प्रदीप मिश्रा के टोटके | प्रदीप मिश्रा के शिव पुराण के टोटके PDF | Pradeep Mishra Ke Totke, Upay

b l kumawat

pradeep mishra totke upay
pradeep mishra totke upay

b l kumawat

प्रदीप मिश्रा के टोटके | प्रदीप मिश्रा के शिव पुराण के टोटके PDF | Pradeep Mishra Ke Totke, Upay

Kubereshwar Dham

“श्री शिवाय नमस्तुभ्यं ” आप में से अधिकांश लोगो ने ऊपर दिए श्लोक को जरूर सुना होगा और इसे सुनकर आपके दिमाग में सिर्फ एक ही शख्सियत की छवि उभर कर आई होगी और वो होगी कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) की। जी हां दोस्तो मध्य प्रदेश राज्य के मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है । उनकी कथा और टोटकों (Totke) के चर्चे हर जगह आपको सुनने मिल जाएंगे। यही वजह है कि वह आए दिन सुर्खियों का हिस्सा बने रहते है। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कथावाचक प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra Ke Totke) के टोटके, प्रदीप मिश्रा के शिव पुराण के टोटके PDF के बारे में बताएंगे तो जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े …..

Pradeep Mishra Ke Totke

देखिये तो आपके लिए क्या आवश्यक हैं ? hide

पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्म सन 1980 में मध्यप्रदेश के सीहोर में हुआ था। मिश्रा जी (Mishra Ji) हमेशा श्री राम कथा, श्री मद भागवत कथा और शिव पुराण (Shiv Puran) कथा का कथावाचन करने के साथ साथ लोगो की कई गंभीर समस्याओं को हल करने के लिए भी जाने जाते है। Pradeep Mishra की हर एक कथा में आपकी कोई न कोई समस्या का हल जरूर मिलेगा।

मिश्रा जी अधिकतर “शिव पुराण की कथा” के माध्यम से लोगो को कुछ आसान से शिव पुराण के टोटके (Pradeep Mishra Ke Shivpuran ke Totke) के बारे में बताते है जो कि जीवन की कई समस्याओं का समाधान करने में कारगर भी सिद्ध होते है । जैसे पंडित मिश्रा अपनी हर कथा में भगवान शिव को हर दिन एक लोटा जल अर्पित करने को कहते हैं। वही वे शिवभक्तों शिव महापुराण के मंत्र “श्री शिवाय नमस्तुभ्यं” का 108 बार जाप करने के सलाह भी देते है ।

मिश्रा जी बताते है कि यह मंत्र बहुत ही प्रभावी मंत्र है, इसके जाप से जीवन की नामुमकिन समस्याओं से तो राहत मिलती ही है . साथ ही घर में भी सुख शांति आती है । वही कई जनश्रुतियों का तो यह भी मानना है कि, इस मंत्र के जाप करने से भगवान शंकर अत्यंत प्रसन्न होते हैं, और लोगों की मन वांछित इच्छाएं भी पूर्ण करते हैं. तो चलिए आज हम आपको Pradeep Mishra Ke Totke के बारे में बताना शुरू करते है…..

शिव पुराण के टोटके | Shiv Puran Ke Totke

सोशल मीडिया पर इन दिनों पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा बताए गए शिव पुराण के टोटके (Shiv Puran Ke Totke) काफी मशहूर हो रहे  हैं। मिश्रा जी की सबसे बड़ी खासियत तो यह है कि यह बहुत सारे टोटके (Tricks) एक ही समय में बता देते है ।टोटके बताने के साथ साथ वह किसी भी समस्या का हल शिव पुराण के टोटको से करने का दावा भी करते है । इन्हीं टोटकों के कारण आज पंडित मिश्रा जी ने हर भक्त के दिल में जगह बना दी है । और वे सभी भक्तों के लोक प्रिय बन चुके है ।

इसी के साथ अब आपको प्रदीप मिश्रा जी का शिव पुराण का एक असरकारक टोटका आज बताएंगे । प्रदीप मिश्रा हमेशा अपनी कथा में कहते है कि “एक लोटा जल सभी समस्य का हल” यानी एक लोटा जल भगवान शिव को चढ़ाने से मनुष्य की सारी समस्याओं का निराकरण हो जाता है। इसके अलावा वे भगवान शिव को बिल्वपत्र चढाना, भगवान शिव को जल अभिषेक करना तथा भगवान शिव को बिल्वपत्र पर शहद लगाकर चढ़ाना आदि प्रकार के टोटके भी बताते हैं। 

Pradeep Mishra Shiv Puran Ke Upay

  • इसके साथ ही प्रदीप मिश्रा का कहना हैं की जो बिल्वपत्र भगवान शिव पर चढ़ाया जाता है उसे फेकना नही चाहिए अपितु उसे खा लेना चाहिए। ऐसा करने से मनुष्य रोगमुक्त हो जाता है ।
  • इसके अलावा पंडित मिश्रा जी का यह भी कहना है कि सोमवार के दिन भगवान शिव की आराधना करने से ग्रह कलेश से पूरी तरह छुटकारा मिलता हैं .
  • वही शिव पुराण के टोटको में एक टोटका यह भी है जिसमे सोमवार के दिन भगवान शिव को बिल्वपत्र अर्पित करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते है और उनका आशीर्वाद भी उस व्यक्ति पर हमेशा बना रहता है।
  • सोमवार के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध चढाने से भगवान शिव अपने भक्तो की सभी प्रकार की समस्याएं हल कर देते है।

प्रदीप मिश्रा व कुबरेश्वर धाम के बारे में ये भी पढ़ें

कुबेरेश्वर धाम क्यों प्रसिद्ध है
प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले

शिव पुराण के उपाय | Shiv Puran Ke Upay

तो चलिए दोस्तो अब “सीहोर वाले बाबा “एवं” रघु “नाम से प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में शिव पुराण के अचूक उपाय (shiv Puran ke Upay) के बारे में जानते है….

प्रदीप मिश्रा के आंखों से सबंधित परेशानी को दूर करने के उपाय

अगर किसी व्यक्ति को आंखों से संबंधी कोई भी परेशानी है तो पंडित मिश्रा जी बताते है कि महाशिवरात्रि के दिन रात को 12 बजे शहद के साथ बिल्वपत्र चढ़ाने और उस शहद को एक बर्तन में इकट्ठा करने के बाद अवधूतेश्वर महादेव का नाम लेकर उस शहद को 3 महीने तक आंखों में काजल की तरह लगाने पर आंखों की रोशनी फिर से आ जाती है।

प्रदीप मिश्रा के रोगों से मुक्त करने के उपाय

प्रदीप मिश्रा का कहना है कि अगर परिवार का कोई सदस्य गंभीर रोग से युक्त हैं या कोई सदस्य वेंटिलेटर पर है तो शमी के पेड़ से एक फूल लेकर नीलकंठेश्वर महादेव का जाप करते हुए शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए इसके बाद नीलकंठेश्वर महादेव से थोड़ा जल लेकर उस रोगी के शरीर पर लगाना चाहिए जिससे वह पूरी तरह से रोक मुक्त हो जाएगा।

अकाल मृत्यु से बचने के उपाय

शिव पुराण के इस उपाय में प्रदीप मिश्रा जी का कहना है कि अगर आप अपने परिवार को किसी अकाल मृत्यु से बचाना चाहते है तो आप नर्मदा नदी से निकले शिवलिंग को अपने घर के मंदिर में रखें और यदि आप कभी ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग जो कि मध्य प्रदेश में स्थित हैं पर दर्शन के लिए जाते हैं तो आप वहां नदी जल से निकले हुए शिवलिंग को भी अपने घर पर लाकर स्थापित भी कर सकते हैं इससे आपके घर में कभी अकाल मृत्यु नहीं होगी।

मिश्रा जी के संतान प्राप्ति के उपाय

 shiv puran ke संतान प्राप्ति के लिए upay बताते हुए पंडित मिश्रा जी कहते हैं कि अगर किसी स्त्री को संतान की प्राप्ति नहीं हो रही है तो उस स्त्री के रजस्वला यानी मासिक धर्म के सातवें दिन सफेद आंकड़े की जड़ को लेकर शिवलिंग पर 7 बार घुमाकर तुमरुका जी का आह्वान करते हुए संतान प्राप्ति के लिए प्रार्थना कीजिए।फिर उस आंकड़े की जड़ को किसी लाल कपड़े में बांधकर स्त्री की कमर में बांध दें। भोलेबाबा की कृपा से उस स्त्री की जल्द ही गोद भर जाएगी ।

विवाह के लिए उपाय 

मिश्रा जी का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति का समय पर विवाह नहीं हो पा रहा या फिर विवाह की बात करने पर बार-बार अड़चनें आ रही हैं तो आप यह उपाय कर सकते हैं।इसके लिए आपको एक सूखा नारियल का  गोला लेना है। जिसे उपर की और से थोडा सा काट देना है। ऐसे काटिए जैसे नारियल का ढक्कन बन जाये। फिर इस नारियल में सत्यनारायण भगवान् का प्रसाद या पंजीरी भर दें। फिर इस नारियल को ऊपर से बंद कर दें। इस नारियल को किसी पीपल के पेड़ के नीचे दबा दें। शिव जी की कृपा से उस व्यक्ति का विवाह बहुत जल्द ही हो जायेगा।

कर्ज से मुक्ति के उपाय

पंडित प्रदीप मिश्रा जी बताते हैं की अगर आपके ऊपर बहुत सारा  क़र्ज़ है तो आप वट्केश्वर महादेव का नाम ले  और थोड़े दिन तक वट वृक्ष के नीचे एक लोटा जल डालते रहें। कर्ज से जुड़ी सारी परेशानियां आपकी दूर हो जाएगी। और कभी भी  मंगलवार के दिन कर्ज नही लेना चाहिए। बुधवार के दिन कभी किसी को क़र्ज़ न दे  आपका पैसा डूब सकता है। इसके साथ ही मंगलवार के दिन शिव मंदिर में जाकर ॐ ऋण मुक्तेश्वराय महादेवाय नमः मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग पर मसूर की दाल जरूर चढ़ाएं। इससे आप हमेशा कर्ज मुक्त रहेंगे ।

प्रदीप मिश्रा के टोटके बताओ | Pradeep Mishra Ke Totke

Pradeep Mishra Ke Totke:- पंडित प्रदीप मिश्रा ने लोगो की समस्याओं का निराकरण करने के लिए निम्न टोटके बताए है, चलिए देखते है आखिर क्या खास बात है प्रदीप मिश्रा के इन टोटके में ।

प्रदीप मिश्रा के संतान प्राप्ति के लिए टोटका

अगर किसी स्त्री को शादी के बहुत साल बाद भी संतान की प्राप्ति नहीं होती हैं। तो वह लोग प्रदीप जी मिश्रा का संतान प्राप्ति के लिए टोटका कर सकते हैं,इससे आपको जरूर संतान प्राप्त होगी ।

प्रदीप मिश्रा का नजरदोष निवारण के लिए टोटका

प्रदीप मिश्रा का जी के नजरदोष निवारण के लिए आपको शिवरात्रि के दिन 12 कांटे वाला धतुरा लेकर आना हैं। अब इसको शिवलिंग पर सात बार फैरते हुए “ओम नम: शिवाय” मंत्र का जाप करना हैं. इसके पश्चात धतूरे को दुसरे दिन जिस जगह नजर लगी हैं. उस जगह पर लाल कपडे में बांधकर लटका दे. इस उपाय को करने मात्र से आपका  नजरदोष हट जायेगा।

