मोहित चौधरी का जीवन परिचय | SSC CGL Topper Mohit Choudhary Biography, Family

b l kumawat

Mohit Choudhary Biography
Mohit Choudhary Biography

b l kumawat

मोहित चौधरी का जीवन परिचय | SSC CGL Topper Mohit Choudhary Biography, Family

मोहित चौधरी ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से न सिर्फ अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया बल्कि पूरे देश को भी गौरांवित किया है । दरअसल Mohit Chaudhary ने स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन यानी SSC की संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा CGL 2022 में देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। आप में से अधिकांश लोग मोहित चौधरी का जीवन परिचय (Mohit Choudhary Biography in Hindi) जानना चाहते होंगे और साथ ही यह भी जानना चाहते होंगे कि Mohit Chaudhary कौन है?  कैसा परिवार है इनका? और कैसे करते थे पढ़ाई ये । SSC CGL Topper 2022 कौन है? ऐसी ही सभी तरह की जानकारियों के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े

“कोई भी लक्ष्य खुद हमारे पास चलकर नहीं आता।
हमें खुद चलकर लक्ष्य तक पहुंचना होता है ।
रास्ते में कहीं बाधाएं भी आती है 
लेकिन हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए 
तभी सफलता मिलती है।”

Mohit Choudhary Biography in Hindi 

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको SSC ,CGL Topper 2022 Mohit Choudhary Biography in Hindi लिख रहे है। इनके बारे में जानकर आपको भी मोहित चौधरी पर बहुत गर्व होगा। CGL Topper Mohit Chaudhary बचपन से ही पढ़ने में बहुत होशियार थे। हर चीज को जानने की Excitement उनमें अपने पिता से विरासत में आई है । मोहित ने 10th और 12th की पढ़ाई नसीराबाद आर्मी स्कूल से की है। वही इससे पहले मोहित ने डिफेंस में प्रयास करते हुए खुद को साक्षात्कार के लिए योग्य साबित किया था, लेकिन इसमें सफल ना होने के बाद उन्होंने हार नहीं मानी। जिसके चलते मैकेनिकल से B.tech करने के बाद ही मोहित ने SSC, CGL के दूसरे प्रयास में ही सफलता हासिल कर ली। 

आपको बता दे कि मोहित के पिता प्रभुलाल जाट (Prabhu Lal Jat) सेना में सूबेदार पद पर हैं। मोहित की पढ़ाई उनके पिता की पोस्टिंग वाले स्थानों पर ही हुई है। अपने पुत्र की इस सफलता पर गर्व करते हुए वे बताते है कि मोहित ने परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्राइवेट कंपनी से मिले रूपये 3.50 लाख के पैकेज को छोड़ दिया था। इस बात से लगता है कि मोहित की नजर सिर्फ अपने लक्ष्य पर ही थी। तो दोस्तो मोहित चौधरी से जुड़ी और भी कई जानकारियां हम आपको इस आर्टिकल के जरिए उपलब्ध करवा रहे है । तो चलिए शुरू करते है….

IPS अभिषेक भारती का जीवन परिचय

मोहित चौधरी कौन है? | Who is Mohit Choudhary

 हाल ही में मोहित चौधरी का नाम काफी सुर्खियां बटोरता नजर आ रहा  है । सुर्खियों का हिस्सा बने Mohit Chaudhary के बारे में आप भी जरूर जानना चाहते होंगे,  कि आखिर मोहित चौधरी कौन है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मोहित चौधरी अजमेर के किशनगढ़ तहसील के मंगरा गांव के निवासी है । जो वर्तमान में जोधपुर निवास कर रहे है । मोहित चौधरी के पिता प्रभुलाल जाट सेना में सूबेदार पद पर हैं। मोहित ने  SSC CGL 2022 में देश में पहला स्थान (First Rank) प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया है। उनके पिता हमेशा यही चाहते थे कि एक दिन मोहित उन्हें गर्व महसूस करवाए। जाहिर है मोहित ने यह प्रमाणित करके भी दिखाया । जिसके चलते उन्होंने न केवल अपने पिता का नाम रोशन किया बल्कि पूरे देश को भी गौरांवित महसूस करवाया  है।

SSC CGL Topper 2022 

SSC CGL Topper 2022 की लिस्ट में सबसे पहला नाम मोहित चौधरी का आता है । जिन्होंने अपनी होशियारी और मेहनत से इस सफलता को हासिल किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस परीक्षा में 36 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लेकिन इन सभी को पछाड़ते हुए जोधपुर के मोहित चौधरी ने इसमें ऑल इंडिया टॉप किया है। बता दें कि एसएससी (SSC) की ओर से 30,000 रिक्त पदों के लिए पिछले साल SSC CGL की परीक्षा आयोजित की गई थी।

मोहित चौधरी का परिवार

Mohit Chaudhary के बारे में जानने के बाद अब बात आती है मोहित चौधरी के परिवार की । दोस्तो आप भी ये जरूर जानना चाहते होंगे कि मोहित चौधरी का परिवार कैसा है । कौन कौन है इनके घर में । जैसे सवालों का जवाब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे। सबसे पहले बात करे मोहित चौधरी के पिता के बारे में ,तो आपको बता दे कि मोहित के पिता प्रभुलाल भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर जोधपुर में कार्यरत हैं। वही उनकी मां ललिता एक housewife हैं। माता पिता के अलावा मोहित की एक बहन भी है जिनका नाम कल्पना (Kalpana) है जो की B.Ed. की तैयारी कर रही है ।

 मोहित ने पूना से मैकेनिकल में इंजीनियरिंग करने के बाद SSC CGL की तैयारी शुरू कर दी थी। वर्तमान में मोहित अपने पिता के साथ जोधपुर में रहते हुए IAS की तैयारी कर रहे हैं। और इसका कारण है कि वह अपने परिवार को छोड़कर नौकरी नहीं करना चाहते थे। 

Mohit Choudhary SSC CGL Rank

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Mohit Choudhary SSC CGL Rank के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे । आपको जानकर बेहद खुशी होगी कि जोधपुर के मोहित चौधरी ने SSC की संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा CGL 2022 में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 30,000 रिक्‍त पदों की भर्ती के लिए SSC ,CGL परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें  मोहित चौधरी ने पहला स्‍थान हासिल किया है। यही वजह है कि मोहित का चयन आयकर अधिकारी के रूप में हुआ है। 

मोहित चौधरी पढाई कैसे करते थे?

अब मोहित चौधरी की सबसे खास बात यह आती है कि आखिर मोहित चौधरी पढाई कैसे करते थे? यह बात तो अधिकांश लोग जानने के लिए बहुत उत्साही होंगे । 23 वर्षीय मोहित को इतनी बड़ी सफलता आसानी से नहीं मिली है । जी हां दोस्तो इस सफलता को प्राप्त करने के लिए मोहित ने मन लगाकर मेहनत की है। यही कारण है की मोहित चौधरी अपनी इस कामयाबी का क्रेडिट प्रतिदिन 12 घंटे की Self Study को बताते है। इसके साथ ही वह यह भी बताते है कि आनलाइन कोचिंग (Online Coaching) ने उनकी बहुत सहायता की है। मोहित का कहना है कि इस तैयारी के दौरान उन्होंने मैथमेटिक्स के टीचर गगन प्रताप से कोचिंग ली थी। 

वही मोहित चौधरी ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता, टीचर्स और उत्कर्ष क्लासेस को भी दिया। मोहित कहते है कि उत्कर्ष क्लासेज के कुमार गौरव सर की ओर से करंट अफेयर्स पर आधारित फूल पत्ती वाली क्लास से उसे काफी हद तक सहायता मिली है । 

वही उन्होंने गगन प्रताप के मार्गदर्शन में SSC CG -2022 में पढ़ाई की है। मोहित का कहना है कि गगन प्रताप के मैथ के सवालों को समझाने का तरीका बहुत सरल होता था । इससे उन्हें जल्दी सवालों को हल करने में काफी मदद मिली थी।  इस सफलता को अपना लक्ष्य बनाने के लिए मोहित ने तीन साल पहले ही मल्टीमीडिया मोबाइल छोड़ दिया था  । वह केवल की-पैड वाले मोबाइल फोन का उपयोग करते थे । जिससे वो अपना पूरा फोकस सिर्फ पढ़ाई पर रख सके। यही सारी वजह है जिसके कारण आज मोहित चौधरी चर्चा का विषय बन गए है।

ये भी पढ़ें

सद्गुरु जग्गी वासुदेवबागेश्वर धाम अर्जी कैसे लगाएं
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीनीम करोली बाबा 
प्रदीप मिश्रा कुबेरेश्वर धामनीम करोली बाबा के चमत्कार
पंडोखर सरकार धामआसमान के ऊपर कौन रहता है
बागेश्वर धाम का रहस्य समुद्र के नीचे क्या है

Mohit Choudhary Social Media Links

अगर आप चाहे तो नीचे दिए गए Social Media Links के माध्यम से आप Mohit Choudhary से जुड़ी और भी कई जानकारियां प्राप्त कर सकते है ।

Instagram 
Facebook 
Twitter 
YouTube 

FAQ’s Mohit Choudhary Biography in Hindi

Q. मोहित चौधरी कौन है?

Ans. अजमेर के किशनगढ़ तहसील के मंगरा गांव के निवासी है । जिन्होंने  SSC CGL 2022 में देश में पहला स्थान प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया है। 

Q. मोहित चौधरी कैसे करते थे पढाई?

Ans. Mohit Chaudhary ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय प्रतिदिन 12 घंटे की self study को बताया है।  इसके साथ ही वह यह भी बताते है कि आनलाइन कोचिंग ने उनकी बहुत सहायता की है।

Q. Mohit Chaudhary के पिता कौन है?

Ans.मोहित चौधरी के पिता प्रभुलाल जी है। जो कि भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर जोधपुर में कार्यरत हैं।

Leave a Comment