Teachers Day Quotes in Hindi | Teachers Day Shayari | शिक्षक दिवस 2023

b l kumawat

Teachers day quotes in hindi
Teachers day quotes in hindi

Happy Teachers Day Quotes in Hindi & Teachers Day Shayari 

Happy Teacher’s Day 2023:- ज्ञान प्रकाश के शिरोमणि शिक्षक दिवस पर सभी विद्यार्थियों को और गुरुजनों को हार्दिक बधाई हो। शिक्षक स्टूडेंट्स को भविष्य अंधकार, अज्ञान, दिशाहीनता आदि से बाहर निकालने में सक्षम होते हैं। हर वर्ष शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है और इस दिन डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली (Dr. Radhakrishnan Sarvepalli) का जन्मदिन भी मनाया जाता है। अब स्टूडेंट्स का कर्तव्य बनता है टीचर्स डे (Teacher’s Day) पर शिक्षक का सम्मान करें। गुरुजनों को याद करें और उन्हें अपने ऊपर किए गए उपकार हेतु कृतज्ञता व्यक्त करें।

इसीलिए आपके लिए वेलकम राइटर (Welcome Writer) लेकर आए हैं, बेहतरीन टीचर्स डे कोट्स इन हिंदी (Teachers Day Quotes in Hindi) अब हर स्टूडेंट अपने शिक्षक को टीचर्स को यूनिक और  बेहतरीन कोट्स  और Teachers Day Shayari के जरिए संबोधित कर सकते हैं। उन्हें सम्मान पूर्वक संबोधित करने हेतु Teachers Quotes का उपयोग कर सकते हैं। आइए पढ़ते हैं आज के बेहतरीन Happy Teachers Day Quotes


“शिक्षक वह कलम है

जो टूट जाने पर भी

लेख अधूरा नहीं छोटी”


“शिक्षा के शिरोमणि शिक्षक से ही

ज्ञान का प्रकाश होता है”


 “ज्ञान की दिव्य पुंज शिष्यों के

हृदय में शिक्षक ही जलाते हैं”


 “शिक्षक के रूप में भगवान के

ज्ञान प्रकाशक देवदूत मौजूद है”


 “गुरु के वचन, मार्गदर्शन से ही शिष्यों को

प्रकाश मिलता (दिशा) है”


 “अज्ञान रूपी अंधकार को

शिक्षक ही दूर कर सकते हैं”


 “शिक्षा का महत्व विद्वान

शिक्षक ही समझा सकते हैं”


 “शिक्षक दीपक की तरह

खुद कष्ट सहकर भी”


  “विद्यार्थी को ज्ञान का प्रकाश होता है”


 “जैसे जोहरी हीरे की पहचान कर

उन्हें तरसता है वैसे ही,

 अज्ञान को दूर कर शिक्षक

विद्यार्थी को योग्य बनाते हैं”


 “शिक्षा का औचित्य शिक्षक (गुरु) के बिना अधूरा है”


 “शिक्षा की रोशनी गुरु (शिक्षक) ही फैला सकते हैं”


 “आदर्शवाद शिक्षक अपने पुत्र से भी ज्यादा 

अपने विद्यार्थी शिष्य को महत्व देते हैं”


 “शिक्षा आदर्श सिखाती है और

शिक्षक आदर्श बनाना”


 “टीचर्स डे पर टीचर का सम्मान करना

स्टूडेंट के लिए आदर्श का काम है”


 “शिक्षक के आदर्श पर चलने वाले

विद्यार्थी कभी मात नहीं खाते”


 “जैसे कहे शिक्षक वैसी पालना होनी चाहिए”


 “शिक्षा में उत्कृष्ट काम शिक्षक के

बिना मार्गदर्शन के संभव नहीं”


 “शिक्षा क्षेत्र में भवसागर से पार

शिक्षक (गुरुजन) ही लगाते हैं”

Teachers Day Quotes in Hindi

डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली शिक्षा के शिरोमणि थे। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किया। डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली भारत रत्न से नवाजा जा चुका है। 5 सितंबर 1988 को डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली का जन्म हुआ था और सन 1962 से डॉक्टर सर्वपल्ली के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) के रूप में मनाया जाता है। 




 “आदर्शवान विद्यार्थी कभी अपने

गुरु का साथ नहीं छोड़ते”


 “जब तक शिष्य योग्य नहीं बनता, 

शिक्षक उसकी पूरी हिफाजत करते हैं”


 “भविष्य रोशन करने से पूर्व वर्तमान में

शिक्षा का दीपक मत बुझने दो”


 “जो विद्यार्थी शिक्षक गुरुजन का सम्मान नहीं करते

उन्हें  पूर्ण विद्या की प्राप्ति नहीं हो सकती”


 “गुरु खुद कष्ट सहकर शिष्य का

जीवन सुलभ बना देते हैं”


