

जैसा की आप लोगों को मालूम है कि नवरात्रि का पर्व 22 मार्च 2023 से शुरू होगा और 30 मार्च 2023 को नौवीं के साथ इसका समापन होगा . 9 दिन के इस पावन समय में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा विधि विधान के साथ की जाएगी ऐसे में अगर आप भी इस नवरात्रि के पावन पर्व पर अपने सभी दोस्तों को Navratri Ke Badhai Sandesh | Navratri Ki Hardik Shubhkamanaye व्हाट्सएप (WhatsApp) या फेसबुक (Facebook) के माध्यम से शेयर करना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में Navratri Wishes in Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी आपके साथ साझा करेंगे जैसे- नवरात्रि की शुभकामनाएं Happy Navratri Wishes in Hindi चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं Chaitra navratri ki hardik shubhkamnaye आपको और आपके परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं एवं नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं संस्कृत में आइए जानते हैं उसके बारे में विस्तार से:-
माँ की आराधना का ये पर्व है, माँ के नौ रूपों का ये पर्व है, बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है,भक्ति का दिया दिल में जलाने का ये पर्व है। आप सब को नवरात्रि की मंगल कामना! आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 2023
नवरात्रि पर्व की खास पोस्ट |
चैत्र नवरात्रि 2023 घटस्थापना मुहूर्त |
नवरात्रि शायरी हिंदी में |
नवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट |
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं |
सारा जहान है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम हैं उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
शुभ नवरात्रि !
माता रानी वरदान ना देना हमें, बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
माँ लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो, और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
जय माता दी
रूठी है तो मना लेंगे, पास अपने उसे बुला लेंगे,
मैया है वो दिल की भोली, बातों में उसे लगा लेंगे
शक्ति की देवी मां दुर्गा सबके जीवन में सुख,
शांति और समृद्धि लेकर आएं
जय मां जगदम्बा!
माँ है मेरी शेरोवाली, शान है माँ की बडी निराली
सच्चा है माँ का दरबार, सब भक्तन से करती प्यार
आप सभी को नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं।
कदम-कदम में पुष्प खिलें;
ख़ुशियाँ आपको इतनी मिले;
कभी ना हो आपका दुखों से सामना;
यही है हमारी तरफ से आपको नवरात्रि की शुभकामना।
हैप्पी नवरात्रि
अपनों का सुरूर छाया रहे, मन में भरी माया रहे,
खुशियों की हो ढेरों बौछार, ऐसा हो आपके लिए माँ का त्यौहार,
हैप्पी नवरात्रि!
हे मां भगवती भटक जाऊं कभी सही राह से तो मुझे रास्ता दिखा देना
इस दुनिया मेरे जो भी हैं बिगड़े काम बना देना
हो जाओ तैयार, माँ दुर्गा आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ वैष्णो आने वाली हैं,
शेर पर सवार हो कर माँ आने वाली है,
आपके दुखों को हरने 9 माताएँ आने वाली हैं।
माता का नवरात्रा आता है ढेरों खुशियां लाता है;
अबकी बार माँ आपको वो सब दे; जो आपका दिल चाहता है।
हैप्पी नवरात्रि!
उचे परबत भवन निराला, भवन में देखो सिंह विशाला,
साचा है मां का दरबार मैया भक्तन से करें दुलार।
हैप्पी नवरात्रि
जब भी मैं बुरे वक्त से घबराता हूँ,
नाम लेता हूँ मेरी माता का और संकट से उबर जाता हूँ..
उसका नाम लेने से ही मुसीबते भाग जाती है,
और जब नहीं टलता संकट तो माँ कहती है,
रुको मेरे लाल अभी आती हूँ।
नवरात्रों के आगमन की तैयारी, राम-सीता के मिलन की तैयारी, असत्य पर सत्य की जीत की तैयारी, हो सबको आज इन पवित्र त्यौहारों की बधाई। चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
कुमकुम भरे क़दमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी और से चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार….
