

Suryaputra Mahavir karana (सूर्यपुत्र महावीर कर्ण) फिल्म का ट्रेलर हुआ लॉन्च।
Suryaputra Mahavir Karana South Indian Movise


Suryaputra Mahaveer karana @ Photo by Pooja Entertainment
Suryaputra Mahavir karana पूजा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Pooja Entertainment Pvt. Ltd. ) ने हाल ही में साउथ इंडियन मूवी सूर्यपुत्र महावीर कर्ण (Suryaputra Mahavir karana) का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. ये फिल्म महाभारत के एक मुख्य पात्र महावीर कर्ण के जीवन को लेकर बनाई हुई है. साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्रीज में बाहुबली प्रथम और बाहुबली द्वितीय की अपार सफलता के बाद अब साउथ इंडियन मूवीज ने उसी की तर्ज पर कई पात्रों पर फिल्में बनाना शुरु कर दी है. उन्हीं में से एक महाभारत के मुख्य पात्र सूर्यपुत्र कर्ण के जीवन को लेकर उनके संघर्ष युद्ध कौशल को दिखाया जाएगा।
पूजा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने यह फिल्म हिंदी,तमिल,तेलुगू,कन्नड़,मलयालम पांचो भाषाओं में एक साथ रिलीज करने की योजना बना ली है. यह फिल्म इस तरह से बनाई गई है कि दर्शकों को बहुत आकर्षित कर सकती है. इस फिल्म का पात्र महावीर कर्ण जो कौरवों की तरफ से एक मुख्य योद्धा था. करण, अर्जुन को भी टक्कर दे सकता था महावीर कर्ण अर्जुन से किसी भी तरह से कम नहीं था परंतु उसकी कुछ गलतियों के कारण श्रापयुक्त होने की वजह से उसी युद्ध में हार का सामना करना पड़ा। हो सकता है इस फिल्म में महावीर कर्ण के जीवन के साथ ही संपूर्ण युद्ध का आनंद दर्शकों को देखने को मिले। इस फिल्म को जिस तरह से बनाया गया है दर्शकों का दिल जीतने में पीछे नहीं रहेगी।
महाभारत के पात्र सूर्यपुत्र महावीर कर्ण इस फिल्म में लिरिक्स और डायलॉग्स डॉ कुमार विश्वास के द्वारा लिखे गए हैं. इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर आर.एस. विमल है. अब देखना यह है कि यह फिल्म दर्शको पर कितना जादू कर पाती है. यह फिल्म संभव है 2021 में ही रिलीज हो सकती है.
लड़किया लेती है प्यार का भरपूर मजा पढ़े एक दिलचस्प जानकारी
डॉ. कुमार विश्वास ने इस फिल्म के ट्रेलर को रीट्वीट कर लिखा है ये फिल्म महाभारत के मुख्य पात्र महावीर कर्ण के जीवन पर आधारित है और इस फिल्म के गीत और संवाद लिखना अत्यंत प्रश्नता का विषय है ये फिल्म भारत की विभन्न भाषाओ में बहुत जल्द आने वाली है।
ट्रेलर वीडियो देखने केलिए यहाँ क्लिक करें
Hope my love and respect for #SuryaputraMahavirKarna will echo through my dialogues and lyrics in this film ❤️ https://t.co/XU8UcYTAMN
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 23, 2021