Bageshwar Dham Kahan Hai | बागेश्वर धाम कहाँ हैं | बागेश्वर धाम जाने का रास्ता

b l kumawat

Bageshwar Dham Khan Par Hai
Bageshwar Dham Khan Par Hai

b l kumawat

Bageshwar Dham Kahan Hai | बागेश्वर धाम कहाँ हैं | बागेश्वर धाम जाने का रास्ता

Bageshwar Dham

Bageshwar Dham Kahan Hai:- बागेश्वर धाम के बारे में आप लोगों को मालूम होगा क्योंकि आज के समय मीडिया में यह चर्चा का विषय बना हुआ है . क्योंकि बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के प्रमुख पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) विवाद का विषय बन चुके हैं और कई लोग उन पर कई तरह के बयान बाजी भी कर रहे हैं . यही वजह है कि लोगों के मन में बागेश्वर धाम छतरपुर (Bageshwar Dham Chhatarpur) के बारे में जानने की उत्सुकता काफी तेजी के साथ बढ़ रही है .

अब आप लोगों के मन में सवाल आएगा कि बागेश्वर धाम कहा स्थित हैं? (Bageshwar dham Address) बागेश्वर धाम किस राज्य में हैं? बागेश्वर धाम कैसे जाएँ? बागेश्वर धाम का पता (bageshwar dham sarkar location) बागेश्वर धाम बालाजी कहा है? (bageshwar dham balaji) बागेश्वर धाम का दरबार बागेश्वर धाम जाने का रास्ता बागेश्वर धाम कहा स्थित हैं? अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करने की आर्टिकल पर आखिर तक  बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं .

Bageshwar Dham Sarkar

बागेश्वर धामअन्य लेख एवं जानकारी
बागेश्वर धाम कहाँ हैंयहाँ से देखें
बागेश्वर धाम का रहस्य एवं सच्चाई जानेयहाँ से देखें
बागेश्वर धाम अर्जी कैसे लगाएंयहाँ से देखें
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जीवन परिचययहाँ से देखें
बागेश्वर धाम टोकन लिस्ट 2023यहाँ से देखें

Bageshwar Dham Kahan Hai

आर्टिकल का नामबागेश्वर धाम कहां है
साल2023
कौन से राज्य में स्थित हैमध्यप्रदेश में
बागेश्वर धाम में दरबार कब लगता हैमंगलवार और शनिवार के दिन
बागेश्वर धाम Google mapclick here
बागेश्वर धाम फेसबुकclick here

बागेश्वर धाम किस राज्य में हैं? | Bageshwar Dham Kahan Hai

बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित है . (Bageshwar Dham Chhatarpur MP) यह भगवान बालाजी का मंदिर है I यहां पर भारत के कोने-कोने से लोग अपनी समस्या का निवारण करने के लिए लाते हैं बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के बारे में कहा जाता है कि अगर कोई भी व्यक्ति यहां पर अपनी समस्या का अर्जी लगाता है तो उसका निवारण बागेश्वर धार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा किया जाता है यही वजह है कि लोगों का बागेश्वर धाम में काफी आस्था है I

बागेश्वर धाम कैसे जाएँ? 

Bageshwar dham कैसे जाएंगे तो हम आपको बता दें कि बागेश्वर धाम आप रेल मार्ग, सड़क मार्ग और हवाई मार्ग तीनों के द्वारा आप आसानी से यहां पर पहुंच सकते हैं . क्योंकि बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित है और मध्य प्रदेश भारत के सभी राज्यों के साथ यातायात के दृष्टिकोण से जुड़ा हुआ है इसलिए यहां पर जाना आसान है I

बागेश्वर धाम का पता | Bageshwar dham Address

बागेश्वर धाम अगर आप भी जाने की Plan बना रहे हैं और आपके मन में सवाल आ रहा है कि बागेश्वर धाम का पता क्या है तो हम आपको बता दें कि बागेश्वर धाम जाना काफी आसान है  Bageshwar dham Address कुछ इस प्रकार है-

  • Garha, Ganj, Chhatarpur, Madhya Pradesh, India 471105
  • Mobile Number : 8120592371

Bageshwar Balaji Dham | बागेश्वर धाम बालाजी कहा है?

बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित है I ऐतिहासिक शहर खजुराहो से लगभग 44 किलोमीटर की दूरी पर यह मंदिर स्थित है.यह मंदिर हनुमान जी और भगवान शिव को समर्पित है इस मंदिर की महिमा अपरंपार है ऐसा कहा जाता है कि कोई भी व्यक्ति अगर अपनी समस्या लेकर यहां पर आता है तो उसकी समस्या का निवारण जरूरत है यही वजह है कि श्रद्धालुओं को इस मंदिर में अटूट विश्वास है I

इस मंदिर के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमान जी के अवतार माने जाते हैं और यहां पर अगर आपको अपनी समस्या का निवारण करना है तो पहले आप को अर्जी लगानी होगी अर्जी लगाने के बाद ही आपका समस्या यहां पर निवारण होगा क्योंकि यहां पर मंगलवार और शनिवार को दिव्य दरबार का आयोजन किया जाता है और उस दरबार में ही लोगों की समस्या का भी हल बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा किया जाता है I

