
सभी प्रदेशवासियों को राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं . 30 मार्च को राजस्थान का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन राजस्थान के लोगों की वीरता, दृढ़ इच्छाशक्ति तथा बलिदान को नमन किया जाता है . 30 मार्च को राजस्थान राज्य की स्थापना हुई थी और उसे भारत का अभिन्न अंग बनाया गया था . ऐसे में आप भी अपने दोस्तों को राजस्थान दिवस के शुभ अवसर पर Rajasthan Diwas Status, Quotes, Shayari फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर करना चाहते हैं तो हम आपके लिए इस आर्टिकल में Rajasthan Diwas Par Shayari 2023 से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे जैसे- Rajasthan Diwas Status in Hindi | राजस्थान दिवस पर शायरी, राजस्थान दिवस कोट्स हिंदी में Rajasthan Diwas wishes in Hindi आइए जानते हैं-
राजस्थान दिवस पर निबंध PDF, राजस्थान का इतिहास
Rajasthan Diwas Status 2023
आर्टिकल का प्रकार | राजस्थान दिवस स्टेटस 2023 |
आर्टिकल का नाम | राजस्थान दिवस स्टेटस 2023 |
साल | 2023 |
कब मनाया जाएगा | 30 मार्च को |
कैसे मनाया जाएगा | धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ |
कहां के लोग मनाएंगे | राजस्थान के रहने वाले निवासी |
Rajasthan Diwas Shayari
कण-कण से गूजे जय-जय राजस्थान,
बढ़ा देता है भारत का गौरव और सम्मान।
राजस्थान दिवस की बधाई
राजस्थान दिवस पर निबंध | नवरात्रि शायरी हिंदी में |
राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं |
राजस्थान स्थापना दिवस | नवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट PDF |
धौला धौला धोरिया, ऊटा लदी कतार
घूंघट वाली गोरड़ी, अर मुछिया वाला मुटियार
राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं
Rajasthan Diwas Par Shayari
जिसका हर कण-कण करता वीरा रा गुणगान,
शीश नवावा उण माटी ने जय जय राजस्थान।
धन्य हूं थारी गोदयां खेल्यो, अरविन्द गांव थारा गुणगान
है आ धरती सुरगां सुं प्यारी, म्हारो मनडो ओ राजस्थान।
राजस्थान दिवस पर शायरी
या धरती धोरा री या धरती मीठा बोरा री, या तो सुरगा ने शरमावे इ पर देव रमण न आवे, सारा नर नारी, मिल हरषाव
या धरती धोरा री,या धरती सतीया री राजस्थान दिवस री घणी-घणी शुभकामना
बाबोसा री पगड़ी रो रेहवे मान जठे
मायड़ रे ळहरिया में मिळे ळाड़ कोढ़
दादोसा री सीख अर दादी सा रा बोळ
किकर करस्यां राजस्थान री होड़
राजस्थान जेडी़ संस्कृति कठे
इंण धरती पर जन्म सूरमा, बे राख्यो हो जग को मान
इण री माटी घणी पबितर, म्हारो मनडो ओ राजस्थान
अठ साधु संत दानी घणा, बे राखी इण धरा री शान
अठ जनम्या देवी देव घणा, म्हारो दिलडो ओ राजस्थान
राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आ तो वीराँ री गाथा गावै, इं पर बलिदानियों रो खूं रमावे, इंपर विकास रो परचो लेरावे, इं पर म्हाणे हेत घणो है आवे, आ धरती धोरां री
त्याग व बलिदान के गौरवशाली इतिहास से परिपूर्ण
वीर-वीरांगनाओं की भूमि “राजस्थान” के स्थापना दिवस
के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
राजस्थान री विरता अर वीरों से कोई अनजान नहीं
जहां मेवाड़ वीरों री गाथा स्युं ओलखिजे
वठे मारवाड़ प्रेम गाथा स्युं प्रसिद्ध हैं
आज राजस्थान दिवस पर प्रेम की प्रसिद्धि झलक जो विख्यात हैं
आज राजस्थान दिवस पर आप सबनैं, मोकळी बधाई अर मंगळकामनावां
सोने री धरती अठे, चाँदी रो असमाण
रंग रंगीळो रस भर्यो म्हारो प्यारो ‘राजस्थान’
Rajasthan Quotes in Hindi
माउंट आबू की ठंड
रेगिस्तान की धूप से आया हूँ
उस रंग रंगीले जहान से आया हूँ
दिल थाम के बैठिए मेरे दोस्त,
मै वीरों की भूमि राजस्थान से आया हूँ
आ धरती म्हारें राजस्थान री,
मनें खुद पर होवे घणों अभिमान
इण धरती पर जन्म लियो हां,
म्हारो सम्मान ओ है राजस्थान
Rajasthan Diwas Status in Hindi
शौर्य, वीरता, बलिदानों की अमर गाथाएं
अपने हृदय में समेटे हुए,
वीरों की भूमि राजस्थान के स्थापना दिवस पर
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
धर्म-कर्म और राष्ट्र को समर्पित
यहाँ का हर नागरिक माँ भारती का मान
बढ़ाने वाले राजाओं के समान है.
राजस्थान स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Rajasthan Diwas Wishes in Hindi
वीरों की भूमि, बहुरंगी परिधान, जोशीले गीत, प्राचीन लोक परम्पराओ, आध्यात्मिक अनुभूति, गौरवशाली इतिहास, समृद्ध हस्तशिल्प व स्थापत्य कला तथा वीरता की धरती राजस्थान के स्थापना पर्व राजस्थान दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
शौर्य, वीरता, बलिदानों की अमर गाथाएं
अपने हृदय में समेटे हुए,
वीरों की भूमि राजस्थान के स्थापना दिवस पर
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
त्याग और बलिदान की भूमि राजस्थान,
वीरों और वीरांगनाओ की भूमि राजस्थान,
गौरवशाली इतिहसा और धरोहर जिसकी शान
सबसे निराला, सबसे प्यारा मेरा राजस्थान।
राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Rajasthan Diwas WhatsApp Status
रेतीली पथरीली म्हारी धरती राजस्थान,
इसकी रजकण पे म्हाने होवे बड़ो गुमान।
वीरता को रग-रग में भर कर लाया हूँ,
मैं राजस्थान के छोटे से गाँव से आया हूँ.
राजस्थान दिवस कोट्स हिंदी में
वीरता क्या होती है समझने आया हूँ, निराशा को उत्साह में बदलने आया हूँ, जिंदादिली से कैसे जिए यही सीखने मैं वीरों की भूमि राजस्थान आया हूँ. राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं
त्याग और वीरता से सबकी पहचान कराते है,
आओ मन की आँखों से तुम्हें राजस्थान दिखाते
शौर्य, वीरता, बलिदानों की अमर गाथाएं
अपने हृदय में समेटे हुए,
वीरों की भूमि राजस्थान के स्थापना दिवस पर
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
धर्म-कर्म और राष्ट्र को समर्पित, यहाँ का हर नागरिक माँ भारती का मान बढ़ाने वाले राजाओं के समान है.
राजस्थान स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
त्याग और बलिदान की भूमि
आज के दिन ही भारत का अटूट
हिस्सा बनी थी जो सदा के लिए
स्वतंत्र और संप्रभु हुआ.
राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं
सच में यह राजाओ का स्थान है.
यह म्हारों सबसे प्यारा राजस्थान है.
राजस्थान स्थापना दिवस की शुभकामनाएं
Rajasthan Diwas Wishes in Hindi
शूर-वीरों की इस धरती की सबसे अलग ही पहचान है! यहां संतों , सतियों , भक्तों , कवियों की जबरदस्त आन-बान है! यह मिट्टी मोतियों का सागर और हीरों की खान है! हम इस मिट्टी की संतान हैं , जिन्हें इस पर गर्व और अभिमान है!
हमें इस मिट्टी का यशोगान प्रिय है
हम इस मरुभूमि पर न्यौछावर हैं!
ओ मेरे प्यारे राजस्थान ! तुम्हारी निरंतर जयजयकार हो!
जहाँ रेगिस्तान की चादर पर,
दुश्मनों का परमाणु विस्फ़ोट हुआ,
तब-तब रावत भाटा भी ऊर्जा का स्त्रोत बना,
शीश कटते वीरों के राजस्थान भी अमर हुआ,
कल-कल बहता राजस्थान,
शहादत का ऐसा बलिदान,
प्रताप, चेतक, राणा सांगा,
कि लहू का अभिमान है