बृजभूषण शरण सिंह की बायोग्राफी | Brij Bhushan Sharan Biography , Education, House, Family, Contact Number

b l kumawat

Brij Bhushan Sharan Singh
Brij Bhushan Sharan Singh

b l kumawat

बृजभूषण शरण सिंह की बायोग्राफी | Brij Bhushan Sharan Biography , Education, House, Family, Contact Number

अखाड़े से लेकर राजनीतिज्ञ का सफर करने वाले बृजभूषण शरण सिंह सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। सामान्यतः पहलवान केवल अखाड़े में ही अपना हुनर दिखाते है लेकिन Brij Bhushan Sharan Singh एक ऐसी शख्सियत है जिन्होंने राजनीति के अखाड़े में भी अपना हुनर दिखाया है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको  बृजभूषण शरण सिंह की बायोग्राफी (Brij Bhushan Sharan Biography in Hindi) बताने जा रहे है, साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि बृजभूषण शरण सिंह कौन हैं? बृजभूषण शरण सिंह चर्चा में क्यों है? बृजभूषण की शिक्षा (Brij Bhushan Education) बृज भूषण शरण सिंह का परिवार,(Brij Bhushan Family) बृज भूषण शरण सिंह हाउस, बृज भूषण का राजनितिक सफर आदि के बारे में विस्तारपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। ये सभी जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े …..

Brij Bhushan Sharan Singh Biography in Hindi

अपनी राजनीतिक शैली और अपने वर्चस्व के चलते Brij Bhushan Sharan Singh ने राजनीति में भी एक अच्छा मुकाम हासिल किया है । यही कारण है कि बृजभूषण शरण सिंह वर्तमान में कैसरगंज, उत्तरप्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद हैं। इतना ही नही सांसद होने के साथ ही Brij Bhushan Sharan Singh भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष भी हैं। तो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको Brij Bhushan Sharan Singh Biography in Hindi में बताने जा रहे है ,तो आइए जानते है इनके बारे में….

अर्जुन राम मेघवाल का जीवन परिचय

Brij Bhushan Sharan Singh Wikipedia

पूरा नामबृजभूषण शरण सिंह
जन्म8 जनवरी 1957
जन्म स्थानबिसनोहरपुर, जिला गोंडा, उत्तर प्रदेश
माता प्यारी देवी सिंह
पिता स्व. जगदम्बाप शरण सिंह
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पत्नीश्रीमती केतकी देवी सिंह
बच्चे3 पुत्र, एक पुत्री
बच्चो के नामशक्ति शरण सिंह , प्रतीक भूषण, करण भूषण सिंह
उम्र (Age)66 वर्ष 
जाति राजपुत 
पदभारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष,राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
प्रारंभिक शिक्षाश्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज, नवाबगंज, गोंडा, उत्तर प्रदेश
शैक्षिण योग्यतामास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री, M.A और LL.B
Universityसाकेत पीजी कॉलेज, अयोध्या और अवध विश्वविद्यालय, उत्तरप्रदेश,
NationalityIndian 

बृजभूषण शरण सिंह कौन हैं?

 अधिकांश लोग ये नही जानते कि आखिर बृजभूषण शरण सिंह कौन हैं? तो जो लोग Brij Bhushan Sharan Singh के बारे में नहीं जानते तो उन्हे हम बता दे कि बृजभूषण शरण एक भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष है। इसके साथ वह BJP भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी है। इनका जन्म 8 जनवरी 1957 में गोंडा ज़िले के एक बिसनोहरपुर गांव, उत्तरप्रदेश राज्य में हुआ था। बचपन से ही राजनीति उनके बेहद करीब रही है। इसका कारण है उनके परिवार से चंद्रभान शरण सिंह का विधायक होना। जिसके चलते इनकी लगन राजनीति में अधिक दिखने लगी। यही वजह है कि वर्तमान में Brij Bhushan Sharan Singh राजनीति में सक्रिय है।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जीवन परिचय

बृजभूषण शरण सिंह चर्चा में क्यों है?

Brij Bhushan Sharan Singh अब एक गंभीर आरोप के चलते काफी सुर्खियों में आ गए है। हाल ही में  हमारे देश के पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बेहद गंभीर आरोप लगाए है। करीब चार महीने पहले जनवरी में बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट जैसे तमाम बड़े पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि,  Brij Bhushan Sharan Singh की तरफ से महिला खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न किया जाता है और इसके साथ ही वित्तीय गड़बड़ी जैसे बड़े आरोप भी लगाए गए है।

दरअसल पहलवानों का कहना है कि खेल के दौरान उन्हें मानसिक प्रताड़ित किया जाता है। कुछ समय पहले भी पहलवानो ने दिल्ली के जंतर-मंतर में धरना दिया था। जनवरी में खेल मंत्रालय द्वारा उन्हें तसल्ली देने के बाद उन्होंने यह धरना ख़त्म करने का निश्चय किया। लेकिन बाद में कोई परिणाम ना मिलने पर पहलवानों  ने फिर से उनके खिलाफ धरना देना शुरू कर दिया।

