Positive Bk Shivani Quotes In Hindi | ब्रह्माकुमारी शिवानी के अनमोल विचार

b l kumawat

Positive Bk Shivani Quotes In Hindi
Positive Bk Shivani Quotes In Hindi

b l kumawat

Positive Bk Shivani Quotes In Hindi | ब्रह्माकुमारी शिवानी के अनमोल विचार

BK Shivani, Brahma Kumari Shivani

ब्रह्मा कुमारी शिवानी को लोग शिवानी दीदी के नाम से जानते है । Bk Shivani Didi ने साल 2008 से ही TV पर अपने एक Program “Awakening with Brahma Kumari” के जरिए लाखों करोड़ों लोगो को जीवन जीने की शैली सिखाई है। आप भी Brahma Kumari shivani के इन अनमोल वचनों को पढ़ या सुन सकते है। इन अनमोल वचनों से आप अपने जीवन में एक नए बदलाव का अनुभव अवश्य करेंगे। साथ ही साथ आप इन्हे अपने जीवन में उतारने की कोशिश भी पूर्ण रूप से जरूर करे। इससे आपको बेहद लाभ होगा। तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको BK Shivani से संबंधित Positive Bk Shivani Quotes In Hindi तथा ब्रह्माकुमारी शिवानी के अनमोल विचार के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको उपलब्ध करवाने जा रहे है। आप इसे ध्यानपूर्वक सुनकर BK Shivani के विचारो का पूर्ण लाभ ले सकते है। तो आइए जानते है इनके विचारो को….

ब्रह्मकुमारी शिवानी का जीवन परिचय

Brahma Kumari Shivani Quotes In Hindi 

इस आर्टिकल में हम आपको Brahma Kumari Shivani द्वारा दिए गए अनमोल वचनों को बताएंगे और हम दावा करते है कि इन्हे जानने के बाद आपके जीवन की सारी समस्याएं आपको छोटी लगने लगेगी ।तो आइए जानते है Brahma Kumari Shivani Quotes In Hindi के बारे में ….

हैप्पीनेस कोई रेडीमेड चीज नहीं है।
ये आपके अपने कर्मों से आती है।

जब मैं को हम में बदल दिया जाता है
तो इल्लनेस भी वेल्लनेस में बदल जाती है।

पाप करना नहीं पड़ता है हो जाता है।
और पुण्य होता नहीं है करना पड़ता है।

सिर्फ सपने देखने से कुछ नहीं होता है
सफलता हमेशा प्रयासों से ही हासिल होती है।

अगर रिश्ते में प्यार नहीं डालेंगे।
तो जिंदगी चलेगी जरुर
पर रिश्तों को जोड़ नहीं पाएगी।

घमंड की सबसे बुरी बात है कि आप यह महसूस ही नहीं कर सकते है कि आप गलत भी हो।

किसी भी चीज का उदाहरण देना बहुत सरल है
लेकिन किसी के लिए खुद उदाहरण
बनना बहुत ही मुश्किल है।

हम सभी पर्वत के शिखर पर जीना चाहते हैं।
लेकिन सारी खुशियाँ तब घटित होती हैं
जब हम पर्वत चढ़ रहे होते हैं।

शक करने से शक बढ़ता है। विश्वास करने से विश्वास बढ़ता है।
यह निर्भर करता है कि आप किस तरह बढ़ना चाहते हैं।

भाग्यशाली वे नहीं होते जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है।
बल्कि वे होते हैं जिन्हें जो मिलता है, उसे वे अच्छा बना लेते हैं।

किसी को अपनी जुबान द्वारा चोट न पहुंचाईए। आप में भी गलतियाँ हैं
और दूसरों के पास भी जुबान है। सावधान रहिए।

हर कोई कहता है गलती सफलता का पहला कदम है।
लेकिन हकीकत में गलती को सुधारना सफलता का पहला कदम है।

जीभ में कोई हड्डी नहीं होती। लेकिन
एक टूटे हुए दिल के लिए ये शक्ति का स्तंभ हो सकती है।
इसे सावधानी से प्रयोग करिए।

  • हर कोई अलग है। कोई भी सही या गलत नहीं है। हम बस अलग हैं। स्वीकार करने का मतलब है कि हम इस अंतर को स्वीकार करते हैं।
  • आज के समय में ज्यादातर लोग सिर्फ इसलिए दुखी और असफल हैं कि वे अपने स्वयं के उपयोग के बजाए दूसरों की नकल ज्यादा करते हैं।
  • हर बार जब हम कहते हैं कि हम ऐसा परिस्थितियों और लोगों की वजह से महसूस कर रहे हैं। हम अपनी मनोदशा के लिए उन्हें दोष दे रहे हैं।
  • अगर कोई आपके काम में कमियां निकालता है तो परेशान न हों। कमियां अक्सर उन लोगों की निकाली जाती है जिनमें औरों से ज्यादा गुण होते हैं।
  • ज्ञान का मतलब सिर्फ किसी चीज को समझने या पढने से नहीं है। बल्कि इसका मतलब है उन सभी जरुरी चीजों को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में अपनाना।
  • क्रोध को क्रोध से काबू नहीं किया जा सकता है। अगर कोई आप को क्रोध दिखाता है और आप भी बदले में उसे क्रोध दिखाते हैं। तो इसका परिणाम विपत्ति होता है।

