Pandokhar Sarkar Dham: पंडोखर सरकार धाम कहाँ है, जाने का रास्ता

b l kumawat

Pandokhar Sarkar Dham
Pandokhar Sarkar Dham

b l kumawat

Pandokhar Sarkar Dham: पंडोखर सरकार धाम कहाँ है, जाने का रास्ता

Dham, Pandokhar Sarkar

पंडोखर सरकार एक ऐसा दिव्य दरबार है जहां पर लोग अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं और उनकी समस्याओं के निराकरण का दावा इस दरबार में किया जाता है। इस स्थान में यदि कोई भी मरीज अपनी समस्या को लेकर आता है तो वह खाली हाथ नहीं जाता। यहां पंडोखर सरकार के आशीर्वाद से लोगों के जीवन में कई चमत्कार देखने को मिले है। पंडोखर सरकार (Pandokhar Sarkar) असल में गांव पंडोखर में हनुमान जी (Lord Hanuman) का एक मंदिर है और हर अमावस्या को यहां पर भक्तों का ताता लगा रहता है। इस दरबार में दैहिक, दैविक, भौतिक तीनों ही तरीकों की समस्याओं का समाधान होता है। स्थान भक्तों की अर्जी सुनने के लिए काफी मशहूर (Famous) है। देश के कोने-कोने से भक्त अपनी समस्या लेकर यहां आते हैं। दरबार में कई भक्त अपनी कोई भी समस्या लेकर आ सकते हैं।

भक्तों को अपनी समस्या का समाधान एक पर्ची पर लिखकर बता दिया जाता है। पंडोखर सरकार के बारे में इतना सब जानने के बाद लोग वहां जाने के बारे में सोचने लगते है। लेकिन पंडोखर सरकार कहां है,Pandokhar Sarkar Address, पंडोखर सरकार कहाँ है, पंडोखर सरकार किस जिले में है, पंडोखर सरकार धाम | Pandokhar Sarkar Dham, पंडोखर सरकार का पता, पंडोखर सरकार कैसे जाएं, पंडोखर धाम जाने का रास्ता, झांसी से पंडोखर धाम की दूरी कितनी है ऐसे कई सवाल आपके मन में आए होंगे, तो आज हम आपको अपने आर्टिकल में इन्ही सारे सवालों के जवाब देने वाले है। तो हमारा आर्टिकल आखिर तक जरूर पढ़ें।

पंडोखर सरकार अन्य लेख

पंडोखर सरकार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनबागेश्वर धाम का रहस्य 
 पंडोखर सरकार धाम जाने का रास्ताबागेश्वर धाम का व्हाट्सएप नंबर
पंडोखर सरकार का मोबाइल नंबरधीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जीवन परिचय 

Pandokhar Sarkar Dham | पंडोखर सरकार धाम

पंडोखर सरकार में लोगों की समस्याओं का समाधान होता है, चाहे वह समस्या कैसी भी हो। श्री गुरु शरण शर्मा जी को श्री पंडोखर सरकार के रूप में जाना जाता है। बिना किसी दवा के उनकी स्पीच हीलिंग व आशीर्वाद का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कोई भी समस्या हो उसका समाधान महाराज उनके पास रखी स्लीप पर पहले ही लिख देते हैं। कोई भी शारीरिक मानसिक परेशानी हो प्रेत बाधा या कोई भी परेशानी हो उसका निदान वह पीड़ित के द्वारा बताएं बिना ही स्लीपर लिख देते हैं। ऐसे अंतर्यामी के चमत्कार की कहानी कई बार मीडिया में प्रकाशित हो चुकी हैं।

पंडोखर धाम का पता | Pandokhar Sarkar Dham

विषय पंडोकर सरकार धाम
रेलवे स्टेशन करीबीझांसी, दतिया
पतापंडोकार गांव, भांडेर
साधनबस, टैक्सी
दतिया से दूरी53  किलोमीटर

Pandokhar Sarkar Address पंडोखर सरकार का पता

स्थान भक्तों की अर्जी सुनने के लिए काफी मशहूर है देश के कोने-कोने से दरबार में कई भक्तों अपनी समस्या कोई भी समस्या लेकर आ सकते हैं भक्तों को अपनी समस्या का समाधान एक पर्ची पर लिखकर बता दिया जाता है।

पंडोखर सरकार धाम जाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पण्डोखर सरकार धाम भांडेर के पण्डोखर गांव में स्थित है। या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं यह किसी भी तरीके की समस्या का हल पाना चाहते हैं तो आप पंडोखर सरकार के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं इसके टोल फ्री नंबर इस प्रकार है।

