Social Media पारिवारीक सुखी कैसे रहे बरकरार
Video Viral ( Life Lessons )
( Life Sessions ) वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

(Social Media) दोस्तों,सोशियल मिडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां पर किसी भी Intersting Image या वीडियो को वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगता.साथ ही अगर कोई Life Lession से संबंधित कोई भी पोस्ट हो. क्योंकि वो सब बहुत जल्दी वायरल होती है. सोशल मीडिया पर Taylor Lorenz ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक लाइव सेशन वीडियो पोस्ट की जिसे अब तक 300000 लोगों ने देखा और 5000 से प्लस लाइक्स है. और इस वीडियो से काफी कुछ सीखने को भी मिलता है. इस वीडियो में दिखाया गया कि क्या अगर फैमिली में आपसी प्रेम हो तब कोई भी लालच या कोई भी मुसिबत परिवार को नहीं बिखेर सकती. चाहे वो लालच पैसे का हो या फिर प्यार का. इस वीडियो ने काफी कुछ मैसेज भी दिया है. इसे जरूर देखें. Life Quotes in Hindi
https://twitter.com/TaylorLorenz/status/1356472164514295808?s=20