मोनू पटेल का जीवन परिचय | नागेंद्र सिंह पटेल | Monu Patel Biography in Hindi

b l kumawat

Monu Patel Biography in Hindi
Monu Patel Biography in Hindi

b l kumawat

मोनू पटेल का जीवन परिचय | नागेंद्र सिंह पटेल | Monu Patel Biography in Hindi

हाल ही में एक दुखद खबर आई है जिससे मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है, दरअसल मध्यप्रदेश की राजनीति के उभरते युवा नेता और नरसिंहपुर विधायक श्री झालम सिंह के पुत्र मणि नागेंद्र सिंह पटेल उर्फ मोनू पटेल (Monu Patel) का आकस्मिक निधन हो गया है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार मोनू पटेल का निधन हार्ट अटैक से हुआ है। उनके इस आकस्मिक निधन से उनके परिवार में मातम छा गया है। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको मणि नागेंद्र सिंह पटेल (Nagendra Singh Patel) उर्फ मोनू पटेल के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, कौन है मोनू पटेल? मोनू पटेल का आक्समिक निधन कैसे हुआ? मोनू पटेल के जीवन से जुडी पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में देने वाले हैं। अतः Monu Patel Biography in Hindi आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़े….

Monu Patel Biography in Hindi

मोनू पटेल का वास्तविक नाममणि नागेंद्र सिंह पटेल
पिता का नामश्री झालम सिंह
माता का नामसुमन सिंह पटेल
बहन का नामफलित सिंह पटेल
भाई का नामप्रबल पटेल
पेशासोशल वर्क
पत्नीनीतू सिंह

मोनू पटेल  कौन है ? | who is Monu Patel  

34 वर्षीय मोनू पटेल उर्फ़ मणि नागेंद्र सिंह पटेल (Mani Nagendra Singh Patel) विधायक श्री जालम सिंह पटेल (Jalam Singh Patel) जी के पुत्र हैं, भारत को एक युवा पीढ़ी का आशीर्वाद प्राप्त था . जिसमें श्री मोनू पटेल जैसे रत्न हैं, जो सामाजिक कार्यों में अपनी सक्रिय भागीदारी के माध्यम से जनता के प्रति समर्पित थे । मोनू पटेल को जनता भी बेहद प्यार करती थी . क्योंकि, जब कभी जनता को जरूरत पड़ती, मोनू पटेल हमेशा उनके साथ एक ढाल की तरह खड़े रहते | इतना ही नहीं वक्त आने पर यही जनता मोनू पटेल के समर्थन में भी खड़ी रहती |

कहते है कि जब भी आप समाज के प्रति अपने कट्टर समर्पण के साथ काम करेंगे तो कुछ Nagative Vibes आपके पीछे काम करेंगी जो आपको आपके मूल मकसद से भटका देंगी। लेकिन मोनू पटेल का मानना था कि केवल कुछ गलत गतिविधियों के कारण, एक सामाजिक कार्यकर्ता को समाज की सेवा करने से पीछे नहीं हटना चाहिए।

Monu Patel Biography in Hindi

मोनू पटेल के बारे में गोटेगांव की स्थानीय स्वशासी निकाय की अध्यक्ष श्रीमती आरती सतीश पटेल ने खुलासा किया कि उन्होंने  कोरोना के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद की और उसके बाद भी महामारी की सबसे खराब स्थिति के बावजूद सामान्य जीवन जीने के लिए। उन्होंने बताया कि मोनू पटेल ने अपने पिता की तरह ही जनता के किसी भी विषय में मदद करने का हर सफल प्रयास किया। जैसे कि जरूरत के अनुसार खाद्य सामग्री, आर्थिक सहायता और दूसरी कई सहायताए प्रदान की गई ।

वह हमेशा युवा पीढ़ी के साथ समाज के कल्याण के सही मार्ग पर उनका मार्गदर्शन करने के लिए खड़े रहते हैं। जो कोई भी शख्स उनके पास किसी भी समस्या के निराकरण के लिए आता तो वह बिना समाधान खाली हाथ  नहीं जाता।

Manish Kashyap Biography

मोनू पटेल का राजनितिक करियर | Monu Patel Political Career

मोनू साहब अपनी जनता से इतना प्यार करते हैं कि हर मंगलवार को वे और उनकी टीम एक जनसुनवाई का आयोजन करते, जिसमें वे पारिवारिक मसलों से लेकर बड़े से बड़े आपराधिक मामलों तक हर मामले को सुलझाते थे। उन्होंने जनता के लिए हर काम को बेहतर बनाने के लिए हजारों समस्याओं को डायरेक्ट या इनडायरेक्ट तरीके से हल किया।

यही कारण है कि मोनू पटेल आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का एक उभरता हुआ सितारा था । जो लोग मदद के लिए उनके पास गए वे कभी खाली हाथ नहीं लौटे क्योंकि उन्होंने अपने देश, भारत के समाज के सामाजिक कल्याण के लिए खुद को समर्पित कर दिया था। वह पहले लोगो की पूरी बात सुनता और फिर दोनों पक्षों को उनके सम्मान के अनुसार बहुत खुशी से समझौता करने के लिए तैयार करता।   

मोनू पटेल के पिता कौन है? (Monu Patel’s father)