राउज एवेन्यू कोर्ट के एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल ने सीआरपीसी के सेक्शन 156 के तहत दायर याचिका पर नोटिस जारी किया। इसके साथ ही आपको बता दें, दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ कनॉट प्लेस थाने में दो FIR दर्ज की। पहली FIR पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज की गई थी, जो कि नाबालिग पहलवान के यौन उत्पीड़न की शिकायत पर based है। दूसरी FIR भारतीय दंड संहिता यानी IPC के तहत विभिन्न अपराधों के लिए दर्ज की गई। जो दूसरी महिला पहलानों की शिकायतों पर based है।

बृजभूषण की शिक्षा | Brij Bhushan Education

अब अगर हम बात कर बृजभूषण की शिक्षा के बारे में तो आपको बता दे कि Brij Bhushan Education साकेत पीजी कॉलेज, अयोध्या से हुई है। Class 8th तक की उनकी Education श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज, नवाबगंज, गोंडा, उत्तर प्रदेश से हुई थी।इसके बाद में Brij Bhushan ने के.एस. साकेत पीजी कॉलेज, अयोध्या से मास्टर ऑफ Arts की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने अवध विश्वविद्यालय (Awadh University), उत्तरप्रदेश से LL.B की पढ़ाई की ।

बृज भूषण शरण सिंह का परिवार | Brij Bhushan Family 

बृज भूषण शरण सिंह के बारे में जानने के बाद अब आप बृज भूषण शरण सिंह के परिवार से जुड़ी जानकारियां भी प्राप्त करना चाहते होंगे । तो चलिए जानते है Brij Bhushan Family के बारे में विस्तार से ।Brij Bhushan Sharan Singh के पिता का नाम स्व.जगदम्बाप शरण सिंह है। इनकी माता का नाम प्यारी देवी है । Brij Bhushan Singh एक विवाहित व्यक्ति है । बृज भूषण शरण सिंह की  शादी 11 जून 1981 में केतकी देवी सिंह से हुई थी । इनकी पत्नी केतकी देवी भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद और जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।

बृज भूषण शरण सिंह के तीन पुत्र और एक पुत्री है हालांकि उनके बड़े बेटे की मौत हो चुकी है। दरअसल Brij Bhushan के बड़े बेटे जिनका नाम शक्ति शरण सिंह था ने आत्महत्या कर ली थी। उनके दूसरे बेटे का नाम प्रतीक भूषण सिंह है जो कि गोंडा की सदर सीट से लगातार 2 बार के विधायक हैं। वही इनके छोटे बेटे का नाम करण भूषण सिंह है। जो कि राजनीति में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। 

बृज भूषण का राजनितिक सफर 

Brij Bhushan Sharan Singh ने अपनी राजनीतिक सियासत की शुरुआत एक छात्र नेता के तौर पर की थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि वे लगातार 6 बार लोकसभा सांसद बन चुके हैं और साल 1999 के बाद अभी तक वर्तमान में भी एक चुनाव नहीं हारे हैं। ये बृज भूषण की उत्तरप्रदेश की गोंडा जिले के इतिहास में सबसे बड़ी जीत कहलाई थी।आपको बता दे कि कॉलेज में बृजभूषण शरण सिंह ने छात्र संघ का चुनाव लड़ा था जिसके तहत वह छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए थे। इस चुनाव को जीतकर उन्हे यह एहसास हुआ कि राजनीति ही उनकी कर्मभूमि है।

Brij Bhushan Sharan Singh ने साल 1991 में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा और इस दौरान वह 1,13,000 वोटों से गोंडा की लोकसभा सीट चुनाव पर विजयी भी हुए। इसके बाद साल 1993 में जब बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा गिराया गया लालकृष्ण आडवाणी समेत अन्य 40 लोगों पर इसका आरोप लगाया गया जिनमें बृजभूषण शरण सिंह भी शामिल थे।बता दे कि अटल बिहारी बाजपेई जी जिस लोकसभा सीट पर सांसद चुने जाते थे बाद में वहां बीजेपी की जीत बृजभूषण शरण सिंह ने ही सुनिश्चित की।इसके बाद साल 1999 में लोकसभा चुनाव के पूर्व बीजेपी नेता बृजभूषण सिंह जेल से रिहा होकर वापस आए और भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें बलरामपुर की लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का टिकट दिया।

Brij Bhushan Political Career

इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता रिजवान जहीर को हराकर बृजभूषण शरण सिंह ने यह लोकसभा सीट अपने नाम कर ली। एक बार फिर साल 2004 में  बृजभूषण सिंह बलरामपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए। लेकिन साल 2009 में कुछ आपसी वाद विवाद होने के कारण बृजभूषण सिंह ने भारतीय जनता पार्टी से नाता तोड दिया और समाजवादी पार्टी का हिस्सा बन गए ।साल 2009 में वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर कैसरगंज की लोकसभा सीट जीत गए।

