Social Media Trending सोशल मीडिया पर हाथी का डांस पक्षियों की आजादी दर्शकों को काफी लुभा रहा है.
Social Media ( Trending ) पर इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण पासवान ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक बहुत ही दिल लुभाने वाली वह मन को प्रसन्न करने वाली वीडियो शेयर की है. जिसमें उन्होंने एक पिंजरे से काफी पक्षियों को आजाद करते हुए दिखाया है. पासवान का यह ट्वीट अब तक 131000 लोगों ने देखा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसी वीडियो आज के समय में बहुत ही कम देखने को मिलती है.
Sound of freedom ☺️ https://t.co/94Vi0ELmi4
— उत्तराखंडी मानुष (@Uttarakhand_Se) February 1, 2021
Social Media ( Trending ) पर हाथी ने किया ऐसा डांस जोकि दर्शकों को अपने स्पेशल ठुमको से काफी आकर्षक कर रहा है.

इसे देखने के बाद लगता है मानो हाथी ने कहीं से डांस सिखा ही होगा. सोशल मीडिया पर एनिमल लवर्स के द्वारा इस प्रकार की वीडियो शेयर की जाती है. पर आज हम जिस हाथी के बारे में बात कर रहे हैं. वह काफी लुभावना डांस करता हुआ नजर आया. जब हाथी का परिवार जंगल में अपनी मौज में ही घूम रहा था .तभी अचानक हाथी ने डांस करना शुरू कर दिया और वहां पर एक छुपे कैमरे में वह सारा सीन रिकॉर्ड हो गया. इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान (IFS Officer Parveen Kaswan) ने इस वीडियो को ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है.
The dancing elephant family. When nobody is watching. @joy_bishnoi @wti_org_india pic.twitter.com/sHJEJzTakg
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) February 1, 2021
यह वीडियो प्रवीण कासवान ने 1 फरवरी को अपने सोशल मकान टि्वटर हैंडल पर सेव किया जिसे अब तक 32हजार लोगों ने देखा और 2100 लाइक काफी लोगों ने इसे रिट्रीट भी किया .
More Read