व हैं, माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं, बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं, भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं.|
ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया,
जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने,
दिल खोल कर दिया…| जय शेरोंवाली माँ
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार;
हर्षित हुआ संसार!नन्हें नन्हें क़दमों से,
माँ आये आपके द्वार;
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्योहार!शुभ नवरात्री
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं।
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन
नवरात्रि का त्यौहार आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि लाएं। शुभ नवरात्रि।
माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार,
जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार,
ज्ञान बढ़ाए, विवेक बढ़ाए, बांटे सबको प्यार,
तीन लोक में होती है माता की जयकार।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।।
सजा दरबार है और एक ज्योति जगमगाई है ,
नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का ….
.वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है.. जय माता दी
काली तू महाकाली तू, दुर्गा तू नवदुर्गा,
जय शेरों वाली माँ… HAPPY NAVRATRI
कुम कुम भरे कदमों से आये माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुसुख संपत्ति मिले आपको अपार,
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें करें स्वीकार – HAPPY NAVRATR
सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस माँ के चरण में, हम है उस माँ के चरणों की धूल, आ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल। शुभ नवरात्रि
माँ दुर्गे, माँ अंबे, माँ जगदांबे, माँ भवानी,
माँ शीतला, माँ वैष्णो, माँ चंडी,
माता रानी मेरी और आपकी
मनोकामना पूरी करे। जय माता दी.|
हम को था इंतज़ार वो घडी आ गयी,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयी
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी.
माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें
माँ लक्ष्मी का हाथ हो,सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,और मां दुर्गा के आशीर्वाद
से,आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
जय माता दी.
प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो.
कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार
सुख संपत्ति मिले आपको अपार यही है माँ दुर्गा
से पुकार. नवरात्रि की शुभकामना।
चाँद को चाँदनी, बसंत को बहार
फूलों को खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें.
देवी के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशहाली से नहाएं, परेशानिया
आपसे आँखे चुराएं,नवरात्रि की शुभकामना।
जय माता दी।
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी, आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी, करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती,आपकी हर मनोकामना हो पूरी. नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।
माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं,माँ तेरे आशीष में प्रेम हैं
माँ तेरी भक्ति में शक्ति आराधना में शांति हैं
नवरात्रि की शुभकामना।
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना, तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,बन के रोशनी तुम राह दिखा देना.
पग-पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही हैं आपको नवरात्री की शुभकामना
नवरात्रों पर माँ का व्रत रखने से, पहले अपनी माँ से पूछ लेना,
“माँ क्या हाल है कुछ चाहिए तो नही “ माँ व्रत रखने से ज्यादा आशीष दे देंगी,
शुभ नवरात्री
दुर्गा माता का है आया त्योहार खुश रहे सदा आपका परिवार,
माँ दुर्गा का वैभव बरसे आप पर फूले फले सदा आपका परिवार,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ
माँ दुर्गा आपको अपनी 9 भुजाओं से :
बल , बुद्धि , ऐश्वर्या , सुख , स्वास्थ्य , शान्ति , यश ,
निरभीखता , सम्पन्नता , प्रदान करें।
सुबह सुबह लो मां का नाम,
पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम!
शुभ नवरात्रि
जिसने सच्चे मन से.. जय माता की बोल दिया…
समझो माता रानी ने उसके लिए,
कुबेर का खजाना खोल दिया..
मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है,
सबके दिलों को मरहम मिलता है,
जो भी जाता है मां के द्वार,
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है,
शुभ नवरात्री
जगत पालन हार हैं माँ, मुक्ति का धाम हैं माँ, हमारी भक्ति का आधार हैं माँ, हम सबकी रक्षा की अवतार हैं माँ
माँ दुर्गा से प्रार्थना हैं कि आपको बल, बुद्धि, ऐश्वर्या,
सुख और संपन्नता प्रदान करें,
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये
आपके घर में माँ शक्ति का वास हो,
आपके हर संकट का नाश हो,
आपके घर में सुख समृद्धि का वास हो,
जय माता दी नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये
मैं तो पत्थर हूँ; मेरी माता शिल्पकार है, मेरी हर तारीफ़ के वो ही असली हक़दार हैं.
जय माता दी
चलता रहा हुँ अग्निपथ पर चलता चला जाऊँगा,
श्रीराम का माता रानी का भगत हूँ,
झुकना मैने सीखा नहीं,
जय माता दी
Ans. Chaitra Navratri 2023: मां दुर्गा की आराधना का त्योहार चैत् (वसंत) नवरात्रि 22 मार्च, 2023 से लेकर 30 मार्च, 2023 तक रहने वाली है.
Ans. हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल चैत्र नवरात्रि का महापर्व 22 मार्च 2023, बुधवार से प्रारंभ होगा. पंचांग के अनुसार चैत्र मास के शुक्लपक्ष की प्रतिपदा तिथि 21 मार्च 2023 को रात्रि 10:52 बजे से प्रांरभ होकर 22 मार्च 2023 को रात्रि 08:20 बजे तक रहेगी.
नवरात्रि दो बार मनाया जाने वाला त्योहार है, एक अक्टूबर-नवंबर में और दूसरा मार्च-अप्रैल के महीने में मनाया जाता है। ये महीने मौसमी परिवर्तन की अवधि हैं जो विषुव और संक्रांति दोनों से सीधे जुड़े हुए हैं।