 “शिक्षक को सम्मान मिलने पर वह खुशी नहीं मिलती 

जितना शिष्य को सम्मान मिलने पर होती है”


 “गुरु ज्ञान की नदी है तय करना आपको है,

 इसमें डूब कर नहाना है या फिर बाल्टी लेकर”

Teachers Day Quotes in Hindi 


 “गुरु की महिमा अतुलनीय है

जो शिष्यों पर निछावर की जाती है”


 “जो शिक्षक को दुख देता है वह विद्यार्थी

अपने भाग्य का दुश्मन बनता है”

Teachers Day Shayari | शिक्षक दिवस पर शायरी 

डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली सन 1962 में भारत के दूसरे राष्ट्रपति बने और भारतीयों द्वारा इनका जन्मदिन मनाना अच्छा नहीं लगा। डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली ने कहा कि इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा। क्योंकि शिक्षक आज के समाज की आधारशिला है, जो ज्ञान का प्रकाश हर स्टूडेंट के हृदय तक पहुंचाते हैं।




 “शिक्षक ज्ञान के शिरोमणि है

जो शिष्य को राजा बना देते हैं”


“लोभी शिक्षक शिष्य को भी लोभी

बनता है और आदर्श शिक्षक

 शिष्य को राजा बना कर खुद राजगुरु बनते हैं”


 “गुरु किसी भी रूप, अवस्था, तथा जगह पर

शिष्य की परीक्षा ले सकते हैं

इससे को तत्पर रहना चाहिए”


 “शिक्षक का सामर्थ्य विद्यार्थी

को मूल्यवान बनाता है”

स्टूडेंट्स के लिए बेहतरीन बुक अभी ख़रीदे
स्टूडेंट्स के लिए बेहतरीन बुक अभी ख़रीदे

 “शिक्षक की बात को ध्यान पूर्वक

सुनने वाले विद्यार्थी धैर्यवान बनते हैं”


 “गुरु शिष्य का संबंध सदियों से

आदर्श स्थापित करते आ रहा है”


 “गुरु का अलौकिक प्रकाश विद्यार्थियों के

भविष्य तक रोशनी  फैलाता है”


 “शिक्षक शिरोमणि डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली  जैसे शिक्षक 

अपने विद्यार्थियों को कभी भी मझदार में नहीं छोड़ते”


happy teachers day wishes in hindi

आज के युग में शिक्षा क्षेत्र अत्याधुनिक होता जा रहा है और हर स्टूडेंट्स को आधुनिक शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। इसके साथ ही स्टूडेंट गुरुजनों का सम्मान करते हुए अपनी ओर से कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए और  शिक्षक साथ गुरु शिष्य का संबंध रखना ही अच्छा रहता है।

 “गुरु शिष्य को हर दुख से बाहर

निकालने की कला सिखाते हैं”


 “गुरु के ज्ञान का प्रकाश सौ

सूर्यों से भी तेज होता है”


 “टीचर्स डे पर विद्यार्थियों को टीचर्स

का सम्मान करना चाहिए”


 “टीचर्स डे पर स्टूडेंट्स को टीचर्स को

संबोधित करना चाहिए”


 “टीचर्स डे पर स्टूडेंट को टीचर से आशीर्वाद

तथा बेस्ट विशेस लेनी चाहिए”


 “टीचर्स डे पर स्टूडेंट्स को कुछ ना कुछ

टीचर्स को गिफ्ट करना चाहिए”


 “टीचर्स डे पर स्टूडेंट्स को टीचर्स

को तंग नहीं करना चाहिए”


 “टीचर्स डे पर टीचर्स का

कहना मानना चाहिए तथा 

हमेशा ही इस नियम का पालन करना चाहिए”

अब हर कॉम्पीटिशन फाइट करे इस बुक के साथ अभी खरीदें
अब हर कॉम्पीटिशन फाइट करे इस बुक के साथ अभी खरीदें

 “टीचर्स डे पर टीचर के लिए

स्पेशल होता है और 

स्टूडेंट्स को यह दिन अच्छे से सेलिब्रेट करना चाहिए”


 “टीचर्स डे पर स्टूडेंट्स को एक

अच्छी आदत डालनी चाहिए”


 “टीचर्स को एक बुरी

आदत छोड़नी चाहिए”


“टीचर्स डे पर कभी किसी से झगड़ा

या गाली गलौज नहीं करनी चाहिए”


 “टीचर्स डे पर एक अच्छी बुक

पढ़ने का संकल्प करना चाहिए”


  “बड़े होने के बाद भी टीचर्स डे पर अपने

फेवरेट टीचर से बात करनी चाहिए”


शिक्षक दिवस पर नरेंद्र मोदी कोट्स | Teacher’s Day Quotes in Hindi by Narendra Modi



