Mars Planet देखिए पृथ्वी से दुर दूसरे ग्रह का जलवायु
(मार्स का वीडियो)
Mars Planet Video

दोस्तों सोशल मीडिया Social Media पर अक्षर बहुत सारे वीडियो अपने वायरस होते देखे हैं। अधिकतर कॉमेडी या फिर आकस्मिक घटना के वीडियो बहुत तेजी से वायरल होते हैं। परंतु एक ऐसा वीडियो जो कि अपने पृथ्वी ग्रह का है ही नहीं। वह बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
दरसल, मनीष शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है, यह वीडियो अपने इस पृथ्वी ग्रह का नहीं है। मार्स (Mars) का है ।यह वीडियो बहुत ही कम समय में 50 लाख बार देखा जा चुका है। काफी लोग इसको रिट्वीट भी कर रहे हैं, और इस पर कमेंट भी कर रहे हैं।
मनीष शर्मा द्वारा अपलोड किया गया यह वीडियो मार्स (Mars) का है। जिसमें वहां का वातावरण,जलवायु और हवा के बहाव को साफ सुना और देखा जा सकता है। पृथ्वी पर जैसे पहाड़ी इलाका होता है, उसी तरह से मार्स का भी कुछ ऐसा ही दृश्य आपको देखने को मिलेगा। इस वीडियो में हवा का बहाव भी अब आसानी से सुन सकते हैं। इसका मतलब तो यह हुआ कि वहां पर हवा बड़ी तेजी से बहती हैं।
यह वीडियो Mars पर गए रोबोट द्वारा शूट किया गया है। यह वीडियो क्लिप मात्र 26 सेकंड की है। परन्तु Mars की जलवायु को देखने की इच्छा इस 26 सेकंड के वीडियो द्वारा पूरी की जा सकती है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि दूर दूर तक सिर्फ और सिर्फ पहाड़ी इलाका ही दिखाई देता है। जमीन समतल नहीं है। एक तरह से देखा जाए तो लगता है जैसे पृथ्वी का ही कहीं ना कहीं शूट किया गया पहाड़ी इलाका है। परंतु यह सच है कि ये मार्स का ही वीडियो हैं।
https://twitter.com/ManishS_SG/status/1362832927143260161?s=20
इस वीडियो के माध्यम से आप यहां घर बैठे-बैठे ही मार्स की एक छोटी सी झलक तो जरूर देख सकते हैं। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
Social Media Viral Hindi News जरुर पढ़ें:- Click Here