धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जीवन परिचय | Bageshwar Dham News, Guru Ji, Wife, Net Worth | Dhirendra Krishna Shastri Biography in Hindi

b l kumawat

hirendra Krishna Shastri Biography
hirendra Krishna Shastri Biography

b l kumawat

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जीवन परिचय | Bageshwar Dham News, Guru Ji, Wife, Net Worth | Dhirendra Krishna Shastri Biography in Hindi

Bageshwar Dham

Dhirendra Krishna Shastri Biography in Hindi:- धीरेन कृष्ण शास्त्री आज के समय मीडिया में विवाद का विषय बने हुए हैं . कई लोग उनके ऊपर कई प्रकार के आरोप लगा रहे हैं कि वह अंधविश्वास को भारत में बढ़ावा दे रहे है I जबकि दूसरी तरफ कई लोग उन्हें भगवान हनुमान (Hanuman Ji) जी का अवतार भी मानते हैं . क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि उनके ऊपर बालाजी भगवान (Bageshwar Dham Balaji) की विशेष कृपा है I यही वजह है कि वह लोगों के समस्याओं को बिना बताए ही जान जाते हैं I पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) के प्रमुख पीठाधीश्वर है बागेश्वर धाम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपनी समस्या का निवारण करने के लिए आते हैं .

एक प्रकार से हम कहे तो बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham Sarkar) लोगों के लिए आस्था केंद्र है I यही वजह है कि लोगों के मन में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri Maharaj) के जीवन के सभी पहलुओं के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ रही है- धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कौन हैं? बागेश्वर धाम सरकार कौन हैं?, बागेश्वर धाम सरकार का जीवन परिचय ( Pandit Dhirendra Krishna Shastri Biography) पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की उम्र? (Dhirendra Krishna Shastri Age) धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की शिक्षा, धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का परिवार, धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री शादी हो गई? धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कैसे हुए प्रसिद्ध, धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की शक्ति, धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का मोबाइल नंबर (Dhirendra Krishna Shastri Mobile No.) धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सोशल मीडिया लिंक्स अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-

Bageshwar Dham Sarkar

देखिये तो आपके लिए क्या आवश्यक हैं ? hide
बागेश्वर धामअन्य लेख एवं जानकारी
बागेश्वर धाम कहाँ हैंयहाँ से देखें
बागेश्वर धाम का रहस्य एवं सच्चाई जानेयहाँ से देखें
बागेश्वर धाम अर्जी कैसे लगाएंयहाँ से देखें
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जीवन परिचययहाँ से देखें
बागेश्वर धाम टोकन लिस्ट 2023यहाँ से देखें

बागेश्वर धाम अर्जी कैसे लगाएं? घर बैठे अर्जी लगाने की ऑनलाइन विधि

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कौन हैं? | Dhirendra Krishna Shastri koun Hai

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार हैं I उनके बारे में कहा जाता है कि वह लोगों की समस्या बिना बताए जान जाते हैं यही वजह है कि बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham Sarkar) में लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपने जीवन के सभी तकलीफ और समस्याओं के निवारण के लिए आकर यहां पर अर्जी लगाते हैं I इसके बाद बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के अनुसार उनकी समस्या का निवारण करते हैं I आज के वक्त में मीडिया में Pandit Dhirendra Krishna Shastri चर्चा का विषय बने हुए हैं . क्योंकि इनके ऊपर कई लोगों ने आरोप लगाए हैं कि वह समाज में अंधविश्वास को बढ़ावा दे जबकि Pandit Dhirendra Krishna Shastri के समर्थकों का कहना है कि सनातन धर्म बदनाम करने की साजिश चल रही है I

Dhirendra Krishna Shastri Biography in Hindi (Wikipedia)

पूरा नाम (full name)पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
प्रशिद्ध नाम (famous name)बालाजी महाराज।,बागेश्वर महाराज , धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री
जन्म (birth)4 जुलाई 1996
जन्मस्थान( Birth Place)गड़ा, छतरपुर, मध्य प्रदेश
शिक्षा( Education)बीए के डिग्री
उम्र (Dhirendra Krishna Shastri Age)26 साल 2022 के मुताबिक
धर्म (Religion)हिंदू धर्म
वैवाहिक स्थिति (Marital-Status)अविवाहित
उपनाम( Nick Name)बागेश्वर महाराज
संपत्ति (Net Worth)20 करोड़ के लगभग

बागेश्वर धाम सरकार कौन हैं? Jageshwar Dham sarkar koun hai

बागेश्वर धाम सरकार नाम से विख्यात धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक कथावाचक हैं। धीरेन्द्र शास्त्री जी मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पड़ने वाले प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर तथा पुजारी हैं। उनके धाम में देश के कोने-कोने से  उनके दर्शन करने के लिए आते हैं और साथ में अपनी अगर कोई भी समस्या है तो उसके लिए यहां पर अर्जी लगाते हैं ताकि उनकी समस्या का निवारण बागेश्वर धाम के सरकार धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री के द्वारा किया जा सके I

बागेश्वर धाम सरकार का जीवन परिचय | Bageshwar Dham sarkar Biography

Dhirendra Krishna Shastri Biography in Hindi:- धीरेंद्र जी का जन्म 4 जुलाई 1996 को छतरपुर के पास स्थित, गड़ागंज ग्राम में हुआ था।  इनके पिताजी का नाम रामकृपाल गर्ग था। जो नशे की आदी थे। जिस कारण वह ज्यादा कुछ करते नहीं थे। इनकी माता जी का नाम सरोज गर्ग है। धीरेंद्र के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग जी महाराज हैं। वह भी बालाजी बागेश्वर धाम को समर्पित हैं  I बाल्यावस्था धीरेंद्र जी की काफी अभावग्रस्त स्थिति में गुजरा क्योंकि उनके पिता कुछ भी काम किया नहीं करते थे I

उनके दादाजी पंडित भगवान दास गर्ग के द्वारा ही बागेश्वर धाम मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था और यहीं पर उनके दादाजी दरबार लगाया करते थे I धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 11 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपना घर छोड़ दिया अपने दादा जी के चरणों में अपने जीवन को समर्पित कर दिया और दास जी के मृत्यु के बाद बागेश्वर धाम का प्रमुख संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बनाया गया I

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की उम्र Pandit Dhirendra Krishna Shastri Age

धीरेंद्र शास्त्री की उम्र वर्तमान में 26 साल है उनका जन्म 4 जुलाई 1996 में हुआ था

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की शिक्षा Dhirendra Krishna Shastri Education

धीरेंद्र कृष्ण ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद आगे की पढ़ाई भी उन्होंने गांव में स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय से पूरा किया इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए, उन्होंने कला संकाय से स्नातक में दाखिला लिया। लेकिन आर्थिक अभाव और धर्म में भक्ति और आस्था के कारण, उन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी।

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का परिवार Dhirendra Krishna Shastri Family

दादाजी का नामश्री भगवान दास गर्ग
पिता का नामश्री राम करपाल गर्ग
माता का नामसरोज गर्ग
बहन का नामशालिग्राम गर्ग
भाई का नामरीता गर्ग है।

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री शादी हो गई? | Dhirendra Krishna Shastri Marriage

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अभी तक शादी नहीं हुई है हालांकि मीडिया खबर की मानें तो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और जया किशोरी (Dhirendra Krishna Shastri And Jaya Kishori) के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि ये एक अफवाह है, क्योंकि इसके बारे में जब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से पूछा गया तो उन्होंने शादी किससे करेंगे इसका खुलासा नहीं किया हैं। तथा शादी कब करेंगे इस बारे में अभी तक सोचा नहीं है। अगर ऐसा कोई भी ख्याल उनके मन में आएगा तो जरूर बताएंगे I ऐसा Pandit Dhirendra Krishna Shastri का कहना हैं।

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कैसे प्रसिद्ध हुए?

