Trending Viral Video महंगी गाड़ी का मालिक घर में पत्नी के हुक्म का तो गुलाम ही है

By | March 4, 2021
Trending Viral Video

Trending Viral Video महंगी गाड़ी का मालिक घर में पत्नी के हुक्म का तो गुलाम ही है

Trending Viral Video of Husband Wife

Trending Viral Video

Trending Viral Video

एक शख्श अपनी महंगी बीएमडब्ल्यू गाड़ी से उतरा और एटीट्यूड के साथ घर जाता है. घर जाते ही अपने महंगे कपड़े पत्नी द्वारा उतार लिए जाते हैं और शख्स अपने काम पर लग जाता है. किचन में जाता है और बर्तन साफ करना शुरू कर देता है. यह दृश्य लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यह वीडियो आज की हकीकत है. अक्सर काफी घरों से ऐसे मजाक के वीडियो Trending Viral Video शूट करना एक फैशन सा हो गया है. आप भी देखिए इस वीडियो को.
दरअसल हाल ही में आईपीएस दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक टिक टॉक वीडियो अपलोड की है. यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, हालांकि यह वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से बनाई गई है. परंतु असल जिंदगी में कुछ ऐसा ही होता है. इस वीडियो में दिखाया गया है एक शख्स महंगी गाड़ी से उतर कर अपने घर जाता है और घर जाते वक्त उसका एटीट्यूट मालिक की तरह होता है. परंतु जैसे ही पत्नी सामने दिखती है तो उसका कोट उतारती है और व्यक्ति अपने काम पर लग जाता है. यानी की किचन में जाकर वह बर्तन साफ करने लगता है. ऐसा दृश्य देखकर दर्शक काफी रोमांचित हो रहे हैं.
यह वीडियो आईपीएस दीपांशु काबरा(IPS Officer Dipanshu Kabra) द्वारा 2 मार्च को ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया गया था और अब तक 23000 से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है 2000 लाइक्स के साथ हजारों लोगों ने इसे रिपीट कर वीडियो वायरल में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं.
इस वीडियो पर काफी लोगों ने मजेदार कमेंट किया है किसी ने लिखा है “यह किसका पति है भाई”
और कोई लिखता है “वाह, आदमी की ऐसी हालत देख कर बड़ा सुकून मिलता है” इस वीडियो के लिए कुछ भी ट्वीट कर मजेदार लिखा जा सकता है.
आप भी देखिए यह वायरल वीडियो. वीडियो देखने के लिए यहां पर क्लिक करें

ट्रेंडिंग वीडियो देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *