Viral News ऊँट ने मारी लात, अमेरिकी सैनिको का जमकर पंजाबी डांस
Viral News on Social Media

Viral News Social Media पर आये दिन कोई न कोई वीडियो तेजी से वायरल हो होती रहती है.हल ही में आईएफएस अफसर सुसांत नंदा ने ट्विटर पर एक लात मरते हुए ऊँट का वीडियो शेयर किया है. जिसमे सड़क पर ऊँटो का एक झुण्ड चल रहा था तभी एक शख्स बाइक लेकर निकल रहा था जैसे ही बाइक ऊँट के नजदीक से गुजरी तो ऊँट ने अपनी शरारत दिखते हुए बाइक को लात मार दी और बाइक का संतुलन बिगड़ गया। बाइक सवार निचे गिरते गिरते बचा और खुद को संभाला। इस वीडियो को Social Media पर Funny Video के रूप में शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को रीट्वीट कर लोग लिख रहे है “सड़क के नियमों का पालन करें” इस वीडियो को तेजी से Viral किया जा रहा है।
देखें video:-
Respect lane driving🙏🏼 pic.twitter.com/u87Rbk4fNE
— Susanta Nanda (@susantananda3) February 18, 2021
बसंत पंचमी पर अमेरिकी सेनिको का “3 पेग ” डांस
Viral News Social Media पर अमेरिकी सैनिको और भारतीय सैनिको का बंसन्त पंचमी के अवसर पर पंजाबी गाने “3 पेग “पर ग्रुप डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो राजस्थान में भारत अमेरिका युद्ध अभ्यास के दौरान शूट किया गया है। इस वीडियो में अमेरिकी सैनिको ने कुर्ता पंजामा पहनकर पंजाबी गाने पर धूम मचने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। अमेरिकी सैनिक बसंत पंचमी के मिलन अवसर पर पंजाबी गाने “3 पेग “पर डांस करने से अपने आप को नहीं रोक पाए. भारतीय गानों में रिद्यम ही कुछ ऐसी होती है कोई चाहकर भी अपने आप को डांस करने से नहो रोक सकते।
और ट्रेंडिंग वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
ये 38 सेकंड का वीडियो यूएसए की ‘1-2 स्ट्राइकर ब्रिगेड कॉम्बैट टीम’ द्वारा ट्वीटर पर शेयर किया गया है। भारतीय सेना ’11 वीं बटालियन जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स’ की तरफ से बसंत पंचमी के अवसर पर आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद किया।
इस वीडियो को भारत में अमेरिका दूतावास से अधिकारी हैंडल ने भी ट्वीटर पर शेयर किया गया है। और उन्होंने लिखा भारत और अमीरकी सैनिको के लिए पसंत पंचमी का ये अवसर बेहद खास रहा।
देखें video:-
🌻Happy #BasantPanchami to our Indian friends & partners!🌼
Thanks to our gracious hosts from the #IndianArmy @adgpi, 11th Battalion Jammu And Kashmir Rifles, for inviting us to this beautiful celebration during #YudhAbhyas.
🇮🇳🤝🇺🇸@SWComd_IA @PRODefRjsthn @USAndIndia @USARPAC pic.twitter.com/BUyznChX3Y— 1-2 Stryker Brigade Combat Team (GHOST) (@1SBCT_Ghost) February 16, 2021