Husband and wife relationship | पत्नी को चाहिय i phone वर्ना होगा तांडव
दोस्तों, पति किसी चीज को पाने के लिए काफी समय से इंतजार करता हैं | परन्तु आजकल पत्नी है कि कुछ अच्छा या लुभाने वाले वस्तु दूसरे के हाथ में है तो यह तो मुझे चाहिए ही चाहिए नहीं तो ? अब यहां पर पति बेचारा क्या करें ? आइए पढ़ते हैं एक ऐसी ही दिलचस्प Husband and wife relationship कहानी जो पति ना लाकर दे तो पत्नी क्या त्रियाचरित्र दिखाती हैं >>>>

राजेश शर्मा, की शादी को अभी 6 माह ही हुए थे | वह एक प्राइवेट कंपनी में ₹25000 महीने की तनख्वाह पर अपना खर्चा चला रहे थे | उन्होंने आज की मॉडल लड़की “किट्टी” से शादी तो कर ली | पर किट्टी इतनी महंगी हो जाएगी यह राजेश ने सपने में भी नहीं सोचा था |
सुबह होते ही राजेश अपने दैनिक कार्यों में लग गया, किट्टी है कि बात ही नहीं कर रही| क्योंकि वह कल रात ही अपनी सहेली की बर्थडे पार्टी से लौटी थी और उनके पति ने बर्थडे गिफ्ट में आईफोन दे डाला |अब किट्टी को तो वह फोन चाहिए ही चाहिए | राजेश ने कहा, “अरे तुमको आज क्या हो गया ? तुम बात ही नहीं कर रही हो क्या बात है, कुछ तो बताओ, जब से पार्टी से आई हो बात ही नहीं कर रही हो |” इतने में किट्टी बोली, “मुझे आईफोन (i phone) चाहिए बस |” राजेश, “क्या?” यह तुमको आज आईफोन i phone की याद कैसे आ गई |” किट्टी ने कहा, “तुमने शादी से पहले वादा किया था कि शादी के बाद आईफोन जरूर दूंगा |अब लाओ नहीं तो मैं आपसे कभी बात नहीं करूंगी |”
आप पढ़ रहें हैं Husband and wife relationship Story
राजेश ने कहा, “अरे वह तो ठीक है पर आज ऐसे कैसे मतलब|” किट्टी ने कहा, “कुछ नहीं, चाहिए तो चाहिए बस !” राजेश बेचारा टेंशन में रहने लगा | छोटी तनख्वाह में इसे आईफोन कैसे लाकर दे |
कुछ दिनों बाद राजेश ने कुछ उधारी का जुगाड़ कर फोन लेकर घर आ रहा था | कि पीछे से तेज गति से आ रही गाड़ी ने राजेश को टक्कर मार दी |स्थानीय लोगों ने राजेश को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया | किट्टी को पता चलते ही वह दुखी, रोती हुई हॉस्पिटल पहुंची | राजेश के दोस्तों ने कहा, “यह मार्केट से आईफोन लेकर निकल ही रहे थे कि अचानक एक तेज गति से आ रही गाड़ी ने इन्हें टक्कर मार दी |” इस बात पर कीट्टी को बहुत रोना आया | वो अपने आंसू नहीं रोक पा रही थी | कुछ देर बाद राजेश की हालत में कुछ सुधार होने लगा | तब किट्टी राजेश के सीने से लग कर खूब रोने लगी और कहा, “यह सब मेरी वजह से हुआ है |”
“मैं भूल गई थी कि यह चंद रुपयों के खिलौनों से कहीं कीमती तो आप है मेरे लिए, मुझे कुछ नहीं चाहिए बस, आप हमेशा मेरे साथ रहे इससे बड़ी खुशी मुझे और कोई नहीं है | आज के बाद मैं आपसे कभी भी दिखावे वाली चीज की मांग नहीं करूंगी मुझे माफ कर दीजिए।”
और पढ़े:-
Joint Family me Kaise Rahe | Family Love | 3 पारिवारीक सुझाव