यूपी राशन कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी किया जाता है। अगर आपने भी UP Ration Card के लिए Apply किया है या आप भी UP Ration Card List में अपना नाम देखना चाहते है, तो अब आपको इसके लिए किसी Office के चक्कर काटने की कोई जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे ही UP Ration Card List 2023 में अपना नाम Online देख सकते है। वैसे तो आप सभी जानते ही है कि राशन कार्ड सभी वर्गों के लोगो के लिए कितना उपयोगी दस्तावेज है। इससे राशन कार्ड धारक को कम दरों पर केरोसिन, तेल, शक्कर गेहूं, चीनी आदि सामग्रिया उपलब्ध करवाई जाती है। लेकिन अधिकांश नागरिकों को इसकी पूर्ण जानकारी ना होने के कारण इसका लाभ उठाने से वंचित रह जाते है।
तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको राशन कार्ड खोजें UP, यूपी राशन कार्ड लिस्ट, UP Ration Card List 2023 ,UP Ration Card New List, और यूपी राशन कार्ड में नाम कैसे देखें के बारे में विस्तारपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे है इसके लिए आप इस आर्टिकल को अन्त तक जरूर पढ़े…
UP Ration Card List 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उत्तर प्रदेश के सभी राज्यों के राशन कार्ड धारकों की संख्या का कुल योग 36034629 है । इसमें से UP Ration Card लाभार्थी का कुल योग 150363297 है। वही अगर बात करे अंत्योदय राशन कार्ड लाभार्थी की तो इनकी कुल संख्या 13306159 है और पात्र गृहस्थी के राशनकार्ड लाभार्थी की कुल संख्या 137057138 है। यूपी सरकार ने अपने पोर्टल पर UP Ration Card List 2023 जारी कर दी है ।
उत्तर प्रदेश के राज्यो के सभी नागरिक जिन्होंने साल 2023 में राशन कार्ड के लिए Online आवेदन किया है वे लोग अब अपना नाम UP Ration Card List 2023 में देख सकते है । इसके लिए आपको सबसे पहले UP Ration Card की Official Website पर जाना होगा । तो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको UP Ration Card List 2023 में अपना नाम कैसे देखें की प्रोसेस के बारे में बताएंगे, आप यह प्रोसेस follow करके अपना नाम UP Ration Card List 2023 में देख सकते है ।
राशन कार्ड खोजें UP
आर्टिकल Name | UP Ration Card List |
विभाग | खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx |
वर्ष | 2023 |
मुख्यालय का पता | आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग उ० प्र०,द्वितीय तल, जवाहर भवन, लखनऊ (उ० प्र०), 226001 |
Contact number | 18001800150 |
राशन कार्ड नाम लिस्ट यूपी | Ration Card List Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के जितने भी राशन कार्ड धारक है वह राशन कार्ड नाम लिस्ट यूपी में अपना नाम देख सकते है। जो लोग नई लिस्ट के बारे में नहीं जानते तो उन्हे हम बता दे कि सरकार द्वारा राशन कार्ड से संबंधित कोई updating या फिर कोई योजनाएं तैयार की जाती है। तो इस नए Updating को सरकार द्वारा इसकी official website (पर जारी कर दिया जाता है। जिन राशन कार्ड धारकों का पहले से ही राशन कार्ड बना हुआ है और अगर उसमे कोई updating हुआ है तो इन्हे अपना नाम देखने के लिए यूपी राशन कार्ड की website (https://fcs.up.gov.in/) पर visit करना होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सरकार ने चार तरह के राशन कार्डों को मान्यता दी है। यानी कि इनकी पहचान चार अलग-अलग रंग से होती है। इसमें
- नीला
- गुलाबी
- सफेद
- और पीला राशन कार्ड शामिल हैं।
इतना ही नही हर रंग के राशन कार्ड पर मिलने वाली सुविधाएं भी बहुत अलग अलग हैं। अंत्योदय कार्ड अत्यधिक गरीब परिवार के लोगों को बनाकर दिया जाता है इस कार्ड का रंग पीला होता है। वही BPL कार्ड गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को बनाकर दिया जाता है। यह कार्ड उन परिवारों को बनाकर दिया जाता है जिनकी आय 10 हजार रुपये से भी कम होती है। बता दे कि बीपीएल कार्ड का रंग नीला ,लाल और गुलाबी रंग होता है। इसके साथ ही APL कार्ड गरीबी रेखा के ऊपर रहने वाले लोगों को बनाया जाता है. इस कार्ड को बनवाने के लिए कोई अधिकतम या न्यूनतम आय निर्धारित नहीं है। बता दे कि इस कार्ड का रंग नारंगी होता है.
