UP Ration Card Download 2023 | यूपी राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें

खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए Ration Card ऑनलाइन जारी किया जाता है। अब उत्तर प्रदेश राज्य के सभी नागरिक घर बैठे ही अपने Mobile या Laptop की सहायता से राशन कार्ड से जुड़ी सारी जानकारियों Online ही प्राप्त कर सकते है। अगर आपके पास Ration Card नहीं है तो आप इसे उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की ऑफिशियल Website के जरिए UP Ration Online Download कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अगर आप राशन कार्ड को Online Process के माध्यम से Print Out प्राप्त कर सकते है। तो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको UP Ration Card Download करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्ण तरीके से समझाएंगे, तो दोस्तो UP Ration Card Online Download की प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ….

राशन कार्ड खोजें UP

यूपी राशन कार्ड डाउनलोड | UP Ration Card Download

उत्तर प्रदेश राज्य के सभी नागरिक खाद्य एवं रसद विभाग की Official Website द्वारा राशन कार्ड को Online प्राप्त कर सकते है। यानी कि दोस्तो Ration Card से सबंधित विवरण हेतु खाद्य विभाग के तहत एफसीएस (FCS) यूपी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट यानी https://fcs.up.gov.in  को विकसित किया गया है। जिसकी सहायता से आप घर बैठे ही बिना किसी परेशानी के यूपी राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। तो आइए आपको बताते है कि कैसे आप घर बैठे ही अपने Mobile के जरिए यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए हम आपको सरल और सटीक भाषा में कुछ आसान सी प्रक्रिया बताएंगे जिसे आपको Follow करना है।

Ration Card Status in UP 2023

Article Name यूपी राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें
विभागखाद्य एवं रसद विभाग
राज्यउत्तर प्रदेश 
लाभार्थीसभी राशन कार्ड धारक
आधिकारिक वेबसाइटhttps://fcs.up.gov.in
हेल्प लाइन नंबर1800 1800 150

UP E Ration Card Download

अधिकांश लोग E Ration Card के बारे में नहीं जानते। जिसके कारण वह कार्यालय के बार बार चक्कर काटते रह जाते है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे राशन कार्ड की ऑनलाइन कॉपी को E-Ration Card या Digital Ration Card कहते हैं | या कह सकते है कि E-Ration Card वास्तविक राशन कार्ड की ही Online Copy होती है। जिसे आप FCS के Official Portal से आसानी से Download कर सकते है। तो अगर आपका राशन कार्ड कही खो गया है या खराब हो गया है तो आप खाद्य विभाग की E Ration Card सुविधा का लाभ उठा सकते है।

अगर आप UP E Ration Card Download करना चाहते है तो इस process को शुरू करने से पहले आपने पास कुछ आवश्यक documents होना बहुत जरूरी है । क्योंकि इसके बाद ही आप अपना UP E Ration Card Download कर सकते है।

तो अब आप नीचे दिए गए Documents की सहायता से UP E Ration Card Download कर सकते है।

1. Ration Card Number:

2. Aadhar Card Number: परिवार के किसी एक सदस्य का आधार कार्ड नंबर

3. Mobile Number: आपको वो मोबाइल नंबर देना होगा जो आपने राशन कार्ड अप्लाई करते समय फॉर्म में भरा था।

UP Ration Card Download PDF

अगर आप UP Ration Card Download PDF में करना चाहते है तो अब आपको कई जाने की जरूरत नहीं क्योंकि अब  यूपी राशन कार्ड डाउनलोड पीडीएफ आप घर बैठे ही कर सकते हैं। हम आपको UP Ration Card Download का PDF उपलब्ध करवा रहे हैं जिस पर जाकर आप आसानी से इसे Download कर सकते है। इस प्रकार आप आसानी से यूपी राशन कार्ड का आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं I इसे Download करने के बाद आप आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर उसे भर दे और जो आवश्यक Documents है उनके साथ Attach करके अपने नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग में जाकर जमा कर दें । तो इस प्रकार आपका राशन कार्ड कुछ ही दिनों में आपको मिल जाएगा।

यूपी राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें 

अधिकांश लोग नहीं जानते कि यूपी राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें। तो यूपी राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें की पूरी प्रक्रिया को जानने के लिए आप नीचे दी गई Process को follow करना होगा। तो आइए जानते है इस पूरी प्रोसेस के बारे में…..

