100+ Radha Krishna Holi Quotes in Hindi | राधा कृष्ण होली कोट्स हिंदी में

b l kumawat

Radha Krishna Holi Quotes
Radha Krishna Holi Quotes

b l kumawat

100+ Radha Krishna Holi Quotes in Hindi | राधा कृष्ण होली कोट्स हिंदी में

Happy Holi, Holi

Holi Radha krishna Quotes in Hindi:- भारत में होली 8 मार्च 2023 को मनाया जाएगा . होली खुशी और समृद्धि का त्यौहार है I होली का इंतजार हम लोग साल भर करते हैं . होली प्रेम का त्यौहार है और फाल्गुन माह में राधा कृष्ण प्रेम भक्ति में श्रद्धालु लीन रहते है। आज इस आर्टिकल में हम आपको होली पर आधारित बेहतरीन Radha krishna Holi Quotes शेयर करेंगे जो आपके दिल को छू लेगा I Radha krishna Holi Quotes को आप अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर कर सकते हैं . इसके अलावा आप चाहे तो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी बेहतरीन Radha krishna Wishes शेयर कर सकते हैं .

इस आर्टिकल में हम आपको Holi Radha krishna Quotes 2023 से संबंधित चीजों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे जैसे- Radha krishna Holi Quotes in Hindi | Radha Krishna Holi Wishes | True Love Radha Krishna Holi Quotes in Hindi होली राधा कृष्णा शायरी Holi Radha Krishna Shayari in Hindi अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं आइए जानते हैं-

होलिका दहन6 मार्च 2023 सोमवार (राजस्थान में)
होली (धुलण्डी)7 मार्च 2023 मंगलवार (राजस्थान में)
होलिका दहन7 मार्च 2023 मंगलवार (पूर्वी भारत)
होली (धुलण्डी)8 मार्च 2023 बुधवार (पूर्वी भारत)

Radha krishna Holi Quotes in Hindi

ओ कान्हा मार दे मुझ पर पिचकारी की धार
कर दे मुझ पर तू प्यार के गुलाल की बोछार
कर दे सराबोर पूरा मेरे तन-बदन को ऐसे
भीग जाए मेरा तन-मन सूखी जमीन के जैसे.

आज है होली मेरे गिरधर
रंग ले मुझे अपने प्यार में
डूब जून कुछ ऐसे तुझमे
कोई देख ना पाए संसार में

हो रही सब और रंगों की बोछार
पड़ने लगी चहुँ और गुलाल की फुहार
चन्दन की खुसबू जैसे तेरा प्यार
मुबारक हो कान्हा तुझे होली का त्योंहार.

Happy Holi 2023सीधे लिंक
होली का आध्यात्मिक, सांस्कृतिक महत्वयहाँ पढ़ें
होलिका दहन का समययहाँ पढ़ें
होली क्यों मनाई जाती है?यहाँ पढ़ें
होली पर निबंध हिंदी मेंयहाँ पढ़ें
होली गीत लिरिक्स इन हिंदीयहाँ पढ़ें

सांवरिया के संग खेलूं मैं होली,
ओरे मेरे बारे रसिया।
तुम बिन राग – रंग न भाये,
मनमोहन प्यारे रसिया॥

होली के रंग बिखरेंगे,
क्योंकि पिया के संग अब हम भी तो भीगेंगे,
होली में इस बार और भी रंग होंगे,
क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे.
होली की हार्दिक शुभकामनाएँ

संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे
शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे

Happy Holi 2023सीधे लिंक
हैप्पी होली पर सुविचारयहाँ पढ़ें
होली की शुभकामनाएं हिंदी मेंयहाँ पढ़ें
राधा कृष्ण होली कोट्स हिंदी मेंयहाँ पढ़ें
परिवार के लिए होली की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देशयहाँ पढ़ें
होली की शायरीयहाँ पढ़ें
 होली पर कविता हिंदी मेंयहाँ पढ़ें

होली के इस त्यौहार को, समझो मेरे प्यार को,
यह त्यौहार है मेरे सच्चे प्यार का इजहार,
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार.

राधा कृष्ण होली कोट्स हिंदी में | Radha Krishna Holi Wishes

हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का
मैं कोई हिसाब नहीं रखती,
मैं सिर्फ तुम्हारे प्रेम में जीती हूँ
इसके बाद कोई ख्वाब नहीं रखती।
होली की हार्दिक शुभकामनाएँ

वृन्दावन की हवाओं में
राधा के प्रेम की सुगंध है
कृष्ण की बंसी की धुन
गीत मल्हार और छंद हैं..।।
होली की हार्दिक शुभकामनाएँ

राधा के रंग और कन्हैया की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना बोली,
मुबारक हो आपको खुशियो रंग भरी होली.

प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली.

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरह से,हैप्पी होली.

रास रचायें गोकुल में कन्हैया,
होली में बन जाएँ रंग रसिया,
सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे
आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा
की राह निहारे. होली की हार्दिक

राधा की चाहत है कृष्णा उसके दिल
की विरासत है कृष्णा, चाहे कितना
भी रास रचा ले कृष्णा, दुनिया तो
फिर भी यही कहती है, की राधा के
बिना अधुरा है कृष्णा. होली की
हार्दिक शुभकामनाएं.

Radha Krishna Holi Wishes in Hindi

आइए राधा और कृष्ण की तरह प्यार, एकता और खुशी के साथ रंगों का त्योहार मनाएं।” होली है! आइए अपने सभी मतभेदों को भूल जाएं और राधा और कृष्ण की तरह प्यार का त्योहार मनाने के लिए एक साथ आएं।

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको रंग भरी होली !!
होली की शुभकामनाएं

रंगों के होते कई नाम
कोई कहे पीला कोई कहे लाल
हम तो जाने बस खुशियों की होली
राग द्वेष मिटाओ और मनाओ होली.
होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

होली में वो लड़किया भी अपने अंदर
की होलिका जलाले, जो दशहरा में लड़को
से अपने अंदर का रावण जलाने को कह रही
थी. होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

होली का ये रंग तो छूट जाएगा
पर तेरे प्रेम का रंग नहीं छूट पाएगा
ये होली तभी लुभावन होगी
जब तू अपने हाथो से गुलाल लगाएगा.
होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

True Love Radha Krishna Holi Quotes in Hindi

राधा और कृष्ण का प्यार हमें इस होली पर और हमेशा एक दूसरे से प्यार और देखभाल करने के लिए प्रेरित करे।”

होली एक हर्षित और जीवंत त्योहार है जो लोगों को एकता और प्रेम की भावना से एक साथ लाता है।

राधा और कृष्ण, हाथ में हाथ डाले, होली के त्योहार में आनंद लेते हैं। उनका प्यार उत्सव के रंगों से ज्यादा चमकीला है। ”

राधा-कृष्ण का प्यार होली पर खिलता है क्योंकि वे नृत्य करते हैं और रंगों से खेलते हैं। प्यार और आनंद का उत्सव, हमेशा याद रखा जाएगा।”

कृष्ण और राधा का प्रेम होली को रोशन करता है, क्योंकि वे त्योहार के आनंद और रंग में डूब जाते हैं। उनकी भक्ति का एक सुंदर उत्सव।

होली अतीत के गिले-शिकवों को भुलाकर राधा और कृष्ण की तरह वर्तमान के प्रेम और आनंद को गले लगाने का समय है

आइए होली की भावना को गले लगाएं और प्यार, शांति और खुशी फैलाएं, जैसे राधा और कृष्ण ने वृंदावन में किया था।”

आइए हम उसी जुनून और प्रेम के साथ होली मनाएं जो राधा और कृष्ण साझा करते हैं, और हमारे चारों ओर हर किसी के लिए खुशी फैलाएं।”

होली राधा कृष्णा शायरी | Radha Krishan Holi Shayari

मथुरा की खुशबू गोकल का हार
वृन्दावन की सुगंध बरसान का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

राधा की हृदय में श्री कृष्ण,
राधा की साँसों में श्री कृष्ण,
राधा में ही हैं श्री कृष्ण,
इसीलिए दुनिया कहती हैं
राधे-कृष्ण राधे-कृष्ण

हे कान्हा जिंदगी लहर थी
आप साहिल हुए न जाने कैसे
हम आपके काबिल हुए
न भूलेंगे हम उस हसीन पल को
जब आप हमारी छोटी सी
जिंदगी में शामिल हुए

कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा….
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा
जय श्री राधेकृष्ण…!!