धन प्राप्ति के लिए टोटका

प्रदीप मिश्रा जी के इस टोटके से आपको धन प्राप्ति जरूर होगी। यदि यदि आप अपने जीवन में बहुत मेहनत करने के बाद भी आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो बेलपत्र पर लाल चंदन लगाकर की शिवलिंग पर चढ़ाने मात्र से भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं और इस से माता लक्ष्मी भी खुश होती है और उनके आशीर्वाद से ही आपको धन की प्राप्ति होती हैं और कभी भी आर्थिक तंगी इसे आप परेशान नहीं होंगे।

मिश्रा जी का स्वस्थ शरीर के लिए टोटका

अगर आप किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं और उस बीमारी से हमेशा के लिए मुक्त होना चाहते हैं तो आप को इस टोटके को अपनाना पड़ेगा। इसके लिए आप शिवरात्रि के दिन या सावन मास के सोमवार पर गोबरी को जलाकर राख कर देना है अब गोबरी की राख और गंगाजल को मिश्रित करके एक लेप जैसा तैयार कर लेना है अब इसलिए को रोग युक्त व्यक्ति के शरीर पर लगाना है इसे लगाने मात्र से वह हमेशा रोग मुक्त होकर स्वस्थ रहेगा।

बागेश्वर धाम का व्हाट्सएप नंबरपंडोखर सरकार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
नीम करोली बाबा के चमत्कारआसमान नीला क्यों होता है
बागेश्वर धाम का रहस्य विश्व में हिंदू देश कितने हैं
बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी लगाएंधरती से आसमान कितनी दूर है

प्रदीप मिश्रा के उपाय | Pradeep Mishra Ke Upay

यदि आपके सामने कोई बहुत बड़ी समस्या कर खड़ी हो जाए और आपको उसका कोई  हल ना मिल रहा हो तो प्रदीप मिश्रा के उपाय से आप इस समस्या का हल कर सकते है ।इसके लिए आप शिव मंदिर के पास बेलपत्र का पेड़ ढूंढिए उस बेलपत्र के पेड़ के नीचे एक मूंग का दाना या एक चावल और साथ ही वहां पर जो भी एक कंकड़ रखा हो उसे भगवान शिव का स्वरूप मानकर लोटा भर जल चढ़ा दीजिए । जल चढ़ाने के बाद आप अपनी समस्या शिव के समक्ष रख दें। इस तरह भगवान शिव आपकी समस्या का निवारण जल्द ही करेंगे ।

अगर आपका बच्चा पढ़ने में कमजोर हैं और हर परीक्षा में कम नंबर लाता है तो इसके लिए प्रदीप मिश्रा के इस उपाय की आपको बहुत जरूरत पड़ेगी। इसके लिए आप बसंत पंचमी के दिन उस बच्चे के हाथ से 31 सरसों के फूल भगवान शिव को चढ़ा दें ऐसा करने से न केवल आपका बच्चा होशियार होगा बल्कि उसकी रूचि पढ़ाई की तरफ ज्यादा बढ़ने लगेगी।

Pandit Pradeep Mishra Ke Upay

मिश्रा जी कहते हैं भगवान शिव की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो हर सोमवार महामृत्युंजय मंत्र के 108 जाप करें और कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करे। इससे ना केवल भगवान शिव प्रसन्न होंगे बल्कि आप हर क्षेत्र में प्रगति को प्राप्त करेंगे।

पंडित प्रदीप मिश्रा का कहना है अगर आपके घर में कोई तनाव चल रहा है या कहे कि पति और पत्नी के बीच का झगड़ा कोर्ट तक पहुंच गया है तो इस टोटके से आपकी सारी चिंताओं का निवारण होगा। इसके लिए आप एक श्रीफल पर पति पत्नी का नाम  और तुम रुका जी का नाम लेकर लच्छा लपेट दीजिए। इस श्रीफल को पूरे घर में घुमा दीजिए और इसके बाद इस श्रीफल को भगवान शिव पर चढ़ा दीजिए इससे पति पत्नी में प्यार तो बढ़ेगा ही साथ ही कोर्ट तक गए तलाक और झगड़े के मामले में भी आपको राहत मिल जाएगी।