जगत पालनहार है मां,
मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां,
सबकी रक्षा का अवतार है मां …
माता तेरे चरणों मे भेंट हम चढ़ाते हैं,
कभी नारियल तो फूल चढ़ाते हैं
और झोलियां भर-भर के तेरे दर से लाते हैं…. जय माता दी
लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ संसार! नन्हें नन्हें क़दमों से, मां आये आपके द्वार,
बहुत-बहुत मुबारक हो आपको नवरात्री का त्योहार!
देवी के कदम आपके घर में आये
आप खुशहाली से नहाए,
परेशानियां आपसे आंखें चुराएं,
चैत्र नवरात्रि की आपको शुभकामनाएं।
मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को मरहम मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार उसे
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है… हैप्पी नवरात्रि
मां की आराधना का ये पर्व हैं,
मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
आपको और आपके परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं मां की आराधना का ये पर्व है, मां की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है … आप सभी को नवरात्रि की बधाई
आया है मां दुर्गा का त्यौहार,
आपके परिवार पर सदा कृपा बनाये रखे,
यही है दुआ हमारी नवरात्रि के पावन अवसर पर।
चांद की चांदनी, बसंत की बहार,
फूलों की खूशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार…
जब जब याद किया तुझे ए मां
तूने अपने आँचल में आसरा दिया
कलयुगी इस जहां में एक तूने ही सहारा दिया …
जय माता दी, जय माता दी, करता जाऊं शाम सवेरे
माता तुमने मिटा दिए, मेरे जीवन के सभी अंधेरे..।।
मां दुर्गा की शक्ति पर हमें है विश्वास,
इस नवरात्रि आपके सारे कष्टों का होगा नाश
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश,
जो मां दुर्गा का मनन मन से करे, उसके कटे कलेश
जय हो भवानी तेरी मां जब भी तुझको पुकारा हैं
बिन मांगे सब पाया हैं..।। चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दोस्तों
सुबह सुबह लो मां का नाम,
पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम।
लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो.
गणेश का निवास हो, और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो….
!! हैप्पी नवरात्री !!
पग-पग में आपके फूल खिलें,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना।
नव दीप जलें, नव फूल खिलें,
रोज़ मां का आशिर्वाद मिले,
इस नवरात्री आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है।
शुभ नवरात्रि
लाल रंग से सज़ा मां का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से मां आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार |
ॐ शुभ नवरात्रि ॐ
मां की आराधना का ये पर्व हैं,
मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
शुभ नवरात्रि
रोग, शोक, संताप, भय नाशिनी,
अर्थ, धर्म, काम, मोक्ष दायिनी,
हस्त कमल जय सिंह वाहिनी,
नमन कात्यायन पुत्री “माँ कात्यायनी”।
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई।
|| शुभ नवरात्रि ||
हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली हैं।
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन
मां के कदमों की आहट से, गूंज उठेगा आंगन।
मां तू तो कण कण में है विराजमान
क्या ये धरती और क्या ये आसमान
चाहे किसी भी हाल में रख अपने भक्तों को
जयकारे तेरे बोलेंगे, करेंगे तेरा ध्यान
बोलो जय माता दी
नव कल्पना, नव ज्योत्सना,
नव शक्ति, नव अराधना
नवरात्रि के पावन पर्व पर
पूरी हो आपकी हर मनोकामना
सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते .
Happy Navratri 2023
लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो, और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो….
