योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Happy Yoga Day 2023 | Yoga Day Quotes in Hindi

b l kumawat

Yoga Day Quotes in Hindi
Yoga Day Quotes in Hindi

b l kumawat

योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Happy Yoga Day 2023 | Yoga Day Quotes in Hindi

Yoga Day, Yoga Diwas

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। योग भारतीय संस्कृति की एक ऐसी प्राचीन क्रिया है जो हमारे शरीर को एक सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है। इसलिए हमे अपने जीवन में मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक संतुलन बनाए रखने के लिए योग (Yoga) को जरूर शामिल करना चाहिए। हम आपके लिए Happy Yoga Day 2023 से संबंधित योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और Happy Yoga Diwas Quotes in Hindi एवं संस्कृत में लिख रहे है।

हिंदुस्तान का एक मात्र Yoga Diwas जिसे न सिर्फ हमारी संस्कृति ने बल्कि विदेशों ने भी सहमति देकर दिल से स्वीकार किया है। इस साल 2023 में 21 जून को 9वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस International Yoga Day मनाया जा रहा है। योग दिवस 2023 के मौके पर अगर आप अपने मित्रो या collogues या परिचितों को योग दिवस की शुभकामनाएं देना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आज अगर आपको पसंद आए तो यह अपने दोस्तो के साथ शेयर करना बिल्कुल न भूले…..

Yoga Day Quotes in Hindi

21 जून को International Yoga Day पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। Yoga Diwas के लिए लोगो में Excitement का लेवल अलग ही तरह का नजर आ रहा है। दोस्तो आपको बता दे कि ये दिन योग के प्रति लोगो को प्रेरित और जागरूक करने का दिन है । यही कारण है कि लोग अपने परिचितों, Family Members को और अपने collogues को SMS के जरिए ये बताने का प्रयास करते है कि योग हमारे शरीर और मन को पूर्ण रूप से स्वस्थ रखने के लिए कितना आवश्यक है । तो योग दिवस पर इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके लिए Yoga Day Quotes in Hindi लेकर आए है ।हमे उम्मीद है की Yoga Day Quotes in Hindi पर लिखा गया ये आर्टिकल आपको जरूर पसंद आएगा ।

योग दिवस से सम्बंधित लेख

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, कब व क्यों मनाया जाता है?यहाँ से देखें
योग दिवस पर निबंध 2023यहाँ से देखें
योग का महत्व क्या हैयहाँ से देखें
योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंयहाँ से देखें
योग पर शायरी, कविता, गीतयहाँ से देखें

“आप कौन है इस बारे में जानने के लिए योग एक सही अवसर है। “

“मन और आत्मा को और खूबसूरत सिर्फ योग से बनाया जा सकता है I”

योग आपकी सुन्दरता, ताकत और ऊर्जा शक्ति बढ़ती है I”

“योग से शब्दों में भाव आते है, ज़िंदगी जीने में चाव आते है I”

मन की शांति के लिए योग का अभ्यास बहुत जरुरी है I”

योग हमें वो ऊर्जा प्रदान करता है जिससे हम
अपने जीवन की हर समस्याओं से लड़ सकते है I”

“योग सिर्फ आत्म सुधार के बारे में नहीं बतलाता है,
बल्कि यह आत्म स्वीकृति के बारे में सिखाता है”

योग मन को स्थिर करने की क्रिया है।”

Happy Yoga Day 2023

योग मन और शरीर को स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रखने का एक शक्तिशाली जरिया है। यही कारण है कि योग दिवस लोगो को जागरूक करने के मकसद से मनाया जाता है । अगर आप भी इस Happy Yoga Day 2023 के अवसर पर अपने विचार या अपना कोई संदेश या फिर शुभकामनाओ से जुड़े कोई भी मैसेज किसी को भेजना चाहते है। तो इस आर्टिकल में आज हम आप लोगो के लिए Happy Yoga Day 2023 से जुड़े कुछ Message लिख रहे है अगर आपको पसंद आए तो आप अपने घर परिवार के लोगो या अपने दोस्तो को share कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है …

Yoga Diwas Wishes in Hindi

योग दिवस के मौके पर आप लोगो को नीचे दिए गए मैसेजेस के द्वारा योगा दिवस पर शेयर कर सकते है । इस आर्टिकल में आपको ऐसे योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश मिलेंगे जिससे आप लोगो को योग के लिए Motivate कर सकते है । Happy Yoga Diwas Quotes in Hindi से जुड़े इन खास मैसेज को अपने दोस्तो को भेजकर उन्हें योग के प्रेरित करे।

“योग का मतलब है जोड़ना खुद में उर्जा को समाहित करना,
शरीर ,मन और आत्मा को मजबूत और खूबसूरत बनाना।”
आप सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं।”

“स्वयं को बदलो तो यह जग बदलेगा
योग से सुखमय हर दिन निकलेगा
योग दिवस की बधाई ।”

योग हमारी कमियों पर प्रकाश डालता है
उन्हे दूर करने का नया रास्ता तलाशता है।

सुबह हो या शाम, रोज कीजिए योग,
निकट न आएगा आपके कोई रोग ।

नही होती है उनको कोई बीमारी
जो योग करने की करते है समझदारी ।
“योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।”

International Day of Yoga Quotes

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस देश भर में योग से होने वाले लाभ एवम योग के लिए जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। इस साल यह इंटरनेशनल योगा दिवस का 9वां संस्करण है। इस मौके पर आप अपने दोस्तो को योग दिवस की शुभकामनाएं देना चाहते है तो इस लेख में हम आपको International yoga day Quotes से जुड़े कुछ खास फोटोज और Quotes शेयर कर रहे है, जिसे आप अपने दोस्तो को भेजने के साथ साथ अपने WhatsApp Status पर भी लगा सकते है। 

“सफलता तीन चीजों से मापी जाती है,

धन प्रसिद्धि और मन की शांति, 

धन और प्रसिद्धि पाना आसान है 

मन की शांति योग से ही मिलती है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं।”

“स्वस्थ जीवन जीना जिंदगी की जमा पूंजी
 योग करना रोग मुक्त जीवन की कुंजी।” 

Happy International Yoga day 2023

“अभ्यास चीजों को आसान बना देता है

योग के माध्यम से ज्ञान ,

ज्ञान के माध्यम से प्रेम आता और प्रेम से परमानंद।”

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।”

“योग स्वयं की,स्वयं के माध्यम से ,स्वयं की यात्रा है ।”

“Happy International Yoga day”.

Yoga Day Quotes in Hindi

योग दिवस पर आप अगर चाहे तो नीचे दिए गए Yoga Day Quotes अपने दोस्तो के साथ Share कर सकते है ।

“योग संगीत की तरह है शरीर की लय और मन की मधुरता और आत्मा के सद्भाव मिलकर जीवन को एक सुर में पिरोते है।”

“करे योग रहे निरोग ।”

“स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है
संतोष सबसे बड़ा धन है योगा वह साधन है
जिससे यह दोनों मिलते हैं।

“स्वयं को बदलो तो यह जग बदलेगा
योग से सुखमय हर दिन बदलेगा ।”

” जन जन जगाओ योग की ललक,
जिससे बदले देशभर में  स्वास्थ्य की झलक ।” 

हमारे द्वारा लिखे गए Quotes आपको अगर अच्छे लगे है तो इसे आप Yoga Day पर अपने whatsup status या face book पर भी लगा सकते है।

Yoga Quotes in Sanskrit

 योग शब्द संस्कृत के ‘युज’ धातु से बना है, जिसका अर्थ होता है, जोड़ना अर्थात् किसी भी वस्तु से अपने को जोड़ना या किसी कार्य में स्वयं को लगाना । अब कुछ लोग योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं संस्कृत में भी देना चाहते होंगे। तो हम आपके लिए इस आर्टिकल में माध्यम से Yoga Quotes in Sanskrit में उपलब्ध करवा रहे है। संस्कृत के Quotes के साथ साथ आपको इसके अर्थ भी प्रस्तुत करेंगे जिससे आप इस । तो दोस्तो चलिए शुरू करते है:- 

योग दिवस शुभकामना संस्कृत में

यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार,
धारणा, ध्यान, समाधय: अष्टौ अङ्गानि।

 अर्थ:- सिद्धांत, व्यक्तिगत अनुशासन, मुद्राएं, जीवन शक्तियों पर नियंत्रण, संवेदना, ध्यान केंद्रित एकाग्रता, ध्यान, और प्रबोधन योग के आठ अंग हैं।

व्यायामात् लभते स्वास्थ्यं दीर्घायुष्यं बलं सुखं।
आरोग्यं परमं भाग्यं स्वास्थ्यं सर्वार्थसाधनम् ॥

अर्थ:- व्यायाम से स्वास्थ्य, लम्बी आयु, बल और सुख की प्राप्ति होती है। निरोगी होना परम भाग्य है और स्वास्थ्य से अन्य सभी कार्य सिद्ध होते हैं ।

न चैनं सहसाक्रम्य जरा समधिरोहति ।
स्थिरीभवति मांसं च व्यायामाभिरतस्य च ॥

भावार्थ:- व्यायामी मनुष्य पर बुढ़ापा सहसा आक्रमण नहीं करता, व्यायामी पुरुष का शरीर और हाड़ मांस सब स्थिर होते हैं ।

FAQ’s योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Q. योगा दिवस की शुरुआत कब हुई थी?

Ans. साल 2014 में हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग की पहल की थी।इसके बाद 11 दिसंबर 2014 को सयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस प्रस्ताव को पूर्ण रूप से पारित किया । 199 सदस्य देशों में से 173 देशों के सदस्यों ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी । इस तरह संयुक्त राष्ट्र महासभा की मंजूरी के बाद 21 जून 2015 को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया ।

Q. योग दिवस क्यों मनाया जाता है ?

Ans. योग मन, शरीर और आत्मा की एकता को एक साथ लाता है । योग के अलग अलग रूप हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है।  इसी अनोखी कला को मनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। 

Q. आप किसी को अगर योग दिवस की शुभकामनाएं देना चाहते है तो कैसे देंगे ?

Ans. अगर आप अपने दोस्तो या परिचितों को योग दिवस की शुभकामनाएं देना चाहते है तो आप नीचे दिए गए मैसेजेस को forward कर सकते है ।

” आप कौन है इस बारे में जानने के लिए योग एक सही अवसर है। “योग दिवस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।”

“मन और आत्मा को और खूबसूरत सिर्फ योग से बनाया जा सकता है।Happy Yoga Day।”

1 thought on “योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Happy Yoga Day 2023 | Yoga Day Quotes in Hindi”

  1. योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं पर आपका ब्लॉग पोस्ट बढ़िया ही है आज के समय में योग के बारे में जो जानकारी आप की ब्लॉग पोस्ट पर मिली है वह हमारे लिए बहुत ज्यादा उपयोगी जानकारी साझा करने के लिए धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment