Fun Facts | Interesting Facts in Hindi | उड़ता तीर क्यों पकड़ते हैं लोग

Admin

Updated on:

Admin

Fun Facts | Interesting Facts in Hindi | उड़ता तीर क्यों पकड़ते हैं लोग

facts, Fun Facts, interesting facts, Interesting facts in Hindi, मजेदार तथ्य, मजेदार बातें

Fun Facts | Interesting Facts in Hindi | उड़ता तीर क्यों पकड़ते हैं लोग 

दोस्तों, आप के आस-पास भी ऐसे बहुत सारे लोग होंगे जो दूसरों के काम में बिना वजह ही टांग लगाते हैं| ऐसे लोगों के लिए ही उक्त कहावत बनाई गई है जो कि बहुत मजेदार भी है | बिना किसी मतलब के आफत मोल लेना कुछ लोगों की एक आदत बन जाती है | यह आदत कुछ लोगों के लिए तो मनोरंजन का साधन बनती है, तो कुछ लोगों के लिए परेशानी का कारण | आइए जानते हैं Fun Facts और Interesting Facts in Hindi कुछ लोगों के बारे में जो यह महान काम करते हैं—— ( Interesting facts in Hindi )

Fun Facts | Interesting Facts in Hindi
Fun Facts | Interesting Facts in Hindi

1.  बेवजह का संवाद (nonsensical dialogue)

जब दो लोग आपस में बात कर रहे होते हैं, तब इन लोगों की एंट्री हो जाती है और बिना कुछ सोचे समझे उनकी बात में अपनी राय चालू कर देते हैं | जबकि बात करने वालों को  इनकी राय की जरूरत नहीं है, फिर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आते | अपना काम कर ही देते हैं | चाहे बाद में उन्हें वहां से मार क्यों ना खाने पड़े।

2.  बात करने का ढंग (way of talking)

जब कुछ महत्वपूर्ण चर्चा चल रही हो तब यह लोग ऐसी बात से शुरू करेंगे जिससे औरों को तुरंत पता चल जाएगा कि यह आदमी पागल है | इसे बात करने का होश नहीं है | पर जिन्हें टांग लगानी होती है उन्होंने तो लगा दी, वह बिना विचारे ही उस महफिल में कूद पड़ते हैं | जिससे उनकी इज्जत घटिया स्तर पर और बढ़ जाती है | इन सब से कोई सीख नहीं लेते और अपने बेकार से स्वभाव के कारण हर जगह पर अपमानित होते रहते हैं।

आप पढ़ रहें हैं Fun Facts | Interesting Facts in Hindi

3. अनुप्युक्त काम करना (work inappropriately)

जिस काम की समयनुसार जरूरत नहीं है | ऐसे समय में ये लोग उस काम को अपनी इज्जत बनाने के लिए करते हैं | पर उन्हें इस बात का भ्रम ही रहता है | ऐसे लोग जरा भी यह नहीं सोचते कि अभी इस काम को पूरा न करके दूसरे कार्यों को पूरा किया जाए | जिससे कोई दूसरा उपयुक्त काम का सृजन हो सके।

4. जगत बुराई ढोना (world carrying evil )

ऐसे लोग जिनसे दूर-दूर तक भी कोई काम ही नहीं रहता | ऐसे लोग उनकी कमियां और गलतियां अपने सिर पर ढोह कर चलते हैं | इस जगत में बहुत सारे लोग ऐसे ही घूम रहे हैं, जो बिना वजह के ही किसी की बुराई, चुगली और कमियों की पोथी अपने साथ लेकर अपनी मंडली में चर्चा करते रहते हैं | जिनसे इनका ढेला भी फायदा नहीं होने वाला, नाही इन पोथीयों को ढोने का कोई शुल्क मिलने वाला।

5. चलती आफत मोल लेना (run into trouble)

इन लोगों की संपूर्ण आदतन यह फितरत हो जाती है, कि लोग दूसरों की चलती जिंदगी में कुछ हलचल हुई तो यह उसे ठीक करने जाते हैं | जबकि उनको ऐसे लोगों की जरूरत ही नहीं होती है और हां अगर यह मदद करना भी चाहेंगे तो कुछ उल्टा ही करेंगे | इन लोगों को खुद की आफत तो दिखती नहीं है वह दूसरों की आफत में परेशानी नजर आती है और ऐसे लोग लाख समझाने पर भी अपनी आदत को छोड़ने के लिए तैयार नहीं होते | क्योंकि इन्हें ऐसे काम करने में बड़ा मजा आता है।

और पढ़े:-

Types of Cyber Crime | फ्रौड लोग अपनाते हैं 4 तरीके | ठगी से कैसे बचें |

Interesting Facts About Life | सच्ची बातें | आज के समय की चार अद्र्स्य सच्चाई

Golden Tortoise Beetle क्या आपने कभी उड़ने वाली सोने की डली देखीं हैं

 

Leave a Comment