बागेश्वर धाम का दरबार | Bageshwar Dham Darbar

Bageshwar Dham Darbar मंगलवार और शनिवार को लगाया जाता है जिसका सीधा प्रसारण यूट्यूब और संस्कार टीवी पर किया जाता है जहां पर बागेश्वर सरकार धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) लोगों के अर्जी के अनुसार उनकी समस्या का निवारण करते हैं कुल मिलाकर 4 घंटे दरबार का आयोजन किया जाता है और उनमें सभी उन लोगों के समस्या का निवारण किया जाता है . जिन्होंने अर्जी लगाई थी अर्जी लगाने के लिए आपको टोकन प्राप्त करना होता है टोकन लेने के लिए आपको बागेश्वर धाम जाकर मालूम करना होगा कि अगली बार टोकन कब दिया जाएगा क्योंकि जब आपके पास टोकन होगा तभी जाकर आप यहां पर अर्जी लगा पाएंगे I सबसे महत्वपूर्ण बात है कि बागेश्वर धाम के दरबार (Bageshwar Dham Darbar) में आंखों की संख्या में श्रद्धालु बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र किसने शास्त्री के प्रवचन को सुनने के लिए आते हैं I

बागेश्वर धाम जाने का रास्ता | Bageshwar Dham jane Ka Rasta

बागेश्वर धाम आप निम्नलिखित तरीके से पहुंच सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-

ट्रेन के माध्यम से | Bageshwar Dham by Train

ट्रेन के माध्यम से अगर आप बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको देखना होगा कि आप किस राज्य में रहते हैं और उस राज्य से कोई डायरेक्ट ट्रेन छतरपुर जाती है कि नहीं अगर नहीं जाती है तो आप सीधे भोपाल पहुंच सकते हैं और वहां से टैक्सी या बस के माध्यम से छतरपुर जा सकते हैं और जो लोग दिल्ली में रहते हैं उनके लिए छतरपुर जाना काफी आसान है क्योंकि दिल्ली से डायरेक्ट ट्रेन छतरपुर के लिए जाती है I

हवाई मार्ग के द्वारा | Bageshwar Dham by Flight

हवाई मार्ग के द्वारा अगर आप छतरपुर जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचना होगा I यहां से आपका Bageshwar Dham Chhatarpur काफी नजदीक है ऐसे में अगर आप जिस भी राज्य में रहते हैं आपको देखना होगा कि आपके राज्य से डायरेक्ट खजुराहो एयरपोर्ट की कोई फ्लाइट है कि नहीं है अगर नहीं है तो आपको भोपाल आना होगा और वहां से आप बस या टैक्सी के माध्यम से यहां पर पहुंचेंगे I

सड़क मार्ग के द्वारा | Bageshwar Dham by Road

सड़क मार्ग के द्वारा अगर आप बागेश्वर धाम पहुंचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने राज्य में बस सेवा के बारे में जानकारी लेनी होगी कि कोई ऐसी बात है जो डायरेक्ट बागेश्वर धाम छतरपुर जाती है अगर नहीं जाती है तो आपको बस के माध्यम से सबसे पहले भोपाल बस डिपो पहुंचना होगा और वहां से आपको दूसरी बस मिल जाएगी इसके अलावा अगर आपके पास खुद की गाड़ी है तो और भी अच्छा है आप अपनी गाड़ी से आसानी से यहां पर पहुंच सकते हैं I

FAQ’s Bageshwar Dham Kahan Hai

 Q.बागेश्वर धाम जाने के लिए कौन से स्टेशन पर उतरना पड़ेगा?

Ans.बागेश्वर धाम ट्रेन से जाना चाहते हैं तो सबसे पास छतरपुर रेलवे स्टेशन अथवा खजुराहो रेलवे स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन से आपको टैक्सी या बस आसानी से मिल जाएंगे। रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम की दूरी 25 किलोमीटर है ऐसे में आप यहां पर आसानी से पहुंच सकते हैं I

Q.बागेश्वर धम कहाँ पर है?

Ans. बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है यहां पर भगवान हनुमान जी बालाजी के रूप में निवास करते हैं और इस मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान बालाजी के दर्शन करने के लिए आते हैं और ऐसा कहा जाता है कि अगर आप यहां पर अपनी समस्या के निवारण के लिए अर्जी लगाएंगे तो आपकी समस्या का निवारण स्वयं बालाजी भगवान के द्वारा किया जाएगा I

Q.बागेश्वर धाम टोल फ्री नंबर क्या है?

Ans. बागेश्वर धाम के संबंध में अगर आपको कोई भी जानकारी चाहिए तो आप इसके टोल फ्री नंबर पर फोन कर जान सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-  8800 330 912

Q.बागेश्वर धाम कब जाना चाहिए?

Ans. बागेश्वर धाम आपको मंगलवार को जाना चाहिए क्योंकि मंगलवार के दिन ही दिव्य दरबार का आयोजन होता है और लोगों की समस्या का निवारण भी आज के ही दिन होता है इसलिए आप मंगलवार के दिन बागेश्वर धाम जा सकते हैं I

Leave a Comment