शिक्षक दिवस पर भारत वर्ष के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर बार संबोधित किया जाता है और शिक्षा के क्षेत्र में गुरु की महिमा को बताते हुए वे कई प्रकार की कोट्स कहते हैं जैसे:-

“मैं धन्य महसूस करता हूँ मैं विद्यार्थीयों को संबोधित कर सकता हूँ जो भारत के भविष्य है”।– नरेन्द्र मोदी

“समाज के लिये अध्यापकों के महत्व को अवश्य ध्यान में रखना चाहिये”।- नरेन्द्र मोदी

“जब तक शिक्षक अपना बकाया पायेंगे बदलाव लाना मुश्किल है”।- नरेन्द्र मोदी

“हमें जरुर ये प्रश्न पूछना चाहिये कि क्यों अच्छा विद्यार्थी शिक्षक नहीं बनता”।- नरेन्द्र मोदी

“जब मैं जापान में एक स्कूल में गया मैंने देखा कि स्कूल को साफ करने के लिये गुरु और शिष्य दोनों कार्य करते है मैं आश्चर्यचकित था कि क्यों हम ऐसा भारत में नहीं कर सकते”।- नरेन्द्र मोदी

“एक विद्यार्थी के नाते मैं आश्वस्त हूँ कि आपके कई सपने होंगे। अगर आप दृढ़प्रतिज्ञ हो जाएँ आगे बढ़ने के लिये तो कोई आपको रोक नहीं सकता। हमारे युवा प्रतिभावान है”।–नरेन्द्र मोदी

“भारत एक युवा राष्ट्र है। क्या हम अच्छे शिक्षकों के निर्यात के बारे में नहीं सोच सकते ?” – नरेन्द्र मोदी

“गूगल गुरु पर जानकारी प्राप्त करना आसान है लेकिन वो ज्ञान के बराबर नहीं होगा”।- नरेन्द्र मोदी

“राष्ट्र के प्रगति के लिये विद्यार्थी और शिक्षक दोनों को आगे बढ़ना चाहिये”।- नरेन्द्र मोदी

“अगर आप दृढ़ संकल्पी है तो कोई भी आपको आपके सपनों को निर्धारित करने से नही रोकेगा”।–नरेन्द्र मोदी

“अगर आपकी शिक्षा पर्याप्त नहीं है, अनुभव आपको सिखाएगा”।- नरेन्द्र मोदी

“हर एक को खेलना और पसीना बहाना चाहिये। जीवन किताबों के दलदल में नहीं फँसी होनी चाहिये”।- नरेन्द्र मोदी

“तकनीक का महत्व हर दिन बढ़ रहा है। तकनीक को अपने बच्चों से हमें नहीं छीनना चाहिये अगर हम ऐसा करते है तो ये सामाजिक अपराध होगा”।-नरेन्द्र मोदी

“डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने देश की अच्छे से सेवा की, उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मनाया, उन्होंने इस दिन को शिक्षकों के लिये मनाया”।- नरेन्द्र मोदी

“हम चाहते है कि राष्ट्र निर्माण लोगों का आंदोलन हो”।–नरेन्द्र मोदी

FAQ | शिक्षक दिवस पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?

Ans.  शिक्षक दिवस हर वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है। 

Q. शिक्षक दिवस कब से मनाया जा रहा है?

Ans.  शिक्षक दिवस सन 1962 से मनाया जा रहा है। 

Q. डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली का जन्म कब हुआ था?

Ans.  डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली का जन्म 5 सितंबर 1988 को हुआ था। 

Q. डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली भारत के राष्ट्रपति कब बने?

Ans. डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली भारत के दूसरे राष्ट्रपति सन 1962 में बने थे। 

Q. शिक्षक दिवस कैसे मनाया जाता है?

Ans.  शिक्षक दिवस स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी तथा सरकारी दफ्तरों में शिक्षकों का सम्मान कर उन्हें संबोधित कर उचित सम्मान के साथ भेंट स्वरूप कुछ ना कुछ प्रदान किया जाता है। तथा अपनी ओर से कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उचित संबोधन किया जाता है। 

Q. टीचर्स डे कब और क्यों मनाया जाता है?

Ans.  हर वर्ष 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है इस दिन डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली का जन्म हुआ था। सन 1962 में राष्ट्रपति बनने पर डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली ने कहा कि इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

और बेहतरीन आर्टिकल्स आपके लिए 

विजय कुमार कार्णिक बायोग्राफी | कार्णिक क्यों हैं इतने फैमस

150+ Janmashtami Quotes in Hindi | कृष्ण जन्माष्टमी लाभप्रद सुविचार हिंदी में |

150+Motivational Quotes In Hindi For Students | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Thanks for Visit 

Happy Teacher’s Day 2023

 

Leave a Comment