Status in Hindi Top 30 Hindi Life Quotes जो बनाये जीवन को आर्कषक

Admin

Updated on:

Life Status in Hindi
Life Status in Hindi

Admin

Status in Hindi Top 30 Hindi Life Quotes जो बनाये जीवन को आर्कषक

Inspirational, Life Quotes, Life Status

Status in Hindi Top 30 Hindi Life Quotes जो बनाये जीवन को आर्कषक

देखिये तो आपके लिए क्या आवश्यक हैं ? hide
2 Status in Hindi
2.18 Get to know About Life Hindi Quotes

Status in Hindi

1. Status in Hindi  जो लोग जीवन को एक जुअे की दृष्टि से देखते हैं

वो लोग छल कपट में माहिर होते हैं

क्योंकि छल कपट ही जुअे कि नीव होता है

Life Status in Hindi
Life Status in Hindi

2. किसी भी गुप्त रखने योग्य बात को बचाना है

तो मौन रहना ही सर्वश्रेष्ठ होगा है

3. हर व्यक्ति के पास ज्ञान शिक्षा कला

यह सभी पहले से ही समाहित होते हैं

देर है तो बस इन्हें पहचानने की

4. उच्च व श्रेष्ठ पुरुषों के वचन सुनने से

उस विषय के सभी प्रशन व संख्याओं का

समाधान निश्चित है

5. कोई योग्य पुरुष व सफल व्यक्ति ही

विषय रूपी अज्ञान को दूर कर सकता है

6. मन में किसी भी प्रकार Inspirational Hindi Quotes का प्रश्न या शंका हो तो

उसका उचित व्यक्ति से ही मंथन सर्वथा उचित रहता है

7. चरित्र से व्यवहारिक,मान में स्वाभिमान,चेहरे पर तेज ही

सफल व्यक्ति की असली पहचान होती है

Get to know About Life Hindi Quotes

8. जो लोग द्वेष भाव रहित, स्वार्थ रहित सबका हित

चाहने हेतु काम करते हैं उन्हें इस धर्म मार्ग पर

भी बहुत सारी परीक्षाएं देनी होती है

9. जिन व्यक्तियों में श्रेष्ठता होने के बावजूद भी

अहंकार का अभाव होता है ऐसे लोग अतुलनीय है

10. मनुष्य समुदाय में रहकर भी प्रेम नहीं करते

ऐसे लोग समुदाय में भीड़ व धरती पर बोझ का कारण है

11. कार्यों में सफलता स्वयं के हाव भाव

देखने के नजरिए समझ की कला सुनने व

बोलने की प्रभाविता पर निर्भर करता है

12. जैसे देखने का नजरिया होता है

सोच भी उन्ही विचारों पर नजर रखती है

13. जो लोग धैर्य के साथ सुन सकते हैं

वे लोग अपने कार्यों में पारंगत होने के साथ-साथ

बुद्धिमान भी होते हैं चाहे वह ज्यादा नहीं बोलते हो

14. अच्छे विचारों को भी समय की कसौटी से

गुजरने के बाद सर्जनात्मक प्रणाली मिलती है

15. जो लोग भय के सर्वथा अभाव में जीते हैं

उन्हें निर्भीक व श्रेष्ठ पुरुषों में स्थान प्राप्त होता है

Life Status in Hindi
Life Status in Hindi

16. जिन लोगों में अंत: करण यानी भावनात्मक निर्मलता का

वास होता है उनसे लोग अपने आप जुड़ते चले जाते हैं

17. जो लोग जीवन में कुछ महत्वपूर्ण पाना चाहते हैं

उनको ध्यान योग में निरंतरता व दृढ़ता अति आवश्यक है

18. जो लोग अपने रिश्तो में मिठास भरते हैं

वे लोग सत्य बोल कर ही ऐसा कर पाते हैं

उन्हें सात्विक दानी होना कहा जा सकता है

 Super 30 Life Hindi Quotes

19. जो व्यक्ति रिस्तों की गहराई को खुद के

विवेक वह इंद्रियों का दमन करते हुए विवेचन करते हैं

उनके रिश्ते हमेशा ही चमकीले होते हैं

20. जो व्यक्ति अपने धर्म पालन के साथ-साथ

सर्व धर्म पालन में कष्ट सहते हैं ऐसे लोग

ही विभिन्नता में एकता को बनाए रखते हैं

21. मन से,शब्दों से और शरीर से किसी का भी अहित

नहीं करने वाले व्यक्ति ही समाज में उच्च स्थान प्राप्त करते हैं

22. जिन लोगों के शब्द शब्दार्थ प्रमाणित व मधुर होते हैं

ऐसे लोगों को पूरा समाज सुनने के लिए आतुर रहता है

23. कोई अपना अपमान करें फिर भी क्रोध ना करें

ऐसे लोग समाज को रिश्तों की डोर

को मजबूत बना सकते हैं

24. जो व्यक्ति समाज व्यवहार व मनुष्य कल्याण के

कार्य करके भी अकर्ता बनते हैं

ऐसे लोग ही देवत्व होते हैं

25. जिन व्यक्तियों में उत्तेजना व चंचलता का अभाव होता है

ऐसे लोग रिश्तो की गहराई को देख वह समझ सकते हैं

26. व्यक्ति को हमेशा ही सभी प्राणियों में

हेतु रहित दया का भाव रखना चाहिए

27. हमेशा व्यक्ति को समाज व शास्त्रों को

लज्जा पूर्ण शब्दों का उपयोग करने से

सदा बचना चाहिए

28. कभी भी अपने समाज,देश,धर्म व

शास्त्रों पर व्यर्थ की चर्चा व निंदा

नहीं करनी चाहिए

29. व्यक्ति को हमेशा तेजस्वी,क्षमादानी और धैर्यवान

होने के साथ-साथ बाहरी सुंदर भी होना चाहिए

30. जो व्यक्ति श्रेष्ठ शिखर पर पहुँचकरअपने स्वयं की

पूज्यता के अभिमान से अभाव रहित होते हैं

ऐसे लोग देवत्व संपदा से युक्त होते हैं

31. किसी के साथ कठोर शब्दों से व अज्ञानी भाषा से

तिरस्कार नहीं करना चाहिए

इससे रिश्तो में दरार पैदा होता है

More Read Also of Given on The Above Link

Motivational Hindi Quotes

Leave a Comment