मोनू पटेल के पिता मध्यप्रदेश के एक नरसिंहपुर जिले के बीजेपी विधायक श्री जालम सिंह पटेल जी है | एक BJP विधायक होने के साथ ही वह केंद्रीय मंत्री पर्ह्लाद पटेल के भाई भी है | जो लगातार दो बार मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से इस पद के लिए चुने गए हैं। उनके पिता ने भी अपने कार्य काल में जनता का  विश्वास प्राप्त किया। उन्होंने बचपन से ही अपने पिता के गुणों के रूप में हमेशा अपने सामाजिक हित का जवाब दिया। उन्होंने हमेशा अपने पिता को जनता के लिए सामाजिक मुद्दों से जूझते देखा है।

वह अपने आत्म-प्रकटीकरण के पीछे सामाजिक कार्य के कारण को जारी रखता है क्योंकि बचपन से ही उसने अपने पिता को हर एक दिन लोगों की समस्याओं को हल करते हुए देखा है। इसके बाद मोनू पटेल में अपने पिता की ही तरह काम करने का जुनून इस कदर समाया कि लोग उन्हें अप्रिशिएट करने लगे।

मोनू पटेल का परिवार | Monu Patel’s Family

वही अगर बात करें मोनू पटेल के परिवार की तो मोनू पटेल की माता का नाम सुमन सिंह पटेल है और  पिता का नाम श्री जालम सिंह पटेल जी है जो कि नर्सिंगपुर के bjp विधायक पद पर है | इनके अलावा मोनू पटेल के परिवार में उनकी एक बहन भी है जिनका नाम फलित सिंह पटेल है,  और एक भाई है जिनका नाम प्रबल पटेल है |  बचपन से ही मोनू पटेल ने परिवार में अपने पिता को सामाजिक कार्यो को करते हुए तथा लोगो की समस्याओ को हल करते देखा है ,जिसे देखने के बाद मोनू पटेल को अपने पिता से इस कार्य को आगे भी जारी रखने की प्रेरणा मिली | और यही नहीं उन्होंने अपना पूरा समय जनता के हित के लिए समर्पित भी किया | बस तभी से ही लोगो का विश्वास मोनू पटेल पर और भी ज्यादा प्रगाढ़ होने लगा |

मोनू पटेल की वाइफ | Monu Patel’s Wife

मोनू पटेल सिर्फ 25 साल के थे तभी उनका विवाह नीतू सिंह से कर दिया गया | लेकिन किसी कारणों से यह रिश्ता ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाया | जिसके चलते नीतू सिंह ने अपने पति मणि नागेंद्र सिंह, ससुर जालमसिंह और उनके भाई केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सहित परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के खिलाफ घरेलू हिंसा व दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस को आवेदन दिया था। आवेदनों पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर वे मीडिया के सामने भी आई थीं और अपने पति व उसके परिजनों पर आरोप दोहराए थे। हालांकि नीतू सिंह के इन आरोपों को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और विधायक जालम सिंह पटेल ने पूरी तरह खारिज कर दिया था।

Monu Patel का निधन कैसे हुआ? | Monu Patel Death

बताया जा रहा है कि 32 वर्षीय मोनू पटेल श्रीधाम स्थित अपने घर पर सो रहे थे। वह जब देर तक नहीं उठे तो घरवालों को शक हुआ। इसके बाद परिवार के लोग किसी तरह से दरवाजे को खोलकर उनके घर में गए। उन्हें उठाने का प्रयास किया गया है। इसके बावजूद मोनू के शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। उन्हें तुरंत गोटेगांव सामुदायिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। कुछ लोग कह रहे हैं कि मौत हार्ट अटैक तो कुछ ब्रेन हेमरेज की बात कर रहे हैं।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद निधन के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

वहीं, इस घटना की जानकारी लगते ही विधायक जालम सिंह गोटेगांव पहुंच चुके हैं। विधायक के घर पर समर्थकों और रिश्तेदारों का जमावड़ा है। विधायक के बेटे मोनू पटेल क्षेत्र की राजनीति में काफी सक्रिय रहते थे। कहा जाता था कि पिता की विरासत वही संभालेंगे। उन्हें कुछ दिन पहले ही जबलपुर कोर्ट से हत्या की कोशिश के मामले में राहत मिली थी। मोनू पटेल की जिले के युवाओं में खासी पकड़ थी और उनके निधन की खबर से गोटेगांव समेत पूरे नरसिंहपुर जिले में शोक का माहौल है।

वैसे देखा जाये तो यह सितारा अपनी बुलंदियों पर आने से पहले ही बुझ गया। निश्चित ही यह श्री जालम सिंह  के परिवार के साथ मध्यप्रदेश की राजनीति की भी एक भरी क्षति हुई है।

Monu Patel Social Media links

instagram links यहाँ देखें
Facebook links यहाँ देखें
twitter links यहाँ देखें
youtube links यहाँ देखें

FAQ’s Monu Patel Biography in Hindi

Q. monu patel कौन थे ?

Ans. monu patel  विधायक श्री झालम सिंह पटेल जी के पुत्र हैं |

Q. झालम सिंह पटेल कौन है ?

Ans. श्री झालम सिंह केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के भाई होने के साथ ही नरसिंहपुर BJP विधायक भी है |

Q. monu patel के निधन का क्या कारण बताया जा रहा है ?

ans.   बताया जा रहा है कि monu पटेल के निधन का कारण हार्ट अटैक है या ब्रेन हेमरेज । अब ये तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद निधन के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Q. monu patel की उम्र क्या थी?

Ans. Q. monu patel 32 वर्ष के थे |

Leave a Comment