कुबेरेश्वर धाम कहाँ हैं? | क्यों प्रसिद्ध है, कैसे जाएँ | Kubereshwar Dham Sehore

By | March 24, 2023
Kubereshwar Dham Sehore

Kubereshwar Dham Sehore:- कुबेरेश्वर धाम मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित एक प्रमुख का धार्मिक धाम है . इस धाम के प्रमुख संत Pandit Pradeep Mishra Sehore वाले महाराज जी है I अगर आप भी पंडित प्रदीप मिश्रा के भक्त हैं तो आपका मन भी कुबेरेश्वर धाम जाने का जरूर कर रहा होगा I दरअसल यह मंदिर भगवान महादेव का है, लेकिन अभी निर्माणाधीन है . इसका निर्माण किया जा रहा है I हाल के दिनों में इस मंदिर में रुद्राक्ष माला वितरण की प्रक्रिया को बंद कर दिया गया इसके पीछे की वजह अनियंत्रित तो लोगों की भीड़ है जिसके कारण महाराष्ट्र की एक महिला की मृत्यु भी हो गई थी।

अब आपके मन में भी कुबेरेश्वर धाम जाने की प्रबल इच्छा हो रही है, लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि Kubereshwar Dham कहां पर है? तो इस आर्टिकल में हम आपको Kubereshwar Dham से संबंधित चीजों के बारे में आपको विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे, जैसे- कुबेरेश्वर धाम रुद्राक्ष महोत्सव क्या हैं? कुबेरेश्वर धाम कैसे जाये? कुबेरेश्वर धाम सीहोर की दुरी? कुबेरेश्वर धाम सीहोर कहाँ स्थति हैं? अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं आइए जानते हैं-

Kubereshwar Dham Kaha Hai

आर्टिकल का प्रकारप्रमुख धार्मिक धाम (Kubereshwar Dham Sehore)
कुबेरेश्वर धाम के प्रमुखपंडित प्रदीप मिश्रा जी
कुबेरेश्वर धाम मंदिरभगवान शिव का
कहां पर स्थित हैमध्यप्रदेश के सीहोर जिले में
कैसे जाएंगेसड़क, रेल, हवाई मार्ग द्वारा पहुँच सकते हैं
जाने में कितना खर्च होगाकिस मार्ग से जाएंगे उसके ऊपर खर्च निर्भर करता है

कुबेरेश्वर धाम रुद्राक्ष महोत्सव क्या हैं? Rudraksh Mahotsav kya Hai

कुबेरेश्वर धाम रुद्राक्ष वितरण की प्रक्रिया को दोबारा से शुरू कर दिया गया है. इसके लिए कुबेरेश्वर धाम रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया गया है I इसके बारे में पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) ने जानकारी दी है कि महाशिवरात्रि के पावन त्यौहार पर लोगों को चमत्कारी रुद्राक्ष माला वितरण किया जाएगा I इस घोषणा के बाद सीहोर में लाखों शिव भक्तों का आगमन शुरू होने लगा। यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए हैंI 16 फरवरी 2023 से रुद्राक्ष महोत्सव शुरू हुआ। अनियंत्रित भीड़ के कारण रुद्राक्ष महोत्सव को निरस्त कर दिया गया हैं।

 कुबेरेश्वर धाम कैसे जाये? Kubereshwar Dham kaise Jaye

 कुबेरेश्वर धाम के लिए आप ट्रेन, सड़क, और हवाई तीनों मार्ग से पहुँच सकते हैं। हालांकि हवाई मार्ग से डायरेक्ट आप कुबेर धाम नहीं जा सकते हैं . इसके लिए आपको भोपाल में स्थित भोज हवाई अड्डे पर उतरना होगा और वहां से  कुबेरेश्वर धाम 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. सड़क मार्ग से आप बस सेवा के माध्यम से आसानी से डायरेक्ट को कुबेरेश्वर धाम पहुंच सकते हैं I ट्रेन के माध्यम से अगर आप जहां चाहते हैं तो अगर आप भोपाल से जा सकते हैं। आपको वहां से कई ट्रेनें मिल जाएंगे यहां से कुबेरेश्वर धाम की दूरी काफी कम है I इसके अलावा अगर आपकी खुद की गाड़ी है तो आप सीधे यहां पर पहुंच सकते हैं I

कुबेरेश्वर धाम सीहोर की दुरी 

कुबेरेश्वर धाम और सीहोर के बीच की दूरी 35 किलोमीटर की है ऐसे में आप आसानी से यहां पर पहुंच सकते हैं इसके लिए आप टैक्सी या बस का सहारा ले सकते हैं और अगर आपके पास खुद की गाड़ी है तो आप काफी कम समय में पहुंच जाएंगे I

कुबेरेश्वर धाम सीहोर कहाँ स्थति हैं? Kubereshwar Dham Kah Par Hai

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीक सीहोर में कुबेरेश्वर धाम स्थित है . यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु रुद्राक्ष माला प्राप्त करने के लिए आ रहे हैं। बताया जा रहा है रुद्राक्ष माला एक चमत्कारी माला है। माला प्राप्ति से आपके जीवन के सभी समस्याओं और दुखों का निवारण हो जाएगा। अब तक 5 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच गए हैं और 52 एकड़ में बने कुबेरेश्वर धाम के सभी पंडाल फुल हो गए हैं। जहां श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था की गई थी वहाँ स्थति अनियंत्रित होने लगी हैं।

FAQ’s Kubereshwar Dham Sehore

Q. सीहोर में स्थित कुबेरेश्वर धाम मंदिर किसलिए प्रसिद्ध हैं?

Ans. कुबेरेश्वर धाम भगवान शिव के लिए प्रसिद्ध है,जहा पर अभी भी मंदिर कर निर्माण कार्य चल रहा है।

Q. सीहोर में रुद्राक्ष कब बांटे जाएंगे?

Abs.16फरवरी से 22 फरवरी तक सीहोर में शिवमहापुराण कथा चलेगी और इन सात दिवसीय कथा में चौबीस घंटे तक कुब्रेश्वर धाम सीहोर में रुद्राक्ष वितरण किए जायेगी ।

Q. रुद्राक्ष महोत्सव क्या है?

Ans .Rudraksh Mahotsav Sehore: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में चल रहे रुद्राक्ष महोत्व और कुबेश्वर महादेव के दर्शन में आने वाले लोगों का सिलसिला जारी है. लोग इस महोत्सव में लाखों की संख्या में पहुंच रहे हैं. आलम यह है कि प्रशासन से इतनी भीड़ संभाली नहीं जा रही है.

Q. सीहोर वाले महाराज की उम्र कितनी है?

Ans.महाराज पंडित प्रदीप मिश्रा जन्म, उम्र (pradeep Mishra age, DOB) Pradeep Mishra का जन्म सन् 1980 में मप्र में सिहोर नामक जिले में हुआ. प्रदीप मिश्रा का जन्म सीहोर जिले में होने के कारण इनकी लोप्रियता सीहोर वाले बाबा या सीहोर वाले महाराज के नाम से है। वर्तमान 2022 में उनकी उम्र 42 वर्ष बताई जा रही है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *