Rajasthan Diwas 2023 | राजस्थान स्थापना दिवस | कब मनाया जाता है?

b l kumawat

Rajasthan Diwas
Rajasthan Diwas

b l kumawat

Rajasthan Diwas 2023 | राजस्थान स्थापना दिवस | कब मनाया जाता है?

Rajasthan Diwas

हर वर्ष गर्व के साथ 30 मार्च 2023 को राजस्थान दिवस मनाया जाता हैं। क्योंकि 30 मार्च, 1949 में राजस्थान राज्य की स्थापना की गई थी I राजस्थान वीर सपूतों की भूमि है यहां पर कई ऐसे वीर जवान पैदा हुए जिन्होंने देश के आजादी में अपनी अहम भूमिका निभाई और वीरगति को प्राप्त हुए . ऐसे में जब देश आजाद हुआ भारत के सभी राज्य अलग अलग थे उन सभी राज्यों को एक सूत्र में बांधने का काम सरदार बल्लभ भाई पटेल ने किया था I ऐसे में पहले राजस्‍थान को राजपूताना (Rajputana) के नाम से जाना जाता था और कुल 19 रियासतों को मिलाकर यह राज्‍य बना था । 30 मार्च, 1949 में जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर राजस्थान राज्य की स्थापना हुई I इसलिए प्रत्येक वर्ष Rajasthan Diwas (Rajasthan Sthapna Diwas) के रूप में मनाया जाता है।

ऐसे में लोगों के मन में सवाल आता है कि राजस्थान स्थापना दिवस क्या है? राजस्थान की स्थापना किसने की थी? Rajasthan Diwas कब मनाया जाता है? 30 मार्च को ही राजस्थान दिवस क्यों मनाया जाता है? राजस्थान का इतिहास अगर आप इन सब के बारे में जानना चाहते हैं तो आर्टिकल को आखिर तक पढ़े आइए जानते हैं-

राजस्थान दिवस पर निबंधनवरात्रि शायरी हिंदी में
राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
राजस्थान स्थापना दिवसनवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट PDF

Rajasthan Diwas 2023

आर्टिकल का प्रकारमहत्वपूर्ण दिवस
आर्टिकल का नामराजस्थान स्थापना दिवस
साल2023
कब मनाया जाता है30 मार्च को
क्यों मनाया जाता हैराजस्थान राज्य की स्थापना की गई थी
राजस्थान का पुराना नामराजपूताना
राजस्थान की स्थापना हुई 30 मार्च, 1949 में
राजस्थान को राजपूताना नाम दियाजार्ज थॉमस ने साल 1800 ईसा में ‘राजपूताना’ नाम दिया था

 राजस्थान स्थापना दिवस क्या है? Rajasthan Diwas kya Hai

राजस्थान राज्य की स्थापना 30 मार्च 1949 में जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय करके राजस्थान राज्य की स्थापना की गई थी I जिसके कारण 30 मार्च को प्रत्येक साल राजस्थान स्थापना दिवस (Rajasthan Sthapna Diwas) मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन राजस्थान राज्य की स्थापना की गई थी I राजस्‍थान क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्‍य एवं जनसंख्‍या के दृष्टि से सातवां सबसे बड़ा राज्‍य है। जानकारी के अनुसार राजस्‍थान का कुल क्षेत्रफल कुल 342,239 वर्ग किलोमीटर है।

 राजस्थान की स्थापना किसने की थी?

Rajasthan राज्य की स्थापना उदयपुर के तत्कालीन महाराणाभूपाल सिंह के द्वारा किया गया था . उस समय राजस्थान के कई रियासत अलग-अलग है ऐसे में सभी रियासतों को मिलाकर. 30 मार्च, 1949 किया गया था. यही कारण है कि 30 मार्च को राजस्थान का स्थापना दिवस मनाया जाता है I

राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है? Rajasthan Diwas Kab Manaya Jata Hai

राजस्थान दिवस 30 मार्च को प्रत्येक साल हर्षोल्लास और उमंग के साथ राजस्थान सरकार और वहां पर रहने वाले निवासियों के द्वारा मनाया जाता है . राजस्थान अनेक विरासतों को मिलकर बना हैं। राजस्थान का सम्पूर्ण एकीकरण 30 मार्च 1949 में सम्पूर्ण हुआ था। इस एकीकरण दिवस को राजस्थान स्थपना दिवस या राजस्थान दिवस के रूप में मनाया जाता है।

30 मार्च को राजस्थान दिवस क्यों मनाया जाता हैं?

30 मार्च को ही राजस्थान दिवस क्यों मनाया जाता है तो हम आपको बता दें कि जब देश आजाद हुआ तो उस समय देश में कई ऐसे रियासत थी . जो अलग अलग थी उन सभी रियासत को मिलाकर भारत देश की स्थापना की गई थी . ऐसे में राजस्थान के अंतर्गत कई रियासत थी जो अलग अलग थी उन सभी रियासत को मिलाकर राजस्थान राज्य की स्थापना की गई I राजस्थान का एकीकरण 7 चरणों में हुआ। इसकी शुरुआत 18 अप्रैल 1948 को अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली रियासतों के विलय से हुई। अंत में 30 मार्च 1949 को जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों को मिलाकर राजस्थान की स्थापना की गई . इसमें सरदार बल्लभ भाई पटेल की भूमिका काफी अहम रही थी I

 राजस्थान का इतिहास | Rajasthan History in Hindi

Rajasthan का इतिहास काफी पुराना और पौराणिक है प्राचीन काल में राजस्थान के अंदर बड़े-बड़े रियासत थे जिनमें प्रमुख तौर पर मेवाड़, मारवाड़, जयपुर, बुंदी, कोटा, भरतपुर और अलवर बड़ी रियासतें थीं। यहां चौहान, परमार, राठौड़, गहलोत वंशों का शासनकाल राजस्थान में रहा मुगल और बाहरी आक्रमणों ने यहां के इतिहास को शौर्य गाथाओं से भर दिया।

राजस्थान के पावन भूमि पर पृथ्वी राज और महाराणा प्रताप से लेकर राणा सांगा, राणा कुंभा वीर सपूतों ने यहां पर जन्म लिया और उन्होंने राजस्थान के भूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण निछावर कर दिया और उनका नाम राजस्थान के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में अंकित किया गया है  वहीं तराइन, रणथंभौर, चित्तौड़, खानवा से लेकर हल्दी घाटी जैसे कई ऐतिहासिक युद्ध भी राजस्थान की धरती पर लड़े गए। इसलिए जब देश आजाद हुआ तो उस समय राजस्थान के कई रियासत अलग अलग थी उन सभी रियासतों को मिलाकर ही राजस्थान राज्य की स्थापना की गई I

बागेश्वर धाम का व्हाट्सएप नंबरकुबेरेश्वर धाम कहाँ हैं?
बागेश्वर धाम अर्जी कैसे लगाएं?बागेश्वर धाम का रहस्य क्या है?
आसमान के ऊपर कौन रहता हैगौतम अडानी की नेट वर्थ

FAQ’s Rajasthan Diwas 2023

Q. राजस्थान दिवस पहली बार कब मनाया गया था?

Ans. इसकी शुरुआत 18 अप्रैल 1948 को अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली रियासतों के विलय से हुई थी। रियासतें अलग-अलग चरणों में जुड़ती रहीं और आखिरकार 30 मार्च, 1949 को जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर की रियासतों के विलय से “ग्रेटर राजस्थान यूनियन” बना और इसे राजस्थान स्थापना दिवस कहा जाता है

Q. राजस्थान का राष्ट्रीय वृक्ष क्या है?

Ans. राजस्थान का राजकीय वृक्ष ‘खेजड़ी‘ राज्य के मूल इतिहास और सांस्कृतिक परिवेश का अहम हिस्सा है

Q. राजस्थान दिवस क्यों मनाया जाता है?

राजस्थान दिवस हर साल 30 मार्च को मनाया जाता है।  राजस्थान क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य है और जनसंख्या के हिसाब से दूसरा सबसे बड़ा राज्य है। 30 मार्च 1949 को राजपुताना नामक राज्य अस्तित्व में आया।

Q. राजस्थान का पुराना नाम क्या है?

Ans.आजादी से पहले राजस्थान को राजपूताना के नाम से जाना जाता है. जार्ज थॉमस ने साल 1800 ईसा में ‘राजपूताना’ नाम दिया था

Leave a Comment