UP Ration Card New List 2023
अब आप आसानी से घर बैठे ही UP Ration Card New List देख सकते है।अगर आप उत्तरप्रदेश के नागरिक है तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत लाभदायक होने वाला है। क्योंकि उत्तर प्रदेश की खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा UP Ration Card New List से संबंधित जानकारियों को Online web portal पर उपलब्ध कराया गया है। इसलिए अब हम आपको सरल और सटीक भाषा में बताएंगे की UP Ration Card New List को online आप कैसे चैक कर सकते है। आप बस नीचे दी गई प्रक्रिया को follow करके UP Ration Card New List को देख सकते है।यानी कि UP के सभी जिलों का राशन कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश online देख सकते है, आइए जानते है इस बारे में ..
यूपी राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें | राशन कार्ड कैसे खोजें UP
अब प्रश्न यह उठता है कि यूपी राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें । तो दोस्तो UP Ration Card List में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको यूपी राशन कार्ड की वेबसाइट पर जाना है। इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट में जा सकते है। यहां जाकर आपको कुछ आसान सा प्रोसेस follow करना है जिसकी सहायता से आप यूपी राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख पाएंगे।
- यूपी राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें के बारे में जानने के लिए सबसे पहले आप नीचे दी गई वेबसाइट पर जाएं।आपके सामने एक Window Open होगी।
- यहां आपको महत्वपूर्ण लिंक ऑप्शन दिखेगा आप इसमें से दूसर
“राशन कार्ड की पात्रता सूची” पर क्लिक करे।

- जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने UP के सभी जिलों की लिस्ट दिखाई देगी।

- जिले की लिस्ट में आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे शहरी और ग्रामीण । आप जिस भी क्षेत्र से है वह क्षेत्र select करे ।
- अगर आपने टाउन सेलेक्ट किया है तो इसे सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक और सूची खुलेगी जिसमे दूकानदार का नाम आएगा।
- आप इसमें अपने दूकानदार का नाम खोजे।
- अब इसके सामने दिए गए विकल्प “पात्र गृहस्थी राशन कार्ड ” और “अंत्योदय राशन कार्ड” को चुनकर इसकेे नीचे राशन कार्ड की संख्या को सेलेक्ट करे
- आपके सामने चुने हुए दुकानदार के अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्ड धारकों की सूची खुलेगी ।
- इस सूची में अपना नाम सेलेक्ट करना है ।
- नाम मिल जाने पर अब आप डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या को select करे ।
अब आपको अपनी राशन कार्ड की पूरी जानकारी सामने ही दिखाई देगी । यहाँ आप पात्रता सूची का पूर्ण विवरण देख सकते है। इसके अलावा राशन कार्ड में अंकित सदस्यों का पूरा विवरण देख सकते है।
इस तरह आप ऊपर बताए गए process के माध्यम से यूपी राशन कार्ड लिस्ट में नाम को चैक कर सकते है।
हमे उम्मीद है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप जरूर संतुष्ट हुए होंगे ।अगर आप UP Ration card list से संबंधित कोई भी राय रखना चाहते है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमे बता सकते है
FAQ’s UP Ration Card List 2023
Q. यूपी का राशन कार्ड कैसे निकाले?
Ans. यूपी राशन कार्ड देखने की वेबसाइट पर जाएं। https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx
- “राशन कार्ड की पात्रता सूची” पर क्लिक करे।
- आपके सामने UP के सभी जिलों की लिस्ट दिखाई देगी।
- आपको इसमें से जिस town से आप है वह select करे ।
- यहां दूकानदार का नाम आएगा।
- अब इसके सामने दिए गए विकल्प “पात्र गृहस्थी राशन कार्ड ” और “अंत्योदय राशन कार्ड” को चुनकर इसकेे नीचे राशन कार्ड की संख्या को सेलेक्ट करे
- इस सूची में अपना नाम सेलेक्ट करना है ।
- नाम मिल जाने पर अब आप डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या को select करे ।अब आपको अपनी राशन कार्ड की पूरी जानकारी सामने ही दिखाई देगी ।
Q. राशन कार्ड में किसका नाम होता है?
Ans.राशन कार्ड में मुखिया के अलावा उनके घर के सभी सदस्यों का नाम भी शामिल होता है।
Q. यूपी राशन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
Ans. https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx
Q. यूपी राशन कार्ड लिस्ट से संबंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans. यूपी राशन कार्ड लिस्ट के हेल्पलाइन नंबर 18001800150 है।
Q. यूपी राशन कार्ड 2023 नई सूची कहाँ से प्राप्त करें?
Ans. यूपी राशन कार्ड 2023 नई सूची के लिए खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट में जाएं https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx