RTH Bill Kya Hai | राजस्थान हेल्थ बिल 2023 | राइट टू हेल्थ बिल का विरोध | Doctor Strike in Rajasthan

b l kumawat

RTH Bill Kya Hai
RTH Bill Kya Hai

b l kumawat

RTH Bill Kya Hai | राजस्थान हेल्थ बिल 2023 | राइट टू हेल्थ बिल का विरोध | Doctor Strike in Rajasthan

Right to Health Bill Rajasthan:- राजस्थान सरकार के द्वारा हाल के दिनों में विधानसभा में राइट टू हेल्थ (RTH) बिल पेश किया गया है जिसके अंतर्गत राज्य के निजी हॉस्पिटलों को अब मरीजों का इलाज नि:शुल्क करना होगा . इसके लिए उन्हें एक भी पैसा नहीं लेना होगा |  जिसके कारण राज्य में निजी हॉस्पिटलों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है |  ऐसे में लोगों के मन में जानने की उत्सुकता तेजी के साथ बढ़ रही है कि राइट टू हेल्थ बिल क्या है? (RTH Bill Kya Hai) इसलिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Right to Health Bill Rajasthan 2023 से संबंधित चीजों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे.

जैसे- Right to Health Bill Kya Hai? राइट टू हेल्थ बिल क्यों लाया गया है? Right to Health Bill News राइट टू हेल्थ बिल के लाभस्वास्थ्य का अधिकार बिल से क्या होगा? राइट टू हेल्थ बिल के नुकसान? राजस्थान हेल्थ बिल 2023 कब लागु होगा? राइट टू हेल्थ बिल का विरोध क्यों हो रहा है? Right to Health Bill PDF Hindi इसके बारे में अगर आप कुछ भी नहीं जानते हैं तो हमारा आर्टिकल आखिर तक पढ़े आइए जानते हैं-

RTH Bill Kya Hai

आर्टिकल का प्रकारराइट टू हेल्थ बिल राजस्थान
आर्टिकल का नामRTH Bill Kya Hai
साल2023
किसके द्वारा लाया गया हैराजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा
लाभार्थीराजस्थान का प्रत्येक नागरिक
कब लागू किया जाएगाUpdate soon

Right to Health Bill क्या है?

Right to Health Bill राजस्थान सरकार के द्वारा स्वास्थ्य संबंधित एक महत्वपूर्ण बिल है . जिसके अंतर्गत सरकार ने प्रदान किया है कि आप से राज्य के प्राइवेट हॉस्पिटल को मरीजों का इलाज नि:शुल्क करना होगा | उसके लिए एक भी पैसा मरीज से मांग नहीं सकते हैं | इसके अलावा अगर किसी घायल मरीज को कोई व्यक्ति हॉस्पिटल बचाता है तो उसे ₹5000 की राशि प्रोत्साहन के तौर पर हॉस्पिटल को देना होगा |  जिसके कारण इस बिल का का विरोध राज्य के निजी हॉस्पिटल में काम करने वाले डॉक्टरों के द्वारा (Doctor Strike in Rajasthan) किया जा रहा है’ और डॉक्टरों की एक प्रतिनिधि राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बातचीत भी कर रही है हालांकि इस बातचीत का कोई भी नतीजा अभी तक आया नहीं इसलिए हम सबको इंतजार करना होगा कि इस बिल को कब तक लागू किया जाएगा |

राइट टू हेल्थ बिल क्यों लाया गया है ?

राइट टू हेल्थ बिल लाने के पीछे राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री आधारभूत ढांचा का सुधार करना है और राज्य के प्रत्येक नागरिक को उच्च स्तर की स्वास्थ संबंधित सुविधा मिल सके उस बात को ध्यान में रखकर ही स्वास्थ्य का अधिकार बिल लाया गया है | हालांकि राइट टू हेल्थ बिल अभी अधर में ही लटका हुआ है क्योंकि इस बिल को कब तक लागू किया जाएगा उसके बारे में सरकार ने अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है’ लेकिन हाल के दिनों में अशोक गहलोत ने एक बयान दिया है जिसके मुताबिक उन्होंने कहा है कि राज्य के निजी हॉस्पिटलों को सरकार के इस कदम का स्वागत करना चाहिए और इस बिल को जल्द से जल्द राज्य में लागू किया जाए उसके लिए सरकार का सहयोग करें |

Right to Health Bills News

RTH Bill से संबंधित जोर नई अपडेट आ रही है . उसके मुताबिक राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्रीपरसादी लाल मीणा ने बडा बयान देते हुए कहा कि राइट टू हेल्थ बिल (Right To Health Bill) वापस नहीं लिया जाएगा चिकित्सक अपने धर्म का पानल करें . इसके अलावा उन्होंने कहा कि जनता के कानून का विरोध करना गलत है और साथ में उन्होंने हड़ताल को समर्थन देने वाले लोग गलत चीज का साथ दे रहे हैं |

राइट टू हेल्थ बिल के लाभ | Right to health Bills Benefit

  • Right To Health Bill के अनुसार प्राइवेट हॉस्पिटलों को सरकारी योजनाओं के अनुसार सभी बीमारियों का इलाज यहां पर निशुल्क करना होगा
  • महामारी के समय पीड़ित रोगियों का इलाज भी यहां पर निशुल्क होगा उसके लिए एक भी पैसा उन्हें देने की जरूरत नहीं है
  • दिल के अंदर गवर्नमेंट और प्राइवेट इंस्टिट्यूट
  • फैसिलिटी, बिल्डिंग जैसी चीजों को भी सम्मिलित किया गया गय
  • Rightht To Health Bill के माध्यम से राज्य के प्रत्येक नागरिकों का निशुल्क इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल के माध्यम से किया जाएगा इसके अंतर्गत सभी प्रकार के चीजे सम्मिलित की गई हैं जैसे डॉक्टर को दिखाना दवाइयां एंबुलेंस सुविधा प्रोसीजर सर्विस आपातकालीन स्थिति इत्यादि
  • बिल के माध्यम से कोई भी मरीज प्राइवेट हॉस्पिटल में बिना पैसे दिए इमरजेंसी सेवा का लाभ उठा सकता है |
  • सर्जरी और कीमोथेरेपी के दौरान मरीजों का ध्यान काफी अच्छी तरह से रखा जाएगा |
  • महिला पेशेंट के फिजिकल टेस्ट के दौरान महिला कर्मी की उपस्थिति जरूरी होगी।
  • रोड एक्सीडेंट घायल मरीज निशुल्क एंबुलेंस के माध्यम से हॉस्पिटल में लाए जाएंगे
  • रोड दुर्घटना में में घायल मरीज को अस्पताल पहुंचने वाले नागरिक को 5000 रुपए प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है।
  • मरीजों के लिए खाने और पीने- जैसी सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी
  • किसी भी शिकायत निपटारा करने के लिए सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए सरकार ने पोर्टल लॉन्च किया है जहां पर 24 घंटे के अंदर शिकायत का निवारण किया जाएगा

राइट टू हेल्थ बिल के नुकसान

Right to health bills राज्य में लागू होने से प्राइवेट हॉस्पिटल को पर वित्तीय बोझ बढ़ेगा प्राइवेट हॉस्पिटल चलाने वाले डॉक्टरों का कहना है कि इस बिल के कारण उन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ेगा और ऐसे में वह अपने हॉस्पिटल में काम करने वाले कर्मचारियों और उससे संबंधित खर्चों को वहन करना मुश्किल होगा  जिसके कारण उन्हें अपना हॉस्पिटल बंद करना पड़ेगा | जिसके कारण राज्य का प्राइवेट स्वास्थ्य सिस्टम खराब हो सकता है | इसलिए उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि इस बिल को वापस लिया जाए नहीं तो वह अनशन और आंदोलन का संचालन पूरे राज्य में करेंगे |

ये भी पढ़ें

धरती से आसमान कितनी दूर हैबागेश्वर धाम का रहस्य क्या है?
आसमान के ऊपर कौन रहता है?बागेश्वर धाम अर्जी कैसे लगाएं?
पृथ्वी के नीचे क्या है?बागेश्वर धाम का व्हाट्सएप नंबर

राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल कब लागु होगा

राजस्थान में Right to Health Bills कब लागू होगा इसके बारे में अभी तक कोई भी अधिकारिक बयान सरकार की तरफ से नहीं आया है हालांकि इसे विधानसभा से पारित कर दिया गया है और इसे कानूनी रूप से राज्य में लागू करना है  लेकिन राज्य में  प्राइवेट डॉक्टरों का इसके खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है | जब तक सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती है उनका प्रदर्शन जारी रहेगा इसलिए इस बिल को राजस्थान में कब लागू किया जाएगा उसके बारे में अधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है |

Rajasthan Health Bill | राजस्थान हेल्थ बिल का विरोध क्यों हो रहा है?

राइट टू हेल्थ बिल का प्रदर्शन राजस्थान के निजी हॉस्पिटल में काम करने वाले डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा है क्योंकि इस बिल के मुताबिक प्राइवेट हॉस्पिटल में कोई भी व्यक्ति आपातकालीन स्थिति में अपना इलाज नि:शुल्क करवा सकता है उसके लिए मरीज को एक भी पैसा प्राइवेट हॉस्पिटल को देने की जरूरत नहीं है यही कारण है कि प्राइवेट हॉस्पिटल इसका घोर विरोध कर रहे हैं और उन्होंने सरकार को अल्टीमेट दिया है कि इस बिल को वापस लिया जाए नहीं तो उनका आंदोलन जारी रहेगा |

Right to Health Bill PDF Hindi

Right to health Bills का पीडीएफ फाइल अगर आप प्राप्त करना चाहते हैं तो हम उसका लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं जिस पर क्लिक कर कर आप इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं-

FAQ’s RTH Bill Kya Hai

Q. Right to Health Bill 2023 को सरकार द्वारा कब लांच किया गया?

Ans. इस बिल को विधानसभा में सितंबर 2022 में पेश किया गया था। 21 मार्च 2023 को इस बिल को विधानसभा में पारित कर दिया गया है।

Q. इस बिल के अंतर्गत क्या प्रावधान है?

Right to Health Bill के अंतर्गत अब कोई भी सरकारी या Ans निजी चिकित्सालय इमरजेंसी में मरीज का इलाज करने से मना नहीं कर सकता। यदि किसी मरीज के पास पैसे नहीं होते हैं तो स्थिति में मरीज के इलाज का खर्च राज्य सरकार द्वारा वाहन किया जाएगा।

Q. दुर्घटना होने की स्थिति में इस बिल के अंतर्गत कितनी प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी?

Ans. दुर्घटना से घायल होने की स्थिति में सरकार द्वारा इस बिल के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान रखा गया है। यह प्रोत्साहन राशि ₹5000 की होगी।

Q. क्या नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना भी जमा करना होगा?

Ans. हां इस बिल के अंतर्गत नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना जमा करना होगा। जुर्माने की राशि ₹10000 से लेकर ₹25000 देना पड़ेगा |

Leave a Comment