प्रदीप मिश्रा जी के शिव पुराण के टोटके 

मिश्रा जी की कथा में कई लोग उन्हें चिट्टियां भेजते हैं जिनमें वह यह बताते हैं कि उनके Pradeep Mishra Ke Totke किस तरह उनकी समस्या का हल किया है । तो चलिए आपको बताते है प्रदीप मिश्रा जी के शिव पुराण के टोटके के बारे में … 

1. बेलपत्र का टोटका धन प्राप्त करने के लिए 

अगर कोई व्यक्ति धन प्राप्त करना चाहता है तो वह प्रदीप मिश्रा जी के इस शिव पुराण के टोटके को करके इस समस्या का निवारण कर सकता है । मिश्रा जी दावा करते हैं कि इस उपाय को करने से उस व्यक्ति को बहुत बड़ा फायदा होगा इसके लिए आपको सुबह जल्दी नहा कर बड़ी बेलपत्र पर लाल चंदन लगाकर शिवलिंग पर चढ़ाना है । ऐसा करने से आपके घर में लक्ष्मी का वास होता है। धन की कमी के कारण आप जिस समस्याओं से जूंझ रहे होते हैं उसका निराकरण जल्द ही होता है।

2. प्रदीप मिश्रा जी के शिव पुराण के टोटके बच्चे को डरने से रोकने के लिए

मिश्रा जी अपनी कथा में कहते हैं कि अगर आपका बच्चा बहुत डरता है तो आप इस प्रयोग को करके इस समस्या का निराकरण कर सकते हैं इसके लिए आपको सोमवार के दिन बेलपत्र का कांटा मावे  में डालकर थोड़ी सी शक्कर डालकर उसका एक लड्डू बनाना है और उसके बाद उस बच्चे पर 12 बार उतारकर किसी कुए के अंदर डाल देना हैं इससे उस बच्चे की रात को डरने और रोने जैसी समस्याएं हल हो जाएगी ।

3. प्रदीप मिश्रा जी के कमर दर्द और सिर दर्द के टोटके

आजकल हर व्यक्ति शरीर की किसी ने किसी दर्द को लेकर परेशान है ,वही कमर दर्द और सिर दर्द तो आम बात ही हो गई है। अगर आप भी ऐसी ही कोई समस्या से जुंझ रहे हैं तो प्रदीप मिश्रा जी का यह टोटका आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है ।इसके लिए आपको कार्तिक महीने के सोमवार को वट के 1 पत्ते पर लाल चंदन से 5 बार ओम लिखकर नदी के अंदर प्रवाहित करना है। करने से न केवल आपका कमर दर्द और सिर दर्द से छुटकारा मिलेगा बल्कि आप खुद को पूर्ण रूप से स्वस्थ भी महसूस करेंगे।

 4. जो आपसे जलते हैं उनकी जलन को दूर करने के लिए टोटके 

प्रदीप मिश्रा जी के शिव पुराण के इस टोटके से अगर आपसे कोई जलन रखते है। उस जलन को दूर कर सकते है । इसके लिए आपको महिने की एक दशमी के दिन धतूरे का एक फूल और बेलपत्र को इस तरह से शिवलिंग चढ़ाना होगा कि वह गिरे नहीं । बस ऐसा करने से आपसे जो जलते हैं वे जलना बंद हो जाएंगे । 

5. बच्चा अगर बार बार बीमार पड़ता है तो पंडित प्रदीप मिश्रा के टोटके

अगर आपके घर में कोई भी छोटा बच्चा बार-बार बीमार पड़ता है तो इसके लिए भी प्रदीप मिश्रा जी ने शिवपुराण का एक टोटका बताया है जिसके बारे में आपको जरूर जान लेना चाहिए। इसके लिए आपको एक आटे का दीपक तैयार करना है उसके अंदर तिल का तेल और चार बत्ती डालकर उसे जला लेना है उसके बाद बच्चे के सिर पर 21 बार उतार कर अवधूतेश्वर महादेव का आह्वान करना है अब इसको किसी चौराहे पर आपको तब जलाना है जब आसपास कोई नहीं देख रहा हो। वैसे आपका बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ होगा और वह बार-बार बीमार नहीं होगा।