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चमत्कारी कार्यों के कारण प्रसिद्ध हुए उनके बारे में कहा जाता है कि उनके ऊपर बालाजी भगवान के विशेष कृपा है I इसके अलावा उन्होंने विशेष प्रकार की सिद्धियां प्राप्त की है . जिसके कारण लोगों की समस्या बिना बताए वह जान जाते हैं I यही वजह है कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु बागेश्वर धाम अपनी समस्या का निवारण करने के लिए आते हैं बागेश्वर धाम में मंगल और शनिवार को बागेश्वर धाम के प्रमुख संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा दिव्य दरबार का आयोजन किया जाता है जहां पर लोगों के अर्जी के मुताबिक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उनकी समस्या का निवारण करते हैं I

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गुरु जी कौन हैं? | Dhirendra Krishna Shastri ke Guru ji Ka Name

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कई बार दरबार (Darbar) में अपने दादा गुरु का जिक्र किया हैं। तथा सन्यासी बाबा (Sanyasi Baba) की कृपा का भी जिक्र किया हैं। धीरेंद्र कृष्ण (Dhirendra Krishna) इष्ट के रूप में बागेश्वर धाम बालाजी (Bageshwar Dham Balaji) की पूजा करते हैं। वर्तमान में धीरेंद्र कृष्ण “जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज” को अपना गुरु मानते हैं। रामभद्राचार्य जी महाराज (Rambhadracharya Ji Maharaj) की पूर्ण कृपा और आशीर्वाद को मानते हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रामभद्राचार्य जी के लाडले शिष्य हैं।

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की शक्ति

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को भगवान हनुमान जी के द्वारा विशेष प्रकार की शक्तियां प्राप्त हैं . जिसके माध्यम से वह लोगों की समस्या बिना बताए जान सकते हैं . जब उनके ऊपर लोगों के द्वारा आरोप लगाए गए थे कि वह समाज में अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं तो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि बालाजी भगवान की विशेष कृपा से ही लोगों की समस्या को जान पाते हैं I कृष्ण शास्त्री ने अपने दादा गुरु का जिक्र किया हैं। तथा सन्यासी बाबा (Sanyasi Baba) की कृपा से ही वे सब की मन की बात जान पाते हैं। इतना ही नहीं जब भी कोई सच्चे मन से बागेश्वर धाम आते हैं उनके मनोरथ सफल होते हैं।

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का मोबाइल नंबर | Dhirendra Krishna Shastri Mobile number

अगर आप धीरेंद्र किशन शास्त्री से मोबाइल नंबर के माध्यम से बातचीत करना चाहते हैं तो हम उसका पूरा विवरण आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है – 9630313211

Bageshwar DhamOnline Links
Bageshwar Dham Mobile Number8982862921
Bageshwar Dham WhatsApp Number8120592371
Bageshwar Dham Facebook IDयहाँ क्लिक करें
Bageshwar Dham YouTubeयहाँ क्लिक करें
Bageshwar Dham Official Websitehttps://bageshwardham.co.in/

FAQ’s Dhirendra Krishna Shastri Biography in Hindi

Q.बागेश्वर धाम क्या है और यह कहाँ है ?

Ans.bageshwar dham मध्य प्रदेश के ग्राम गढ़ा ,जिला छतरपुर में पड़ता है।

Q.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की शादी कब होगी?

Ans. बागेश्वर धाम सरकार का विवाह (Dhirendra krishna Shastri marriage) अभी नहीं हुआ है। वह शादी करने वाले सवालों से बचते हैं। फिलहाल उनका विवाह करना का कोई विचार नहीं है।

Q. धीरेन्द्र शास्त्री की आयु (Dhirendra Krishna Shastri age) कितनी है ?

Ans.पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी की आयु इस समय (2022 तक ) 26 वर्ष है।

Q. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का जन्म कब और कहाँ हुआ ?

Ans. Dhirendra krishn Shastri बागेश्वर धाम सरकार का जन्म मध्य प्रदेश के छतरपुर डिस्ट्रिक्ट में गढ़ा गाँव में हुआ था।

Ans. धीरेन्द्र शास्त्री जी के गुरु कौन हैं ?

Ans. जगद्गुरु रामभद्राचार्य (वर्ष 2015 में पद्मविभूषण से सम्मानित) धीरेन्द्र शास्त्री जी के गुरु हैं।

Leave a Comment