जन आधार कार्ड चेक करें? (यहाँ देखें) Jan Aadhar Card Check Online

b l kumawat

Jan Aadhar Card Check
Jan Aadhar Card Check

b l kumawat

जन आधार कार्ड चेक करें? (यहाँ देखें) Jan Aadhar Card Check Online

Jan Aadhar Card

Jan Aadhar Card Check 2023: जैसा की आप लोगों को मालूम है कि राजस्थान सरकार के द्वारा जन आधार कार्ड योजना का शुभारंभ किया गया है . जिसके अंतर्गत प्रत्येक नागरिक को जन आधार कार्ड (Jan Aadhar Card) दिया जाएगा ताकि राजस्थान में जितने भी सरकारी योजना और छात्रवृत्ति है उनका लाभ लाभार्थी तक पहुंच सके | अगर आपने जन आधार कार्ड बनाया है और आप जन आधार कार्ड चेक करना चाहते हैं लेकिन उसकी प्रक्रिया के बारे में आप कुछ नहीं जानते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको jan aadhar card Check 2023 से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी मिलने वाली है जैसे- जन आधार कार्ड नंबर कैसे पता करें? मोबाइल से जन आधार कैसे चैक करें? जन आधार कार्ड कैसे चेक करें? ऑनलाइन Jan Aadhar Mobile App ई-मित्र से जन आधार कैसे चेक करें? पूरी जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल आखिर तक पढ़े आइए जानते हैं-

जन आधार कार्ड कैसे बनाएं

Jan Aadhar Card Check 2023

आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना
आर्टिकल का नामJan Aadhar Card Check 2023
साल2023
किसके द्वारा शुरू की गई हैराजस्थान सरकार के द्वारा
लाभार्थीराजस्थान का प्रत्येक नागरिक
ऑफिशल वेबसाइटofficial website

जन आधार कार्ड नंबर कैसे पता करें

जन आधार कार्ड नंबर कैसे पता करेंगे तो हम आपको बता दें कि जन आधार कार्ड नंबर चेक करना काफी आसान है | इसके लिए आप मोबाइल नंबर’ मोबाइल ऐप ‘Jan Adhar SSO ID  e-mitra के माध्यम से चेक कर सकते हैं . उन सभी प्रक्रियाओं के बारे में हम आपको आर्टिकल में विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे .

मोबाइल से जन आधार कैसे चैक करें | Jan Aadhar Card Check With Mobile

  •  सबसे पहले official website पर विजिट करें
  • अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको Know your Janaadhar Id के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आप से जो भी आवश्यक जानकारी, Family ID, Adhar Number, Mobile Number पूछी जाएगी उसका सही ढंग से विवरण देंगे |
  • अब आपको खोजे बटन पर क्लिक कर देना है .
  • जिसके बाद स्किन पर एक नया विंडो ओपन होगा इसमें आपको जन आधार कार्ड की डिटेल दिखाई पड़ेगी . इस तरीके से आप आसानी से जन आधार चेक कर सकते हैं |

जन आधार कार्ड कैसे चेक करें ऑनलाइन

राजस्थान जन आधार कार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रकार के स्टेप का अनुसरण करना होगा जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं तभी जाकर आप अपना जनाधार कार्ड ऑनलाइन तरीके से चेक कर सकते हैं आइए जानते हैं

  • आधार नंबर और मोबाइल नंबर के माध्यम से आप अपना जनाधार नंबर प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए JAN JID आधार नंबर या मोबाइल नंबर लिख कर 7065051222 पर SMS  कर देना है. जिसके बाद आपके मोबाइल पर आपका आधार नंबर भेज दिया जाएगा |

Jan Adhar Mobile App

राजस्थान सरकार के द्वारा jan aadhar Mobile app लॉन्च किया गया | जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपना आधार नंबर प्राप्त कर सकता है | जन आधार मोबाइल नंबर आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा | जहां पर जाकर आप आसानी से अपने मोबाइल में  डाउनलोड कर सकते हैं |

Jan Adhar SSO ID से कैसे चैक करें?

जन आधार आप SSO ID के माध्यम से चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको SSO पोर्टल पर लॉगइन होना होगा | तभी जाकर आप अपना जनाधार संख्या प्राप्त कर सकते हैं | इसके लिए सबसे पहले आपको SSO पोर्टल पर जाना होगा.

वहां पर आपको अपने प्रोफाइल के सेक्शन जाकर जन आधार नामांकन संख्या को अपडेट करना होगा |

तभी जाकर आपको जन आधार संख्या मिलेगी |

E-mitra से जन आधार कैसे चेक करें

E- mitra के द्वारा जन आधार नंबर आप कैसे चेक कर सकते हैं तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको नजदीकी E – mitra केंद्र में जाना होगा | यहां पर जो भी आवश्यक जानकारी आपसे  E – mitra अधिकारी के द्वारा आपसे मांगा जाएगा उसका सही ढंग से विवरण देंगे और साथ में आपको कुछ पैसे यहां पर देने पड़ेंगे तभी जाकर आप अपना जनाधार नंबर जान पाएंगे |

FAQ’s Jan Aadhar Card Check

Q. राजस्थान जन आधार कार्ड कब लॉन्च किया गया?

Ans .जन आधार कार्ड को 18 दिसंबर 2019 में लांच किया गया।

Q. जन आधार कार्ड बनाने के क्या लाभ हैं?

Ans. जन आधार कार्ड का प्रयोग दस्तावेज के रूप में कर सकते हैं व जन आधार कार्ड के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है।

Q. Jan Aadhar Card बनाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है

Ans.

  • पहचान पत्र,
  •  आयु प्रमाण पत्र,
  • मोबाइल नंबर,
  • आवास प्रमाण पत्र,
  •  आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • परिवार के मुख्य का पहचान पत्र आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

Q. जन आधार के अंतर्गत आने वाली सेवाएं कौन-कौन सी हैं ?

Ans. एंड टू एंड एग्जाम सलूशन, विद्यार्थी का पंजीकरण शाला दर्पण पोर्टल पर, E-mitra व E-mitra प्लस, बोनाफाइड सर्टिफिकेट एप्लीकेशन आदि सेवाएं उपलब्ध हैं।

Q. जन आधार कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans. जन आधार कार्ड बनाने में आपको कोई भी दिक्कत या परेशानी आ रही है यह आपकी कोई शिकायत है तो आप उसके लिए हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर अपनी समस्या का निवारण कर सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-  18001806127, 0141-2921336/2921397 पर संपर्क करना होगा।

Leave a Comment