Bk Shivani Thoughts In Hindi

Bk Shivani didi के बारे में यह जानकर आपको बहुत खुशी होगी कि  ब्रह्मा कुमारी शिवानी जी को “वीमेन आफ द डिकेड अवार्ड” (Women of the Decade Award) से भी नवाजा गया है । बता दे कि यह Award शिवानी दीदी को उनके सटीक और सुलझे हुए विचारो के कारण मिला है । अगर आप भी इनके विचारो से लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आइए जानते है  Bk Shivani Thoughts In Hindi 

  • दूसरों को नियंत्रित करने वाला शक्तिशाली हो सकता है लेकिन स्वयं को नियंत्रित करने वाला उससे भी शक्तिशाली है।
  • खामोशी बहुत कुछ कहती है,

कान लगाकर नहीं, दिल लगाकर सुनिये।

  • हमेशा मुस्कुराते रहो , क्योकि क्रोध मे दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है,

और मुस्कुराकर कहा गया बुरा शब्द भी अच्छा लगता है।

  • जो सहन करना जानते है, वो ही सहनशाह बनते है
  • बुराई कितनी बडी या विशाल क्यू न हो

अच्छाई के सामने नही टिकती

  • इज्जत और तारीफ खरीदी नही जाती

कमाई जाती है।

  • समझदार मनुष्य वो है जो न किसी की बुराई सुने और ना ही बुराई करे।
  • सुंदर कपडे आप के व्यक्तित्व को बदल सकते है ,लेकिन सुन्दर व्यवहार पूरी जिंदगी बदल सकती है।
  • रिश्तों की सिलाई अगर भावनाओं से हुई है तो टूटना मुश्किल है और अगर स्वार्थ से हुआ है तो टिकना मुश्किल है।
  • किसी को कुछ कहने से पहले एक बार सोच लेना चाहिये की अगर कोई वही शब्द आप से कहे तो कैसा लगेगा।
  • जैसा सुनेंगे, वैसा बनेंगे
  • धन-सम्पत्ती का होना जरुरी नही है

सूकून भरा जीवन होना जरुरी है।

  • भाग्य व किस्मत को दोष क्यू देना,

जब सपने अपने है तो कोशिश भी अपनी ही होनी चाहिये।

Bk Shivani Quotes On Life In Hindi

अगर आप अपने जिंदगी में कई कठिन समस्याओं से गुजर रहे है तो आप BK Shivani के जीवन पर दिए गए सुविचारो को पढ़कर अपनी लाइफ को एक नया मोड़ दे सकते है । तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Bk Shivani Quotes On Life In Hindi से संबंधित Bk Shivani के सुविचार आपके सामने प्रस्तुत कर रहे है । तो चलिए एक नजर डाले इन पर भी …

  • जिंदगी का सबसे कठिन काम है इंसानों को पहचानना।
  • यदि जिंदगी में शांति चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल पर लेना छोड़ दो।
  • सुखी जीवन का आसान रास्ता ये है कि सबको हराने की जगह सबको जिताने की कोशिश करो।
  • एक अच्छे इंसान की यही पहचान है कि वह किसी में बुराई की तुलना में अच्छाई को ज्यादा देखता है।
  • जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो। खुद अच्छे बन जाओ, शायद आपसे मिलकर किसी की तलाश पूरी हो जाए।
  •   जीवन कोई प्रतियोगिता नहीं है। हर कोई अपनी यात्रा पर है। अपने चुनावों, क्षमता, मूल्यों और सिद्धांतों के अनुसार जिएं।

BK Shivani Positive Quotes in Hindi

  •  ज्यादा बोझ लेकर चलने वाले हमेशा डूब जाते हैं, फिर बोझ चाहे सामान का हो या अभिमान का हो।
  • अगर जीवन में लोकप्रिय होना हो तो सबसे ज्यादा ‘आप’ शब्द का, उसके बाद ‘हम’ शब्द का और सबसे कम ‘मैं’ शब्द का उपयोग करना चाहिए।
  • अपने जीवन में सफल होने के लिए, उन समस्याओं को भूल जाइए जिनका आपने सामना किया। लेकिन उन समस्याओं से मिलने वाली सीख को मत भूलिए।
  • जीवन जन्म और मृत्यु के बीच का छोटा सा अंतराल है। इसलिए इस अन्तराल में खुश रहिए और दूसरों को खुश करिए। जीवन के हर एक क्षण का आनंद लीजिए।
  • जिंदगी कोई प्रतिस्पर्धा, मुकाबला या होड़ नहीं बल्कि यह एक यात्रा है इसलिए अगर इस यात्रा को खुशी खुशी पूरा करना चाहते हैं तो इसे अपनी इच्छा और क्षमता के साथ पूरा करें।
  • हमारे जीवन की ज्यादातर समस्याएं हमारे बोलने के लहजे से पैदा होती हैं। इससे मतलब नहीं है कि हम क्या कहते हैं, इससे मतलब है कि हम कैसे कहते हैं। क्या आप सहमत हैं ?
  • आपके अलावा आपकी ख़ुशी का कोई इंचार्ज नहीं है।

Bk Shivani Quotes In Hindi

Shivani Didi आज घर घर में मशहुर हो गई है । इसका कारण है उनके शुद्ध और सटीक विचार ।

जिसके चलते Shivani didi ने आज करोड़ों लोगो को प्रभावित करने के साथ साथ उनकी जिंदगी को एक नई दिशा प्रदान की है। तो आइए जानते है Bk Shivani Quotes In Hindi के बारे में …

  • कुछ भी संयोग नहीं है। हर एक चीज जो आप अनुभव कर रहे हैं वो ठीक उसी तरह होनी थी जैसी वो हो रही है। पाठ सीखें। कृतज्ञ रहें।
  • अगर आप किसी की खुशियाँ लिखने वाली पेन्सिल नहीं हो सकते हैं तो एक अच्छा सा इरेजर बनिए जो उनका दुःख मिटा सके…
  • कभी भी घमंड या अहंकार में अपना सर ऊँचा ना उठाएं। याद रखिये स्वर्ण पदक विजेता भी तभी पदक पाता है जब वो अपना सर झुकाता है।
  • किसी के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर देना इतना मुश्किल नहीं है…लेकिन उस इंसान को खोज पाना मुश्किल है जो आपके कुर्बानी का सम्मान करे।

Brhma Kumari Motivational Quotes

  • हर कोई कहता है गलती सफलता का पहला कदम है लेकिन हकीकत में गलती को सुधारना सफलता का पहला कदम है।
  • अगर भगवान् हमारा भाग्य लिखते तो वो सबसे बढ़िया भाग्य होता। हमारा भाग्य हमारे कर्म, हमारी मुक्त इच्छा द्वारा निर्मित होता है। भगवान् की इच्छा से नहीं।
  • ‘इगो’ खुद की एक गलत इमेज के साथ अटैचमेंट है। मेरा शरीर, मरा नाम, मेरा परिवार, मेरी डिग्री हर वो कुछ जो मेरा है। हम इसे “मैं” कहते हैं, और हम रियल “मैं” को भूल चुके हैं।
  • हैप्पीनेस कोई रेडीमेड चीज नहीं है। ये आपके अपने कर्मों से आती है।
  • हर बार जब हम कहते हैं कि हम ऐसा परिस्थितियों और लोगों की वजह से महसूस कर रहे हैं। हम अपनी मनोदशा के लिए उन्हें दोष दे रहे हैं।
  • नकारात्मक सोच के साथ सकारात्मक जीवन नहीं जिया जा सकता, इसलिए जितना हो सके सभी नकारात्मक विचारों को सकारात्मक विचारों में बदल दो।
  • आपका दिमाग आपका सबसे अच्छा दोस्त है अगर आप उसे कंट्रोल करते हैं लेकिन अगर आपका दिमाग आपको कंट्रोल करता है तो वो आपका सबसे बड़ा दुश्मन है।
  • आपकी मुस्कान आपके चेहरे पर भगवान् के हस्ताक्षर हैं, उसे अपने आंसुओं से धुलने या क्रोध से मिटने ना दें।
  • अगर आप खुद पर भरोसा रखें तो कुछ भी सम्भव है।
  • अमीर होने के दो तरीके हैं। पहला है वो सब कुछ पा लेना जो आप चाहते हैं, दूसरा है जो कुछ आपके पास है उससे संतुष्ट हो जाना।

Bk Shivani Quotes On Relationship

Bk Shivani अक्सर लोगो को अध्यात्म पर अपने विचार प्रकट करती हुई नजर आती है । इनके सुविचारों को सुनने देश विदेशों से बड़ी तादात में लोग आते है । यदि आप उनके  संबंधों से जुड़े सुविचार भी पढ़ना चाहते है तो यह आर्टिकल बिल्कुल आपके लिए ही लिखा गया है। तो हम आपको Bk Shivani Quotes On Relationship से जुड़े विचार प्रस्तुत करेंगे। अगर आप इन विचारो को पढ़ेंगे तो आप महसूस करेंगे कि BK Shivani के यह प्रवचन काफी ज्ञानदायक है ।

तो आइए जानते है BK Shivani didi के Relationship पर विचार…..

  • सफल रिश्ते इस बात पर निर्भर नहीं करते कि हमारे बीच कितनी अच्छी अंडरस्टैंडिंग है। बल्कि इस आर निर्भर करते हैं कि हम कितने अच्छे से मिसअंडरस्टैंडिंग से बच पाते हैं।
  • गलतफहमी हमेशा रिश्ते जोड़ने से पहले ही तोड़ देती है।
  • हजारों संबंध रखना कोई चमत्कार नहीं है चमत्कार तो यह है कि आप एक ऐसा संबंध रखे जो तब भी आपके साथ खड़ा रहे जब हजारों आपके खिलाफ हो जाए ।
  • जीवन चलता रहेगा, भले ही रिश्ते में प्यार न हो, लेकिन यह रिश्ते को कभी नहीं जोड़ सकता।
  • सबसे अच्छा रिश्ता वह है जिसमे कल की लड़ाई आज की बातचीत को ना रोके।
  • यदि किसी बच्चे को उपहार न दिया जाए तो वह सिर्फ कुछ देर रोएगा लेकिन संस्कार  न दिए जाए तो वह जिंदगी भर रोएगा ।

शिवानी बहन के अनमोल वचन

Shivani didi आज भारत की एक सफल अध्यात्मिक शिक्षिका और प्रेरक वक्ता  है। उनके अनमोल वचन मन को सुकून देने वाले होते है । Bk shivani के अनमोल वचनों को सुनकर व्यक्ति तनाव ग्रस्त हो जाता है ।तो आइए जानते है शिवानी बहन के अनमोल वचनों के बारे में जिसने न जाने कितने लोगो की काया ही पलट दी है।

  • आप इतने खुश रहें कि जब आपको कोई देखें तो वह भी खुश जाएं।
  • जब तक आप खुद दुखी नहीं होना चाहते है

तब तक कोई आपको दुखी नहीं कर सकता है।

  • दूसरों की नजरों में अच्छा बनने से अच्छा है कि आप खुद की नजरों में अच्छा बनें।
  • हर सुनी-सुनाई बात पर यकीन न करिए।

एक कहानी के हमेशा तीन पहलू होते हैं।

आपका, उनका और सच।

  • हम सब के अन्दर एक मैजिक है जो हमारी उर्जा बदल देता है और हमारे प्रति दूसरों की धारणा बदल देता है। उसे ईमानदारी कहते है।
  • दुखी करने वाले इन चार चीजो से दूर रहिये।

बहन शिवानी के अनमोल वचन

आलोचना करना, शिकायत करना, निंदा करना और तुलना करना।

  • लोग आपको हर्ट करते है, लेकिन भगवान आपको हील करेंगे।
  • ये दुनिया आपको जज करती हैं, लेकिन भगवान आपको जस्टिफाई करेंगे।
  • हर एक की सोच, हर एक का नजरिया, हर एक का निर्णय अलग-अलग होता है।
  • बचपन से अनुभव किया – जिनती बड़ी गलती, उतनी बड़ी सजा।
  • हम औरों को दुःख देते नहीं हैं, लेकिन उनके व्यवहार से उनसे दुःख ले लेते हैं और फिर कई घंटे, दिन या साल, अपने को दुःख देते रहते है।
  • सुबह किसी का चेहरा देखना मतलब सुबह मन ने सब से पहले किसको याद किया।
  • सात्विक सोचना, बोलना और सुनना रिश्तों को शुद्ध बनाता है।

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा आर्टिकल में दिए शिवानी दीदी के सुविचार आपको जरूर पसंद आए होंगे । आप अगर चाहे तो हमे comment करके बता सकते है।

FAQ’s Brahma Kumari Shivani Quotes In Hindi 

Q. ब्रह्मा कुमारी शिवानी का पूरा नाम क्या है?

Ans.ब्रह्मा कुमारी शिवानी का पूरा नामशिवानी वर्मा हैं।

Q.Shivani didi का रिलेशनशिप पर कोई एक उपदेश बताए?

Ans. Shivani didi का कहां है कि “गलतफहमी हमेशा रिश्ते जोड़ने से पहले ही तोड़ देती है।”

Q. शिवानी दीदी की उम्र कितनी है?

Ans. शिवानी दीदी 51 वर्ष की है।

Leave a Comment