  • यदि आप UP E Ration Card Download करना चाहते है तो आपको सबसे पहले यूपी खाद्य एवं रसद विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। तो इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
  • यहां आपको होम पेज पर ही “महत्वपूर्ण लिंक” के अंतर्गत “राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजें” के ऑप्शन को क्लिक करे। 
  • इसे क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया Page Open होगा।
  • इसके बाद आपके सामने “राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) की पात्रता सूची में खोजें” वाला पेज open होगा।
  • अब आपको स्क्रीन पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे । राशन कार्ड संख्या से और दूसरा राशन कार्ड विवरण से । दोनो में से एक ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • अगर आप राशन कार्ड संख्या के विकल्प का चयन करते है तो इसमें आप सबसे पहले अपनी राशन कार्ड संख्या को दर्ज करें।
  • इसके बाद नीचे आपको  ‘कृपया दिए गए अंको को बॉक्स में अंकित करें’ का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इसमें आपको सामने ही कुछ नंबर दिए होंगे जिसमे आपको वह नंबर भर कर  खोजे बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एक और नया पेज open होगा, यहां से आप अपना UP Ration Card देख सकते है इसके अतिरिक्त अगर आप चाहे तो यहां से प्रिंट आउट भी निकल सकते है।

तो इस तरह आप इस प्रक्रिया को follow करके  यूपी राशन कार्ड डाउनलोड को घर बैठे ही अपनी mobile की सहायता से ऑनलाइन process कर सकते हैं।

E Ration Card Download 

अब हम आपको बताएंगे कि E Ration Card Download कैसे करे ।इसके लिए आप नीचे दी गई process को follow करे जिससे आप आसानी से समझ पाएंगे कि किस तरह हम घर बैठे ही E Ration Card Download कर सकते है । आइए जानते है इस बारे में ….

  • दोस्तों आपको सबसे पहले खाद्य आपूर्ति एवं रसद विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है . इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे ।
  • यहां आप Home Page में महत्वपूर्ण लिंक ऑप्शन को देख पा रहे होंगे।
  • इसमें आपको “राशन कार्ड की पात्रता सूची” विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • इसके पश्चात आपके सामने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की लिस्ट खुल जाएगी अब आप जिस भी जिले से हैं उस जिले को सेलेक्ट करें।
  • जिले को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) की
  • पात्रता सूची में नगरीय क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र की सूची Open होगी।
  • अब आपको नगरी और ग्रामीण क्षेत्र में से जिस क्षेत्र से भी आप हैं उसका चयन करना है
  • क्षेत्र के चयन के बाद आपके सामने “दुकानदार का नाम” की लिस्ट ओपन हो जाएगी।
  • अब आपको दुकानदार का नाम के आगे वाली राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप कार्ड संख्या पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने “डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या” दिखाई देगी।
  • अब इसमें आप अपना नाम चेक कर ले और डिजिटल राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करे।
  • आपको यहा अपने राशन की पूरी जानकारी का विवरण दिखाई देगा ।
  • अब यहां से आप अपने राशन कार्ड का विवरण देख सकते है और चाहे तो इसका screen shot लेकर प्रिंट आउट भी निकाल सकते है।

तो इस प्रोसेस को follow करके आप अपना E Ration Card Download बड़ी आसानी के साथ कर पाएंगे ।

FAQ’s UP Ration Card Download 2023

Q. यूपी नया राशन कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म डाउनलोड कैसे करें?

Ans. राशन कार्ड का आवेदन पत्र आप आसानी से इसका ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं I https://fcs.up.gov.in  में जाइये।

Q. राशन कार्ड का पीडीएफ कैसे डाउनलोड किया जाए?

Ans.राशन कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए खाद्य विभाग की वेबसाइट https://fcs.up.gov.in   में जाइये। इसके बाद अपने जिले का नाम, ब्लॉक का नाम और अपने क्षेत्र का नाम चुनें। अब राशन कार्ड लिस्ट में राशन कार्ड नंबर को सेलेक्ट करें। यहां से आप राशन कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है।

Q. E-Ration Card या Digital Ration Card किसे कहते हैं ?

Ans. राशन कार्ड की ऑनलाइन कॉपी को E-Ration Card कहा जाता है अथवा E-Ration Card वास्तविक राशन कार्ड की ही online copy होती है।

Q. उत्तर प्रदेश की खाद्य आपूर्ति एवं रसद विभाग के टोल फ्री नंबर बताए?

Ans. उत्तर प्रदेश की खाद्य आपूर्ति एवं रसद विभाग के टोल फ्री नंबर 1800 1800 150 है।

Leave a Comment