राधा का रंग और कन्हैया की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो ये दुनिया सारी
यह रंग ना जाने कोई जाति ना कोई भाषा
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली की हार्दिक शुभकामनाएं 

राधा की हृदय में श्री कृष्ण,
राधा की साँसों में श्री कृष्ण,
राधा में ही हैं श्री कृष्ण,
इसीलिए दुनिया कहती हैं
राधे-कृष्ण राधे-कृष्ण

हे कान्हा जिंदगी लहर थी आप साहिल हुए
न जाने कैसे हम आपके काबिल हुए
न भूलेंगे हम उस हसीन पल को
जब आप हमारी छोटी सी जिंदगी में शामिल हुए

राधा का रंग और कन्हैया की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो ये दुनिया सारी
यह रंग ना जाने कोई जाति ना कोई भाषा
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली की हार्दिक शुभकामनाएं

आज है होली मेरे गिरिधर रंग लो मुझे अपने प्यार में
डूब जाऊं कुछ ऐसे तुझ में कोई देख ना पाए इस संसार में
होली की शुभकामनाएं जय श्री राधा कृष्णा

कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा पूरे खत में सिर्फ कान्हा-कान्हा नाम लिखा. होली की हार्दिक शुभकामनाएं

सब दुःख दूर होये , जब तेरा नाम लिया नंदलाल नंदलाल. नंदलाल नंदलाल नंदलाल मीरा पुकारी जब गिरिधर गोपाल मिल गया विष में, अमृत का प्याला मिटाये कौन उसे जिसे तूने अपना लिया नैनो में श्याम बसा लिया सुध बिसराही गयी मुरली की दूँ प्यारी मेरे मान मंदिर में रास रचा पियारा

हर पल उस से मिलने की चाहत क्यों होती है, हर पल उसकी ज़रूरत क्यों होती है, जिसे हम पा नही सकते, खुदा जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती

Holi Radha Krishna Shayari in Hindi

इस बाँसुरी को भी तुम कितनी प्यारी
लगने लगी हो, मेरी राधा रानी”
“तेरा नाम आते ही होठों पर
प्यारी सी धुन आ जाती है”
“इस बाँसुरी की धुन से मेरी राधा रानी

पिचकारी की आई बाज़ारों में बौछार
हर कोई मांगे अनोखी पिचकारी हर
बार बच्चों को होता त्यौहारों से प्यार
वही तो बनाते त्यौहारों को गुलज़ार.
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

दिलो को मिलाने का मौसम है,
दूरियाँ मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है. होली की हार्दिक शुभकामनाएं

खा के गुजिया पी के भांग, लगा के थोडा-थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग, खेंले होली हम तेरे संग।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

खेलना होली प्यार की, सारा दिन कर देना सतरंगी,
फिर रंगो की बरसात होली के बहाने बस यही जताना हैं,
मोहब्बत के रंग से, आपको रंगने आना है
होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

गुल ने गुलशन से गुलफान भेजा है सितारों ने
आसमान से सलाम भेजा है मुबारक हो आप
को होली का त्यौहार हमने दिल से ये पैगाम
भेजा है होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

FAQ’s Radha Krishna Holi Quotes in Hindi

Q. 2023 में होली कब है?

Ans. 2023 में होली 8 मार्च को हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा I

Q. होली क्यों मनाई जाती है?

Ans. होली का त्यौहार हिंदू धार्मिक ग्रंथों में हिरण्यकश्यप भक्त प्रहलाद और होलिका दहन की कथा पर आधारित है। होलिका दहन से भक्त प्रहलाद बच गए थे। इसका तात्पर्य है की बुराई पर हमेशा अच्छाई राज करती है। अधर्म पर हमेशा धर्मराज करता है। कभी भी धर्म-अधर्म से नहीं झुक सकता। इसी कथा को मानते हुए होली का त्यौहार मनाया जाता है।

Q. होली को और किस नाम से जाना जाता है?

Ans.होली को रंगों का त्योहार कहा जाता है। कुछ जगह इसे धुलेड़ी या धुलेंडी, धुरखेल, धुरड्डी, धूलिवंदन और चैत बदी भी कहा जाता है I

Leave a Comment