6. प्रदीप मिश्रा के बेलपत्र के उपाय 

 सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा ने बेल पत्र के माध्यम से परीक्षा में पास होने के उपाय बताए हैं मिश्रा जी कहते हैं की परीक्षा में पास होने के लिए एक बेलपत्र पर शहद लगा दीजिए और उस बेलपत्र को बच्चे की हाथ से शिवलिंग पर चिपका दीजिए ऐसा करने से बच्चा परीक्षा में पास होने के साथ अच्छे नंबर भी लाएगा। 

7. बीमारियों के लिए बेलपत्र उपाय

अगर आप किसी गंभीर रोग से पीड़ित हैं तो प्रदीप मिश्रा जी का यह टोटका आपके लिए बेहद लाभकारी हैं। इसके लिए आपको बेलपत्र के पेड़ के नीचे का एक पत्ता उठाकर उस के सामने शिव और शक्ति का नाम लेकर यानी भगवान शंकर पार्वती का नाम लेकर दो बाती का दीपक जलाएं और शिव शक्ति से प्रार्थना करें कि शरीर से जुड़ी इस बीमारी को स्वस्थ करें और इस बेलपत्र को उठाकर उसी स्थान पर चबा लें और बिल पत्र खाने से पूर्व शिव शक्ति से यह आग्रह करें कि इस बेलपत्र को औषधि बनाएं , ऐसा करने से आप जिस भी गंभीर रोग से ग्रसित हैं उसका निराकरण हो जाएगा और आप बिल्कुल स्वस्थ हो जाएंगे।

8. प्रदीप मिश्रा के धन संबंधी समस्या के लिए बेलपत्र टोटके 

अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो आपको प्रदीप मिश्रा का यह टोटका इस समस्या का निराकरण करेगा। इसके लिए आपको मंगलवार के दिन शिवलिंग पके चावल से ढकना है और उसके बाद उस पर साथ बिल पत्र चढ़ा देना है ऐसा करने से आपकी धन संबंधी सारी समस्याएं दूर होगी और इसके साथ ही आपने जो भी कर्ज लिया है उससे भी मुक्ति मिल जाएगी।

प्रदीप मिश्रा के शिव पुराण के टोटके PDF

कथावाचक प्रदीप मिश्रा के शिव पुराण के टोटके PDF में भी उपलब्ध करवा रहे है। हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल में शिव पुराण के टोटके, शिव पुराण के उपाय, प्रदीप मिश्रा के टोटके, प्रदीप मिश्रा के उपाय, प्रदीप मिश्रा के बेलपत्र के उपाय जैसी कई तरह की जानकारी आप नीचे दिए गए PDF को डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते है। 

Pandit Pradeep Mishra Social Media links

नीचे सोशल मीडिया लिंक्स को फॉलो करके आप पंडित प्रदीप मिश्रा के टोटकों के बारे में और भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:-

Twitterclick here
Facebookclick here
Instagramclick here
YouTubeclick here

FAQ’s Pradeep Mishra Ke Totke

Q. पंडित प्रदीप मिश्रा किस राज्य से है?

Ans.पंडित प्रदीप मिश्रा मध्यप्रदेश के सीहोर क्षेत्र से है।

Q. पंडित प्रदीप मिश्रा जी का शिव पुराण के उपाय के बारे में बताएं जिससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं?

Ans. वही शिव पुराण के टोटको में एक टोटका यह भी है जिसमे सोमवार के दिन भगवान शिव को बिल्वपत्र अर्पित करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते है और उनका आशीर्वाद भी उस व्यक्ति पर हमेशा बना रहता है।

Q. प्रदीप मिश्रा के बेलपत्र के उपाय के बारे में बताएं?

Ans. अगर आप परीक्षा में पास होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक बेलपत्र पर शहद लगाकर शिवलिंग पर चिपकाना होगा जिससे आप हर परीक्षा में सफल होंगे।

Leave a Comment