आप अपने आसपास कई लोगों को ऑनलाइन गेम (Online Games) खेलते देखा होगा। आजकल न्यू जनरेशन में ऑनलाइन गेम्स का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है। बाल बच्चे कि नहीं कहीं यंगस्टर्स भी फ्री ऑनलाइन गेम के शौकीन होते हैं। आजकल गेम्स का अट्रैक्टिव होना और सुपर एनिमेशन (Animation) लोगों को और ज्यादा प्रभावित करता है। अगर आप भी ऑनलाइन गेम खेलना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बेहद उपयोगी होने वाला है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन गेम कैसे खेले, फ्री गेम कैसे खेले, फ्री ऑनलाइन गेम, गूगल पर गेम कैसे खेले, Online Game App, Online Game Kaise Khele के बारे में बताने वाले हैं तो इन सभी जानकारी के लिए हमारा यह आर्टिकल आखिर तक जरूर पढ़ें।
फ्री फायर रिडीम कोड | Today New
ऑनलाइन गेम कैसे खेले। Online Game Kaise Khele
हम अपने आसपास लोगों को ऑनलाइन गेम खेलते देखते हैं तो कई बार हमारा भी मन करता है कि हम भी ऑनलाइन गेम खेलें लेकिन इस दौरान सबसे बड़ा सवाल हमारे मन में यह आता है कि आखिर हम ऑनलाइन गेम कैसे खेलें?। (Online Game Kaise Khele) आइए हम आपको बताते हैं कि कौन से वह तरीके हैं जिनसे आप ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं। आजकल लूडो, टेंपल रन, फ्री फायर, सबवे सफर, जैसे कई गेम ऑनलाइन खेले जाते हैं।
ऑनलाइन गेम अलग-अलग प्रकार के होते हैं जिनमें कुछ गेम्स को खेलने के लिए आपको एक लिंक (Online Gamming link) पर जाना होता है, वहीं कुछ गेम खेलने के लिए आपको उस गेमिंग ऐप (Online Game App) को डाउनलोड करना होता है, इसके अलावा फेसबुक पर लॉगिन करके भी उस पर अवेलेबल गेम्स (Online Available Game) खेले जा सकते हैं। कुछ गेम्स खेलने के लिए आपको भुगतान (Online Payment) भी करना होता है।
इस तरह के विभिन्न गेम्स में आप अपने पसंद के तरीके का चुनाव करके अपना पसंदीदा गेम खेल सकते हैं। कई लोगों को समस्या होती है कि वह कुछ टाइम पास के लिए या मनोरंजन (Entertainment) के लिए गेम खेलना चाहते हैं और वे कुछ किसी तरह का भुगतान नहीं करना चाहते। यानी फ्री में गेम (Online Free Game) खेलना चाहते है। ऑनलाइन मिलने वाले फ्री गेम्स ऐसे लोगों के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है। आइए अब आपको बताते हैं कि आखिर फ्री गेम कैसे खेले।
फ्री गेम कैसे खेले। Online Free Game Kaise Khele
अगर आप फ्री गेम खेलना चाहते हैं और इसके लिए कोई भुगतान नहीं करना चाहते तो सबसे सरल होगा आप फेसबुक पर गेम (Facebook Free Online Game) खेल सकते हैं . फेसबुक पर गेम खेलने के लिए आपको सबसे पहले अपने फेसबुक पेज पर लॉग इन (Facebook Login) करना होगा।
- लॉग इन करने के बाद फेसबुक टाइमलाइन या होमपेज आपके सामने खुला होगा
- जहां सबसे ऊपर राइट कॉर्नर में सर्च (Search) का निशान होगा।

- जिस पर क्लिक कर आप वहां पर गेम सर्च कर सकते हैं।
- जैसे ही आप गेम्स सर्च करेंगे आपके सामने पेज ओपन हो जाएगा

- जहां आपको कई सारे गेम्स दिखाई देंगे।
- यह गेम्स अलग-अलग कैटेगरी (Games Category) में भी हो सकते हैं

- अब आप जिस गेम पर क्लिक करेंगे प्ले ऑन फेसबुक (Play On Facebook) का ऑप्शन दिखाई देगा
- आप उस पर क्लिक कर सकते हैं इसके बाद आपका गेम लोड (Game Load) होगा
- लोड होते ही के सामने प्ले ऑनलाइन का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करें
- उसके बाद स्टार्ट प्लेइंग (Start Playing) के बटन पर क्लिक करें।
अब गेम खेलना शुरू कर सकते हैं आपको बता दें इससे आपको गेम नहीं डाउनलोड करना होगा ना ही इसके लिए किसी तरह का भुगतान करना होगा आप ऑनलाइन इंटरनेट (Online Internet) की मदद से यह गेम खेल सकते हैं।
गूगल पर गेम कैसे खेले। Google Par Game Kaise Khele
आप गूगल पर भी डायरेक्ट ऑनलाइन गेम खेल सकते है। इसके लिए आपको कोई गेम डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए गूगल पर जाए और गेमिंग के लिए वेबसाइट्स पर विजिट करें। कुछ ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट इस प्रकार है।
- Hoopgame.net
- Addictinggames.com
- Zapak.com
- Miniclip.com
- FreeOnlineGames.com
- Gamesonline.in
- Funtoosh.com
- Gamehouse.com
- Shockwave.com
- 247games.com
Online Game App
Online game app को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इन गेम्स में कैंडी क्रश, लूडो, कैरम आदि गेम शामिल है। गूगल प्ले से आप वह गेम जो आप खेलना चाहते है डाउनलोड करे और उसे अपने फोन में इंस्टॉल करके ऑनलाइन खेल सकते है। इसके अलावा आप प्ले स्टोर से कुछ ऐप डाउनलोड कर सकते है जिनमे आपको एक ऐप में कई सारे गेम मिल सकते है। इन ऐप के जरिए आप गेम खेल के पैसे भी कमा सकते है। जिनके नाम इस प्रकार है _
- Candy Crush Saga
- Call of Duty: Mobile
- Minecraft
- Loco
- Mobile Premier league (MPL)
- Qureka
- Winzo Game
- Paytm First Game
- Subway Surfers
FAQ ऑनलाइन गेम कैसे खेले।
Q. क्या ऐप डाउनलोड किए बिना गेम खेला जा सकता है ?
Ans. हां ऐप डाउनलोड किए बिना भी गेम खेले जा सकते हैं ऑनलाइन गेम खेलने के लिए गूगल पर जाकर गेम्स की ऑनलाइन वेबसाइट पर विजिट करना होगा। वेबसाइट पर विजिट करके आप आसानी से बिना गेम डाउनलोड किए इंटरनेट की मदद से आप गेम खेल सकते हैं।
Q. ऑनलाइन गेम कैसे खेलते हैं?
Ans. ऑनलाइन गेम खेलने के लिए कई तरीके हैं जिनमें आप गेमिंग वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं इसके अलावा अगर फेसबुक चलाते हैं तो फेसबुक के थ्रू भी कई गेम खेल सकते हैं।
Q. बिना पैसों के मोबाइल में ऑनलाइन गेम कैसे खेले?
Ans. जी हां बिना पैसों के भी मोबाइल में ऑनलाइन गेम खेले जा सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल में गेमिंग ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा गेमिंग वेबसाइट पर जाकर भी आप गेम खेल सकते हैं। इस दौरान आप केवल मोबाइल इंटरनेट की मदद से गेम खेल सकते हैं।