लेकिन Brij Bhushan Singh की कठिनाइयां यहां रुकने का नाम ही नही ले रही थी ।जिसके चलते बृजभूषण सिंह का समाजवादी पार्टी के साथ भी विवाद होने के कारण उन्होंने फिर से भारतीय जनता पार्टी में वापस जाने का निर्णय लिया। फिर साल 2014 में उन्होंने लोकसभा सीट कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और यहां से भी उन्होंने अपनी बड़ी जीत हासिल की । वही साल 2019 में उन्होंने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर कैसरगंज लोकसभा सीट से जीते और तब से लेकर आज तक उसी सीट पर सांसद हैं।

उपयोगी लेख

सद्गुरु जग्गी वासुदेवबागेश्वर धाम अर्जी कैसे लगाएं
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीनीम करोली बाबा 
प्रदीप मिश्रा कुबेरेश्वर धामनीम करोली बाबा के चमत्कार
पंडोखर सरकार धामआसमान के ऊपर कौन रहता है
बागेश्वर धाम का रहस्य समुद्र के नीचे क्या है

बृज भूषण शरण सिंह कॉन्टैक्ट नंबर | Brij Bhushan Sharan Singh Contect Number

अगर आप किसी कारण बृज भूषण शरण सिंह से संपर्क करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए बृज भूषण शरण सिंह के कॉन्टैक्ट नंबर पर संपर्क कर सकते है। इसके अलावा हम आपको यहां उनका permanent और present address भी उपलब्ध करवा रहे है। चलिए बताते है आपको Brij Bhushan Sharan Singh Contact Number

Brij Bhushan Sharan Singh Contact NumberContact No.
Permanent Address: Vill. & P.O. Bishnoherpur,
Shakti Bhawan, Nawabganj, Distt. Gonda-208002
Brij Bhushan Sharan Singh Phone No.(05260) 274216
Brij Bhushan Sharan Singh Mobile Number 09415109000
Emailbrijbhusan.singh@sansad.nic.in
Present Address: 21 Ashoka Road
New Delhi-110001 (INDIA)
 Phone Number +91 (011) 23346289
Emailbrijbhusan.singh@sansad.nic.in

बृज भूषण शरण सिंह की नेटवर्थ | Brij Bhushan Sharan Singh Net Worth

वही अगर हम बात करे बृज भूषण शरण सिंह की नेटवर्थ की । तो बता दे कि बृज भूषण शरण सिंह के पास बेशुमार धन दौलत है । एक जानकारी के अनुसार, Brij Bhushan Sharan Singh Net Worth 100 करोड़ से भी अधिक है। बताया जाता है कि Brij Bhushan के पास अपने गांव क्षेत्र में गोंडा बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती के 4 जिलों में लगभग 54 स्कूल है। इसके अतिरिक्त वह 6 बार लोकसभा के अध्यक्ष भी रह चुके है। इतना ही नही उनकी पत्नी भी करोड़ों की मालकिन है बता दे कि उनकी पत्नी के पास 6 करोड़ की सम्पति है।

सम्पति के अलावा उनके पास फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो और फोर्ड जैसे कई महंगी गाड़ियाँ भी है। इसके साथ ही उनका पूरा परिवार कृषि का कार्य करता है जहा से उन्हें खूब आमदनी होती है। वही नवाबगंज में नंदिनी नगर महाविद्यालय भी इनका ही है इसके अलावा नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम भी बृजभूषण शरण का है, जहाँ हर साल राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप का प्रोग्राम Organise किया जाता है।

Brij Bhushan Sharan Singh Social Media Links 

अगर आप Brij Bhushan के बारे में और भी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए Social Media Links को फॉलो कर सकते हैं।

Instagram 
Facebook यहाँ देखें
Twitter यहाँ देखें
YouTube 

FAQ’s Brij Bhushan Sharan Singh Biography in Hindi

Q. बृज भूषण शरण कौन है?

Ans.Brijbhushan sharan singh भारतीय कुश्ती के महाअध्यक्ष और भाजपा पार्टी के एक नेता है। राजनीति में उनकी सबसे बड़ी जीत 1991 में हुई। जब वह 10 वी. लोकसभा के लिए चुने गए। 

Q. बृज भूषण शरण की पत्नी का नाम क्या है?

Ans.बृज भूषण शरण की पत्नी का नाम केतकी देवी सिंह से हुआ है।

Q. बृज भूषण शरण पर क्या केस है?

Ans. बृजभूषण शरण के खिलाफ भारत के कई पहलवानों पर यौन उत्पीड़न, छेड़खानी और अपनी मनमानी करने के लिए बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मालिक व अन्य खिलाडी ने न्याय पाने के लिए केस लगाया है।

Q. बृज भूषण शरण की कास्ट क्या है?

Ans.बृज भूषण शरण की कास्ट राजपूत है।

Q. मंत्री बृज भूषण शरण किस पार्टी में है?

Ans.मंत्री बृज भूषण शरण भाजपा पार्टी से है ।

Leave a Comment