नवरात्रि का Happy wish in sanskriti का पूरा विवरण हम आपको नीचे देंगे आइए जानते हैं
देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम्।
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि।।
भावार्थ:
देवी, मुझे सौभाग्य और स्वास्थ्य दो। परम सुख दें, आकार दें, जीतें, प्रसिद्धि दें और काम, क्रोध आदि शत्रुओं का नाश करें।
शरणागतदीनार्तपरित्राणपरायणे।
सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणि नमोऽस्तु ते।।
भावार्थ:
नारायण देवी, जो दिनों में शरण लेती हैं और पीड़ितों की सुरक्षा में शामिल होती हैं और सभी के दर्द को दूर करती हैं! आप को नमस्ते
महिषासुरनिर्नाशि भक्तानां सुखदे नमः।
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि।।
भावार्थ:
महिषासुर का नाश करनेवाली तथा भत्तों को सुख देने वाली देवी! आपको नमस्कार करते हैं, आप आकार देते हैं, आप प्रसिद्धि देते हैं और आप क्रोध जैसे शत्रुओं को नष्ट करते हैं।
दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तो स्वस्थै: स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि।
दारिद्र्य दु:ख भयहारिणि का त्वदन्या सर्वोपकारकरणाय सदाऽऽर्द्रचित्ता।।
भावार्थ:
हे माँ दुर्गे! आपको याद करने से आप सभी प्राणियों के भय को दूर करते हैं और जब स्वस्थ पुरुष उन्हें मानते हैं तो आप उन्हें उच्च कल्याण के साथ ज्ञान देते हैं। आपके सिवा दुःख, दरिद्रता और भय को दूर करने वाली देवी कौन है, जिसका मन सदा सबका भला करने के लिए धड़कता है?
सर्वमङ्गलमङ्गल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तु ते।।
भावार्थ:
नारायणी! वह आपको हर प्रकार का सौभाग्य प्रदान करें। कल्याण की दाढ़ी बनें। जो सभी प्रयासों को सिद्ध कर देता है, वत्सला की शरण लेता है, उसके तीन नेत्र हैं और वह गोरा है। आप को नमस्ते
सर्वाबाधाविनिर्मुक्तो धनधान्यसुतान्वित:।
मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशय:।।
भावार्थ:
इसमें कोई संदेह नहीं है कि एक आदमी सभी बाधाओं से मुक्त होगा और मेरे प्रसाद से धन, अनाज और एक पुत्र का आशीर्वाद प्राप्त करेगा।
जय त्वं देवि चामुण्डे जय भूतापहारिणि।
जय सर्वगते देवि कालरात्रि नमोऽस्तु ते।।
भावार्थ:
जगदम्बिके नामों के लिए प्रसिद्ध! मैं आपको देवी को चूमने के लिए सलाम करता हूं! सभी प्राणियों के कष्टों को दूर करने वाली पवित्र देवी! देवी अपनी माला फैला रही है! कल आपकी जय! आप को नमस्तेहरनेवाली देवी! तुम्हारी जय हो। सबमें व्याप्त रहनेवाली देवी! तुम्हारी जय हो। कालरात्रि! तुम्हें नमस्कार हो।
Ans. चैत्र नवरात्रि चैत्र (मार्च अप्रेल के महीने) में मनाई जाती है, इसे चैत्र नवरात्रि कहा जाता है। नवरात्रि में दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-आराधना की जाती है। धार्मिक मान्यता यह है कि जो व्यक्ति मां दुर्गा की पूजा आराधना सच्ची श्रद्धा और निष्ठा से करता है उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है! माता भगवती सभी की माता हैं!
Ans. चैत्र नवरात्रि की पूजा का शुभ मुहूर्त हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल चैत्र नवरात्रि का महापर्व 22 मार्च 2023, बुधवार से प्रारंभ होगा. पंचांग के अनुसार चैत्र मास के शुक्लपक्ष की प्रतिपदा तिथि 21 मार्च 2023 को रात्रि 10:52 बजे से प्रांरभ होकर 22 मार्च 2023 को रात्रि 08:20 बजे तक रहेगी.
Ans. नवरात्रि का अर्थ संस्कृत में ‘नौ रातें’ होता है। हिंदू साल भर में कुल चार नवरात्रि मनाते हैं। उनमें से केवल दो, चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि में व्यापक उत्सव देखे गए, क्योंकि वे ऋतुओं की शुरुआत के साथ मेल खाते