श्री गुरुशरण महाराज जी का नम्बर है 7610100002
राजू खरे जी का मोबाईल नम्बर 9630118128
पंकज त्रिपाठी नम्बर 9453369546
कार्यालय प्रभारी 7354142551
सुभांश भानशाली 7983710030

पंडोखर सरकार कहाँ है। Pandhokar Sarkar Ka Pata

Pondokhar का धाम दतिया जिले के भांडेर तहसील के पंडोखर गांव में है इसकी दूरी दतिया जिला मुख्यालय से 1 किलोमीटर दूर है धाम में हनुमान जी का मंदिर है पंडोखर सरकार का कहना है कि उनके ऊपर हनुमान जी की ही कृपा है। पंडोखर धाम जाने के लिए आपको सबसे पहले झांसी आना होगा वहां से पंडोखर के लिए टैक्सी मिल जाएगी झांसी रेलवे स्टेशन से पंडोखर की दूरी सिर्फ 7 किलोमीटर है। पंडोखर सरकार धाम जब भी आए तो कम से कम तीन-चार दिन की छुट्टी लेकर आए क्योंकि यहां ज्यादा भीड़ होने के कारण आपका नंबर जल्दी ना आए तो आप इंतजार कर सके।

पंडोखर सरकार कैसे जाएं | Pandhokar Sarkar Kaise Jaye

अगर आप भी पंडोखर सरकार धाम जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यहां पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा यदि आप अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो इसके लिए पंडोखर धाम जाना होगा। आपको बता दें कि यहां पर रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी ऑनलाइन सुविधा नहीं है पंडोखर सरकार धाम जाकर ही यहां पर रजिस्ट्रेशन करवाया जाता है इसके लिए आपको पंडोखर धाम जाना होगा इसके बाद काउंटर पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

पंडोखर धाम जाने का रास्ता | Pandhokar Dham Jaane Ka Rasta 

Pandokhar Sarkar बस से जाना चाहते हैं तो दतिया या फिर झांसी (Jhansi) जैसी जगहों से पंडोखर सरकार जाया जा सकता है। कई सारी बसें यहां से पंडोखर सरकार जाने के लिए मिल जाएगी। अगर आप दतिया (Datia) से पंडोखर सरकार जाना चाहते हैं तो आपको लगभग 50 से 53 किलोमीटर का सफर तय करना होगा, जिसमें आपको लगभग 1 घंटे का समय लगेगा आपके स्टॉप पर निर्भर करता है कि आप किस जगह से बस लेकर पंडोखर सरकार जाना चाहते हैं।

ये भी देखें

बागेश्वर धाम का रहस्य बागेश्वर धाम अर्जी कैसे लगाएं
कुबेरेश्वर धाम कहाँ हैंबागेश्वर धाम का व्हाट्सएप नंबर
नीम करोली बाबा मंत्रनीम करोली बाबा के शिष्य
नीम करोली बाबा की कहानीहिन्दुओ के कितने देश है

Pandhokar Dham Doori | पंडोखर धाम की दूरी

दतिया से पंडोखर धाम की दूरी लगभग 53 किलोमीटर है। झांसी की बात करें तो यहां से पंडोखर धाम की दूरी लगभग 75 किलोमीटर है। पंडोखर सरकार का निकटतम रेलवे स्टेशन ग्वालियर या झांसी रेलवे स्टेशन है।

झांसी से पंडोखर सरकार धाम की दूरी लगभग 75 किलोमीटर के आसपास है जो कि आप बस या ऑटो रिक्शा से तय कर सकते हैं। ग्वालियर (Gwalior) से पंडोखर सरकार की दूरी लगभग 95 किलोमीटर के आसपास है।

 FAQ’s Pandokhar Sarkar Dham | पंडोखर सरकार धाम

Q. पंडोखर सरकार किस जिले में है?

Ans. मध्यप्रदेश के दतिया जिले के भांडेर तहसील में स्थित पंडोखर सरकार धाम नामक स्थान पर है। के पुरोहित गुरु शरण शर्मा को पंडोखर सरकार के रूप में जाना जाता है।

Q. पण्डोखर सरकार धाम जाने के लिए किस रेलवे स्टेशन पर उतरे?

Ans. पण्डोखर सरकार धाम जाने के लिए झांसी (उत्तर प्रदेश) या दतिया (मध्य प्रदेश) दोनो में से किसी भी स्टेशन पर उतरा जा सकता है। यहां से टैक्सी या बस आसानी से मिल जाती है। 

Q. क्या पण्डोखर सरकार जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है? 

Ans. हां, पण्डोखर सरकार जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है, क्योंकि रजिस्ट्रेशन नं. के अनुसार ही गुरुजी से मीटिंग के लिए नं. Lagta है।

Leave a Comment